सब्सक्राइब करें

Bihar Budget Session Live: विपक्ष के हंगामे पर भड़के CM नीतीश, शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल पर राजद पर जमकर बरसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 07 Mar 2025 04:56 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

आज एनडीए सरकार की ओर से विधानसभा में पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति विभाग, कल्याण विभाग और खेल विभाग का बजट पेश हुआ। 

Bihar Assembly Budget Session Today Seven Departments Budget to be Presented News in Hindi
सदन में विपक्ष के विधायकों पर भड़के सीएम नीतीश। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:50 PM, 07-Mar-2025
पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए मंत्री नितिन नवीन। - फोटो : सोशल मीडिया
मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आज पूरे दिन सदन में नहीं दिखे। सीएम नीतीश के नेतृत्व में जो विकास हुआ है उसकी तारीफ सबको करनी चाहिए। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर हमलोग काम कर रहे हैं। कहीं कोई गड़बड़ी होगी तो उसपर कार्रवाई होगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग चंद वोटबैंक के लिए काम पर चर्चा नहीं करते है। इसके बाद मंत्री ने कटौती प्रस्ताव वापस लेने की मांग की। इसके बाद आज की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। 
04:30 PM, 07-Mar-2025
जानिए पथ निर्माण विभाग के मंत्री के क्या क्या बातें कही 
पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन के कहा कि इस विभाग के बजट के चर्चा में 15 विधायकों ने भाग लिया। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में "विकसित भारत - विकसित बिहार 2047" के लक्ष्यों के तहत राज्य की सड़क आधारित संरचनाओं के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में हर क्षेत्र से पटना पहुंचने का समय पहले ही घटाकर पांच घंटे किया गया है, और 2027 तक इस समय को चार घंटे करने की योजना बनाई जा रही है।
04:12 PM, 07-Mar-2025
विधायक बोले- पीएम मोदी दलितों के सबसे बड़े शुभचिंतक
विधायक लखेंद्र कुमार रौशन के कहा कि आज सदन के माध्यम से दलितों का अपमान हो था है। इसपर स्पीकर ने कहा कि सदन अपमान नहीं कर रहा। उन्होंने कहा केके मै पथ निर्माण विभाग के बजट का सम्मान करता हूं। बिहार सुशासन है। लेकिन विपक्ष को दिखाई नहीं है। बाबा साहेब के बाद देश में दलितों का सबसे बड़ा शुभचिंतक पीएम नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी अगर दलितों के शुभचिंतक खुद को कहते हैं तो वह पहले किसी दलित को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित करें।
03:30 PM, 07-Mar-2025
भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह। - फोटो : अमर उजाला
विधायक श्रेयसी सिंह बोलीं- इस बात से मन दुखी हो जाता है
विधायक श्रेयसी सिंह ने कब मेरा मन दुखी हो जाता है जब विपक्ष के साथी ब्रिटिश राज की तारीफ करते हैं। पथ विपक्ष की तारीफ में हम यह नहीं भूलना चाहिए कि हम लोग सभी एक ही राज्य के निवासी हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि सड़क संपर्क राज्य के विकास के काफी महत्वपूर्ण है। पटना से पूर्णिया और भागलपुर से बक्सर एक्सप्रेसवे निर्माण पर 26 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर एक पुल का भी निर्माण किया जा रहा है। 12 रेल ब्रिज और 50 सड़क परियोजना पर भी काम चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार की सोच न्याय के सात विकास करना है। मंत्री नितिन नवीन से उन्होंने जमुई और लखीसराय इलाके में कुछ मुख्य सड़क के निर्माण की मांग की।
03:10 PM, 07-Mar-2025
बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा
विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि NDA की सरकार जबसे बनी है तबसे यह लक्ष्य तय किया गया था बिहार के किसी भी कोने से पटना तक पहुंचने में पांच घंटे लगेंगे। यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया। इसके लिए मैं NDA सरकार का धन्यवाद देता हूं। 
02:53 PM, 07-Mar-2025
विपक्ष के विधायक ने जाम और इन सड़कों की समस्या को उठाया
सदन में पथ निर्माण विभाग के बजट में चर्चा करते हुए विपक्ष के विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि नौबतपुर में जाम लगता है। इस पर काम करने की जरूरत है। जब भी कोई नई सड़क बनती है तो जमीन अधिग्रहण होती है। इस अधिग्रहण में किसानों को काफी कम पैसा मिलता है। इतना ही नहीं उन्हें सालों साल मुआवजे का इंतजार करना पड़ता है। दानपुर से कोईलवर तक जाने वाली सड़क में लगने वाले जाम को लेकर विधायक ने सवाल उठाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
02:24 PM, 07-Mar-2025
भाजपा विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धि 
भाजपा विधायक ने पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए NDA सरकार की उपलब्धि गिनाई। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस सरकार ने अलकतरा घोटाला किया, उनके लोग सवाल उठाते हैं। इनलोगों ने माताओं बहनों का अपमान किया। फिर, बिहार महिलाओं अत्याचार करने का हक महागठबंधन के लोगों को नहीं देगी। हमलोग दलित और गरीबों के विकास की बात करते हैं। NDA सरकार संपूर्ण बिहार के विकास की बात करती है। विपक्ष के लोगों से अपील है कि आप लोग विकास के लिए NDA सरकार को धन्यवाद दीजिए।
02:03 PM, 07-Mar-2025
लंच ब्रेक के बाद शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही
बिहार विधानसभा सभा की कार्यवाही शुरू हो गई। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों को बताया कि उन्हें बजट सत्र पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा। इसके बाद बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को विधानसभा में विभाग का ₹68,06,53,49,000 (अड़सठ अरब छः करोड़ तिरपन लाख उनचास हजार रुपये) का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में सड़क और पुल निर्माण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की और बताया कि किस प्रकार राज्य को बेहतर सड़क आधारभूत संरचनाओं से जोड़ा जाएगा।
01:28 PM, 07-Mar-2025
विधान परिषद् में भी भड़क गए सीएम नीतीश कुमार
आज बिहार विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद की पार्टी की महिला एमएलसी पर भड़क गए। उन्होंने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा, "जब इनके पति डूब गए, तो इन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया।" दरअसल, एमएलसी शशि यादव स्कूलों से जुड़े सवाल उठा रही थीं, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में आ गए। राजद की महिला एमएलसी महिला हिंसा (नालंदा में महिला के तलवों में कील ठोकने) और शिक्षा मामले पर प्रदर्शन कर रही थीं। इसी पर सीएम नीतीश कुमार खड़े हो गए और लालू राज पर हमला बोला।


 
12:40 PM, 07-Mar-2025
लंच ब्रेक ने बाद पेश होगा सात विभागों का बजट
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सदन में छह विभागों के बजट पेश किए जाएंगे। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed