सब्सक्राइब करें

Chamoli Avalanche: हिमस्खलन में फंसे मजदूर, बर्फबारी के कारण रेस्क्यू रोका, हेल्पलाइन नंबर जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 28 Feb 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Chamoli Avalanche Update: माणा कैंप के पास सुबह करीब आठ बजे हिमस्खलन हो गया। इस दौरान वहां निर्माण कार्य में लगे 55 मजदूर बर्फ में दब गए। रेस्क्यू अभियान जारी है। यहां जानें पल-पल का अपडेट...

Uttarakhand Chamoli Glacier Burst Amid Snowfall BRO Camp Damaged Labourer Stucked All Update
एवलांच के बाद रेस्क्यू की तस्वीरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:20 PM, 28-Feb-2025

हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू के लिए तीन टीमें तैनात

चमोली के माणा में हुए हिमस्खलन को देखते हुए एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट से अलर्ट जारी करते हुए तीन हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीमों को जौलीग्रांट, सहस्रधारा और गोचर में तैनात कर दिया गया है। जो मौसम साफ होने पर हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू उपकरणों के साथ उड़ान भरेंगी। गोचर और सहस्रधारा में आठ-आठ लोगों की दो टीमों और जौलीग्रांट मुख्यालय में बटालियन की दस लोगों की एक टीम को तैनात किया गया है। इन टीमों को सेटेलाइट फोन और बर्फ में रेस्क्यू के लिए जरूरी उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। वहीं एसडीआरएफ में अलर्ट जारी किया गया है। यदि घायलों को एम्स ऋषिकेश लाया जाता है तो इसके लिए ढालवाला की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक रिधिम अग्रवाल ने कहा कि हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू के लिए तीन टीमों को जरूरी उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। मौसम ठीक होने पर टीमें घटनास्थल के लिए रवाना होंगी। टीम में दक्ष जवानों को भेजा गया है।
10:22 PM, 28-Feb-2025

श्रमिकों की सूची जारी

चमोली जिला प्रशासन ने हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों की सूची जारी की है। डीएम ने बताया कि हिमस्खलन में 55 श्रमिक फंसे थे। इसमें से 33 को बचाया गया है। अन्य की तलाश कल शुरू होगी।
यहां देखें श्रमिकों की सूची...
09:44 PM, 28-Feb-2025

बर्फबारी के समय हिमस्खलन की घटना सामान्य

वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार कहते हैं कि हिमस्खलन एक प्राकृतिक और सामान्य घटना है। बर्फबारी के समय हिमस्खलन होता है। ऊंचाई वाले इलाके में हिमस्खलन होता है। दरअसल वहां लगातार बर्फबारी हो रही है, वहां ऐसे स्लोप है, जहां वह टिक नहीं पाती है गिर जाती है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून निदेशक विक्रम सिंह कहते हैं कि अत्याधिक बर्फ गिरती है तो ऐसी घटना हो सकती है। बर्फबारी के मद्देनजर ही आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार से मौसम ठीक होना शुरू हो जाएगा।
09:01 PM, 28-Feb-2025

अधिकारी व जवानों ने चलाया रेस्क्यू

माणा के समीप हुए हिमस्खलन की चपेट में आए मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए सेना के गढ़वाल स्काउट के 52 अधिकारी और जवान मौजूद रहे। ज्योतिर्मठ से गढ़वाल स्काउट के सीओ अपने 60 जवानों के साथ माणा गांव के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि बदरीनाथ हाईवे पर जमी बर्फ को हटाने के बाद ही जवान माणा तक पहुंच सकेंगे। 
08:28 PM, 28-Feb-2025

सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया

शासन ने माणा की घटना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि हिमस्खलन होने के कारण 57 मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली है। बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के साथ हेल्पलाइन नंबर 8218867005, 9058441404, 0135 2664315, टोल फ्री नंबर 1070 जारी किए गए हैं। यदि किसी को उक्त घटना के कारण माणा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मदद की आवश्यकता हो या इस घटना से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह संबंधित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।
08:24 PM, 28-Feb-2025

एम्स की हेली एंबुलेंस को भी अलर्ट पर किया

रेस्क्यू अभियान के बीच एम्स की हेली एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है। शाम पांच बजे तक सेना व आईटीबीपी ने 32 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। अभी भी 25 श्रमिक वहां फंसे हैं और खराब मौसम के कारण बचाव अभियान बाधित हो रहा है। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जोशीमठ, रविग्राम और गोविंदघाट में हेलिपैड तैयार किए गए हैं, ताकि मौसम खुलने पर हवाई सेवा के जरिये बचाव अभियान चलाया जा सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन
08:15 PM, 28-Feb-2025

सरकार ने मांगा एमआई-17

चमोली जिले के माणा के पास हुए हिमस्खलन में फंसे 25 श्रमिकों को बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने भारतीय वायु सेना के एमआई-17 की मांग की है।
07:18 PM, 28-Feb-2025

32 मजदूरों को बचाया, 25 की तलाश जारी

शाम पांच बजे तक 32 मजदूरों को सेना और आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि 25 मजदूरों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। 
06:50 PM, 28-Feb-2025

हाईवे बर्फ से ढका, रेस्क्यू टीमें पैदल रवाना

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर जमी बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ की जेसीबी लगाई है। क्षेत्र में लगातार बर्फबारी होने और कोहरा लगने से रेस्क्यू कार्य बाधित हो रहा है। बदरीनाथ हाईवे से पैदल ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा और पुलिस की टीमें माणा गांव के लिए रवाना हो गई हैं।
06:10 PM, 28-Feb-2025

जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मजदूर आए चपेट में

हिमस्खलन की चपेट में जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मजदूर आए हैं। ये सब बीआरओ की कार्यदायी संस्था के मजदूर हैं। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed