सब्सक्राइब करें
IND 1st Inning
330/5 (88.5 ov)
Ravindra Jadeja 50(80)*
Shubman Gill 123 (228)
Day 2 - Session 1, England elected to bowl

Ind vs Eng Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, गिल और जडेजा के बीच 99 रन की साझेदारी; भारत का स्कोर 310/5

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 02 Jul 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड से पिछले मैच की हार का बदला लेने के उद्देश्य से उतरी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: 
IND vs ENG Playing-11: भारतीय टीम में तीन बदलाव, शार्दुल-सुदर्शन और बुमराह बाहर, दो स्पिनरों के साथ उतरा भारत
IND vs ENG: एजबेस्टन में जब पिछली बार हुई थी टक्कर तो बुमराह ने ब्रॉड को धो डाला था, एक ओवर में बटोरे थे 35 रन
Shami-Hasin Jahan: 'शमी ने मुझे नौकरी छोड़ने को कहा, इतना प्यार करती थी कि मैं तैयार हो गई', हसीन जहां का बयान

ind vs eng Highlights india vs england 2nd test tendulkar anderson trophy 2025 at Edgbaston
रवींद्र जडेजा-शुभमन गिल - फोटो : BCCI-X
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:08 PM, 02-Jul-2025

पहले दिन का खेल समाप्त

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। बुधवार का खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

केएल दो रन बनाकर आउट
भारत की पहली पारी झटके के साथ शुरू हुई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल को करुण नायर का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। ब्रायडन कार्स ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने करुण नायर को अपना शिकार बनाया। वह 50 गेंदों में पांच चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए। 

जायसवाल शतक से चूके
इसके बाद मोर्चा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने संभाला। दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। जायसवाल के बाद गिल को पंत का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 47 रन जोड़े, लेकिन शोएब बशीर ने उपकप्तान को अपना शिकार बनाया। वह 42 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं,  इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी सिर्फ एक रन बना पाए। उन्हें क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया। 

गिल ने जड़ा शतक
गिल ने लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। भारतीय कप्तान ने 199 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का सातवां सैकड़ा पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी शतक लगाया था। उससे पहले 2024 में जब इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई थी, तब गिल ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में 110 रनों की पारी खेली थी। इस तरह गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बन गए। बतौर कप्तान भी गिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। दोनों ने क्रमश: दिल्ली और ब्रेबोर्न (1951-52) व लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड (1990) में यह कारनामा किया था।
10:42 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: गिल का शतक

लगातार दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने शतक जड़ा है। उन्होंने 199 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का सातवां सैकड़ा पूरा किया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत का स्कोर 300 के करीब पहुंच गया है।
10:08 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा

भारत का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच 40+ रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
09:15 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: नीतीश रेड्डी एक रन बनाकर आउट

भारत को पांचवां झटका क्रिस वोक्स ने दिया। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को बोल्ड किया। इंग्लैंड में अपना पहला मैच खेलने उतरे रेड्डी सिर्फ एक रन बना पाए। अब गिल का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा आए हैं।
09:08 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट

भारत को चौथा झटका शोएब बशीर ने 208 के स्कोर पर दिया। उन्होंने उपकप्तान ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। वह 42 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत ने गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई। अब क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी आए हैं।
08:51 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा पचासा

शुभमन गिल ने 125 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है। वह ऋषभ पंत के साथ 32 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। भारत का स्कोर तीन विकेट पर 194 रन हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:34 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: तीसरे सत्र का खेल शुरू

तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर 182/3 है।
08:15 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: चायकाल तक भारत का स्कोर 182/3

दूसरे सत्र में भारत ने तीसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवाया। वह 107 गेंदों में 13 चौके की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल 42 और उपकप्तान ऋषभ पंत 14 रन बनाकर डटे हुए हैं। भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर 182 रन बना लिए हैं।
07:43 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: जायसवाल शतक से चूके

भारत को तीसरा झटका बेन स्टोक्स ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। वह 107 गेंदों में 13 चौके की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज ने शुभमन गिल के साथ 66 रनों की साझेदारी निभाई। अब गिल का साथ देने ऋषभ पंत आए हैं।
07:27 PM, 02-Jul-2025

Ind vs Eng Live Score: यशस्वी और गिल के बीच 50+ रन की साझेदारी

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed