सब्सक्राइब करें

Bihar Budget 2023 Live: वित्त मंत्री विजय चौधरी बोले- 10 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 28 Feb 2023 03:50 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bihar Budget 2023-24 Live News in Hindi: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 261885 करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट में युवाओं और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि बजट में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है। अलग-अलग विभागों में बहाली प्रक्रिया पूरी कर नौकरी दी जाएगी। साथ ही रोजगार के कई अन्य योजनाओं को पूरा किया जाएगा।

Bihar Budget 2023-24 Finance Minister Vijay Choudhary Bihar Vidhan Sabha Nitish Kumar Govt News in Hindi
बिहार विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:50 PM, 28-Feb-2023
बिहार बजट की बड़ी बातें...
  • अध्यक्ष ने कहा, हमने इनसे कहा है कि रास्ते पर ही रहें। विपक्ष ने फिर मजाक उड़ाया तो बोले, राज्यपाल के अभिभाषण पर परिचर्चा कर रहे हैं तो कुछ होगा, सुनिए
  • भूदेव ने नीतीश-तेजस्वी के जयकारे लगाए
  • अब राज्यपाल के अभिभाषण पर परिचर्चा चल रही है
  • दूसरी तरफ वित्त मंत्री पीसी के लिए निकले हैं
03:20 PM, 28-Feb-2023
वित्त मंत्री का बयान...
  • हरित विकास के लिए जल-जीवन-हरियाली की बुनियाद इसी परिसर से पड़ी थी, इसी के अंश का अनुसरण केंद्र सरकार कर रही है
  • 11 अवयवों के साथ 2019 से यह योजना शुरू हुई थी, वर्षा जल संचयन की व्यवस्था करने वालों को होल्डिंग टैक्स में 5 फीसदी की छूट
  • ताप विद्युत घर की जगह कजरा और पीरपैंती में सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगी सरकार
  • सुपौल के वीरपुर में 108 करोड़ की लागत से भौतिकीय प्रतिमान केंद्र का कार्य प्रगति में है
  • पुणे की संस्था की मदद से यह काम हो रहा है, इससे बाढ़ में भी राहत मिलेगी
  • गांगेय डाल्फिन, यानी सोंस नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करती है, बिहार में 1464 सोंस है, यह पूरे देश की आधी संख्या है
  • मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में खादी मॉली की स्थापना की जा रही है
  • बिहार में 6 रोप-वे परियोजना लागू की जा रही है। गया, जहानाबाद और कैमूर में इनपर काम चल रहा है
  • सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन निर्माण कराए जाने की व्यवस्था है
  • इस बजट का 2.61 लाख करोड़ का इस बार का बजट
  • 2.61 लाख करोड़ का इस बार का बजट
02:48 PM, 28-Feb-2023
वित्त मंत्री का बयान...
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इंडस्ट्री पार्टनर भी दिए जा रहे हैं
  • मुख्यमंत्री का जीविका अभियान नजीर
  • इनके आका प्रधानमंत्री आकर यहां तारीफ कर जाते हैं, यह उन्हें भी फॉलो नहीं करते हैं...भाजपा के हो-हंगामे में चुटकी
  • जीविका 10.45 लाख स्वयं सहायता समूह बने हैं
  • 62 अस्पतालों में दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदी कर रही हैं
  • कैबिनेट की पिछली दो-तीन बैठकों में लिए फैसलों के बारे में ही बता रहे
  • सभी योजनाओं के बारे में जाती है, जाता है बोल रहे हैं और राशि का प्रावधान की बात ही बोल रहे हैं
  • बालिका साइकिल के लिए 50 करोड़, पोशाक के लिए 100 करोड़, कन्या उत्थान के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है
  • तलाकशुदा मुस्लिम योजना के लिए 10 हजार की जगह अब 25 हजार मिलेंगे
  • मदरसों पर फोकस
  • 21 सदर अस्पतालों को मॉडल बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है, निर्माण कार्य जारी
  • आईजीआईएमएस 1200 बेड का निर्माण किया जा रहा है
  • PMCH को विश्वस्तरीय बनाना का काम हो रहा है, 5540 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई है
  • राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 स्वास्थ्य उप केंद्र बनाएंगे
  • तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को अब गुजारे के लिए 10 की बजाए 25 हजार देगी बिहार सरकार
  • 315 करोड़ रुपये पुलिस भवनों के लिए
  • बजट पेश करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि, बिहार के 10 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना है, इसके लिए अलग-अलग विभागों में वेकेंसी निकाली जाएगी
  • साल 2023-24 में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस
  • भारत सरकार की ओर से कृषि उत्पादन के लिए पांच पुरस्कारों की जानकारी दी
  • मखाना एवं मधु के लिए एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि उत्पादकता बढ़े और बाजार मिले
  • चतुर्थ कृषि रोड मैप में दलहन, तिलहन को प्राथमिकता, इनके विकास के लिए संस्थान बनाएंगे
  • नदी जोड़ योजना से बाढ़ में राहत मिलेगी, कोसी-मेची नदी जोड़ योजना पर काम हो रहा है। इससे फसलों की सिंचाई व्यवस्था भी सुधरेगी
02:26 PM, 28-Feb-2023
वित्त मंत्री का बयान...
  • कोविड में सारी गतिविधियां बंद थीं
  • हम राजकोषीय घाटे को तीन प्रतिशत की सीमा में रखने या खत्म करने का प्रयास करेंगे
  • साल 2023-24 में विकास की उच्चतर रफ्तार चाहते हैं
  • मुख्यमंत्री के मंत्र- न्याय के साथ विकास की यात्रा का संकल्प ही इस बजट के केंद्र में है
  • राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, जाति आधारित जनगणना
  • इससे जातिगत आंकड़ों के साथ आर्थिक हालत का भी आंकड़ा पहली बार सामने आएगा
  • इससे समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा में लाया जाएगा
  • अनुपातिक भागीदारी दिलाने के लिए जातिगत जनगणना को मई तक पूरा करने का लक्ष्य है
  • 500 करोड़ का प्रावधान कर दिया गया है
  • राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम का प्रथम चरण मकान-गणना 21 जनवरी 2023 को पूरा कर लिया गया है
  • दूसरा चरण भी नियत समय पर पूरा करने का लक्ष्य है
  • युवा शक्ति भविष्य का आधार, 10 लाख रोजगार की घोषणा है
  • इसके लिए सरकारी नौकरी के लिए स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है
  • कौशल विकास के साथ पूंजी की समुचित व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है बजट में
  • बिहार लोक सेवा आयोग को 49 हजार, कर्मचारी चयन आयोग को 2900 पदों की अधियाचना भेजी जा चुकी है
  • बिहार पुलिस में 75,543 और 90 हजार शिक्षकों में से 42 हजार की नियुक्ति हुई है
  • 7360 कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत
  • 522 शिक्षकों की नियुक्ति अभियंत्रण महाविद्यालयों में नियुक्ति की जा चुकी है
  • प्रधान शिक्षकों के 40,506 की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है
  • स्वरोजगार के लिए अनुदान और ऋण उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी
  • नवाचार के साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई स्टार्टअप नीति को मंजूरी दी गई है
02:19 PM, 28-Feb-2023
वित्त मंत्री का बयान...
  • समेकित विकास के लिए राज्य सरकार दृढ संकल्पित है
  • बिहार की कई महात्वाकांक्षी योजनाओं का अनुकरण देश में हो रहा है
  • अब जैसे, साल वर्ष के साथ बताते हैं
  • हर घर नल जल योजना का नाम लेते ही हंगामा
  • साल 2016 में बिहार सरकार ने इसे लागू किया, केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत 2019 में लागू किया
  • जीविका 2007 में बिहार में लागू हुआ, हमारी जीविका योजना के आधार पर 2015 में दीनदयाल योजना केंद्र ने शुरू की
  • 2016 में हर घर बिजली हमने शुरू की, हमारा देखकर 2017 के सितंबर में केंद्र ने ऐसी योजना दी
  • साल 2019 में जल जीवन हरियाली योजना शुरू की, केंद्र ने उसी तर्ज पर अमृत सरोवर योजना अप्रैल 2022 में शुरू किया
  • अच्छा काम देखकर हमारा वह नकल पूरे देश में करते हैं, कैसी उलटी गंगा बहाते हैं और यह लोग बधाई भी हमको कहते हैं देने के लिए
  • राज्य सरकार कोविड की चुनौतियों के बावजूद हम व्यय बढ़ा रहे हैं
  • आर्थिक मंदी के हालात में बिहार समेत पूरा देश प्रभावित है
02:11 PM, 28-Feb-2023
वित्त मंत्री का बयान...
  • वित्त मंत्री विजय चौधरी पहुंचे विधानसभा, दे रहे हैं बजट भाषण
  • केंद्र से विशेष सहायता नहीं मिलने, विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर बोल रहे
  • बिना कर का बोझ बढ़ाए, राजस्व बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है
  • राजस्व प्राप्ति की सीमाएं हैं। जीएसटी के कारण राज्यों को कर लगाने की क्षमता सीमित हो गई
  • जीएसटी कंपनसेशन जारी रखने की मांग पर सकारात्मक संकेत नहीं मिलने पर एतराज जताया
  • राजकोषीय घाटे को नियंत्रित किया गया
  • राजकोषीय घाटा को 11,325 करोड़ को कम करते हुए 422 करोड़ पर लाया गया है
  • राज्य शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखता है
  • राज्य शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखता है
  • शिशु मृत्यु दर 2012 में 43 हजार से घटकर 2020 में 27 हो गई है
  • शिक्षा के क्षेत्र में 21-22 में आठवीं में 2.1 करोड़ नामांकन
  • ग्रॉस इनरॉलमेंट रेसियो 2021-22 में भी सुधार किया जा रहा है
  • सामाजिक सेवाओं पर व्यय 11 गुना बढ़ाया गया है
  • शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी के रूप में असर दिखता है
     
विज्ञापन
विज्ञापन
12:05 PM, 28-Feb-2023
 
  • विजय सिन्हा बिहार सरकार में मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी की मांग के साथ हंगामा करते हुए बाकी विधायकों के साथ बाहर हैं।
  • वह मुजफ्फरपुर में कांटी थर्मल प्लांट के बाहर राहुल नाम के एक छात्र की हत्या में मंत्री मंसूरी का हाथ बताते हुए हटाने की मांग कर रहे हैं।
  • इसी महीने यह हत्या होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी 11 फरवरी को राहुल के परिजनों से मिलने गए थे।
11:36 AM, 28-Feb-2023
  • विजय सिन्हा बोले, मुख्यमंत्री जी आप मुजफ्फरपुर मामले में मंत्री को हटवाइए, कार्रवाई करवाइए। क्योंकि वहां की पुलिस दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है।
  • विजय सिन्हा ने मंत्री को हटाने की मांग की तो नीतीश ने कहा कि जांच करवा रहे हैं। विजय सिन्हा बोले, आश्वासन से क्या होगा। जब तक जांच होती है, तब तक हटाइए।
  • बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा की अगुवाई में पार्टी के सदस्यों का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस विधायक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
  • आरोप लगाए गए हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। पार्टी ने मनरेगा फंड में कटौती के भी आरोप लगाए हैं।
11:21 AM, 28-Feb-2023
  • बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हंगामा कर रहे हैं।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की गई है। भाजपा विधायक इजराइल मंसूरी और सुरेंद्र यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
  • साथ ही मंसूरी के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है।
  • प्रो चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री बोल रहे हैं और भाजपा वाले हो-हल्ला कर रहे।
  • अध्यक्ष कह रहे, आप लोगों का इस तरह से पोस्टर दिखाना अच्छा नहीं लग रहा।
  • तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा में।
  • अध्यक्ष कह रहे, प्रश्नों का पूरा जवाब दे दिया गया है, अब संतुष्ट होकर बैठ जाइए, फिर भी सदन में हंगामा हो रहा है।
  • मंत्री तारांकित प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल लगातार नारेबाजी करते हुए लयात्मक अंदाज में हो-हल्ला कर रहे हैं।
  • अध्यक्ष जवाब सुनने के बाद कह रहे, सरकार की ओर से पूरी कार्यवाही की गई है। सरकार को बधाई दीजिए, बैठ जाइए।
  • विधानसभा में लगातार नारेबाजी हो रही।
11:08 AM, 28-Feb-2023
  • विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री सुरेंद्र यादव को सदन में घेरा और कहा कि सेना पर सवाल उठा रहे हैं।
  • खान-भूतत्व मंत्री प्रश्नोत्तर काल में जवाब दिए, मगर विपक्षी भाजपा के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करते रहे। शहीदों और सैनिकों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।
  • सीएम नीतीश कुमार सदन में आए।
  • संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी कार्यस्थगन प्रस्ताव पर बात कर रहे हैं। एफआईआर में मंत्री का नाम शामिल करने की भाजपा की मांग पर कह रहे कि उन्होंने स्पष्टीकरण दे दिया है कि मंत्री की मंशा सेना के अपमान की नहीं है।
  • अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी कह रहे, अपने आचरण में सुधार लाएं, आसन को उंगली नहीं दिखाएं।
  • विजय सिन्हा कांटी थाना का जिक्र कर रहे हैं, थानाध्यक्ष के द्वारा जबरन सादे कागज़ पर साइन करवाने का मामला उठाया।
  • वित्त मंत्री ने दिया जवाब, कहा FIR हो गया है सरकार जांच करवाएगी।
  • अध्यक्ष ने विजय सिन्हा को कहा, आप विजय चौधरी को पेपर उपलब्ध करवाइए।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed