सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Christmas 2025 Gift Ideas For Girlfriend Ke liye Best Gift in Budget in hindi

Christmas 2025 Gift Ideas For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बनें सीक्रेट सांता, तोहफे में दें ये चीजें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Mon, 22 Dec 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Christmas 2025 Gift Ideas For Women: क्रिसमस पर प्रेमिका या पत्नी को तोहफा देना चाहते हैं तो यहां कुछ विकल्प बताए जा रहे हैं जो बजट में मिल जाते हैं और लड़कियों को बहुत पसंद भी आते हैं।

Christmas 2025 Gift Ideas For Girlfriend Ke liye Best Gift in Budget in hindi
गर्लफ्रेंड के लिए क्रिसमस गिफ्ट आइडियाज - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Christmas 2025 Gift Ideas For Women: क्रिसमस सर्दी के मौसम में रिश्तों की गर्माहट बढ़ाने का दिन है। 25 दिसंबर को लोग अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ क्रिसमस डे मनाते हैं। इस दिन गिफ्ट देने की भी परंपरा होती है। मान्यता है कि सांता क्लाॅस छोला भर के गिफ्ट लेकर आते हैं और सबमें बांटते हैं। हालांकि अब सांता तो गिफ्ट देने नहीं आते, लेकिन आपके करीबी ही सीक्रेट सांता बनकर तोहफे देते हैं। 

Trending Videos


आप रिश्ते में हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं। हालांकि एक सवाल अधिकतर लड़कों को परेशान करता है कि गर्लफ्रेंड को ऐसा क्या गिफ्ट दें जो महंगा भी न हो और यादगार बन जाए? ऐसा गिफ्ट जिसे पाकर आपकी प्रेमिका या पत्नी इम्प्रेस हो जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकतर लड़कियों को गिफ्ट की कीमत नहीं, उसके पीछे की सोच याद रहती है। अगर आप दिखावे से हटकर दिल से गिफ्ट चुनेंगे, तो क्रिसमस 2025 आपके रिश्ते के लिए मील का पत्थर बन सकता है। ये रहे गर्लफ्रेंड के लिए क्रिसमस गिफ्ट के विकल्प।

Christmas 2025 के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज


पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी

नाम या इनीशियल वाली ज्वेलरी लड़कियों को हमेशा खास लगती है। उनके लिए रोज़ पहनने लायक ज्वेलरी ले सकते हैं। ये सिंपल लेकिन इमोशनल टच देता है। साथ ही रिलेशनशिप में खास महसूस कराता है। 

परफ्यूम 

परफ्यूम की खुशबू यादों से जुड़ जाती है। अधिकतक लड़कियों को परफ्यूम पसंद आता है। सुगंध में फ्लोरल या वैनिला नोट्स ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस तरह के गिफ्ट में बहुत स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस से बचें।

हाथ से लिखा खत और फोटो 

डिजिटल दौर में हाथ से लिखा खत सबसे बड़ा सरप्राइज होता है। खासकर वो लड़के जो अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं करते है, जब पार्टनर को कुछ लिखकर देंगे तो ये गर्लफ्रेंड को बहुत पसंद आएगा। इसके साथ कोई खास फोटो दें। इस नोट में भले ही दो लाइन लिखी हों लेकिन दिल से लिखी हुई हों। ये गिफ्ट कभी आउटडेटेड नहीं होता है। 

स्किनकेयर या ब्यूटी किट

अगर आप उसकी पसंद जानते हैं, तो यह परफेक्ट गिफ्ट है। लड़कियों को तोहफे में विंटर स्किनकेयर किट, लिप बाम, हैंड क्रीम, फेस मास्क आदि दे सकते हैं।

फैशन एक्सेसरीज

सर्दियों में स्टाइलिश स्कार्फ, मिनिमल वॉच या स्लिंग बैग हर लड़की के लिए काम की चीज है। अधिकतर लड़कियों को ये फैशन एक्सेसरीज पसंद भी होती हैं। ध्यान रखें कि बहुत एक्सपेरिमेंट न करें, क्लासिक चुनें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed