{"_id":"68f891b2c1788dc0520f7152","slug":"october-travel-guide-2025-hemkund-to-badrinath-travel-tour-tips-in-hindi-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hemkund To Badrinath: तीर्थ और एडवेंचर, बद्रीनाथ से हेमकुंड साहिब तक का करें रोमांच","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Hemkund To Badrinath: तीर्थ और एडवेंचर, बद्रीनाथ से हेमकुंड साहिब तक का करें रोमांच
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Hemkund To Badrinath Travel: बद्रीनाथ धाम से लेकर हेमकुंड साहिब तक की यात्रा सिर्फ एक धार्मिक तीर्थ नहीं, बल्कि आत्मा को प्रसन्न करने वाला रोमांचक सफर भी है। यह यात्रा श्रद्धा, साहस और प्रकृति के अद्भुत संगम का अनुभव कराती है।

बदरीनाथ
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Hemkund To Badrinath: उत्तराखंड की गोद में बसे पर्वत मानो स्वयं भगवान के आंगन हों। बद्रीनाथ धाम से लेकर हेमकुंड साहिब तक की यात्रा सिर्फ एक धार्मिक तीर्थ नहीं, बल्कि आत्मा को प्रसन्न करने वाला रोमांचक सफर भी है। यह यात्रा श्रद्धा, साहस और प्रकृति के अद्भुत संगम का अनुभव कराती है।

Trending Videos
बद्रीनाथ धाम
अलकनंदा नदी के किनारे बसा यह पवित्र धाम भगवान विष्णु को समर्पित है। समुद्र तल से लगभग 10,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान चार धामों में से एक है। यहां की ठंडी हवाएं और हिमालय की गोद में बसे मंदिर का दर्शन मन को अद्भुत शांति देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेमकुंड साहिब
यहीं से शुरू होती है एक अनोखी यात्रा हेमकुंड साहिब की ओर, जो लगभग 19 किलोमीटर लंबा रोमांचक ट्रेक है। रास्ता घांघरिया गांव से होकर गुजरता है, जहाँ फूलों की घाटी अपनी रंगीन सुंदरता से हर यात्री का मन मोह लेती है। रास्ते में हिमालय की ऊंचाइयों पर बहते झरने, बर्फ से ढकी चोटियाँ और पक्षियों की चहचहाहट यात्रियों को किसी और ही दुनिया में ले जाती हैं।
उत्तराखंड की रोमांचक यात्रा
हेमकुंड साहिब, समुद्र तल से लगभग 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल है। यह झील सात पर्वतों से घिरी हुई है और इसकी स्वच्छ जलधारा में स्नान आत्मा को निर्मल बना देती है। यहां की ठंडी हवाएं और बर्फीले दृश्य मन में गहरी भक्ति और विनम्रता जगाते हैं।
यह यात्रा केवल तीर्थ नहीं, बल्कि एक अभियान है जो प्रकृति, श्रद्धा और आत्मबल का मेल कराती है। बद्रीनाथ से हेमकुंड तक का सफर आपको सिखाता है कि आस्था का रास्ता कठिन हो सकता है, परंतु हर कठिनाई के पार दर्शन, आत्मशांति और आनंद ही मिलता है। अगर आप रोमांच प्रेमी हैं और साथ ही अध्यात्म से जुड़ना चाहते हैं, तो यह ट्रेल आपके लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव साबित होगी। एक ऐसी यात्रा जो थकाती नहीं, बल्कि आत्मा को ऊर्जा देती है।