Lakhimpur Kheri Case: पुलिस ने आशीष मिश्र को किया गिरफ्तार, 12 घंटे चली लंबी पूछताछ
{"_id":"61611fea8ebc3e62931b0ce0","slug":"up-lakhimpur-kheri-violence-live-news-update-today-in-hindi-union-minister-ajay-mishra-son","type":"live","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri Case: पुलिस ने आशीष मिश्र को किया गिरफ्तार, 12 घंटे चली लंबी पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 09 Oct 2021 11:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने सरेंडर किया। मजिस्ट्रेट के सामने 12 घंटे तक लंबी पूछताछ चली। जांच में सहयोग न करने पर पुलिस ने शनिवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आशीष मिश्र पहुंचा क्राइम ब्रांच के दफ्तर
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
11:02 PM, 09-Oct-2021
क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर
आशीष मिश्र की गिरफ्तारी के बाद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश कुमार, सीओ सिटी अरविंद वर्मा क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए हैं। आशीष की मेडिकल जांच होगी। उपेंद्र अग्रवाल पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष हैं। क्राइम ब्रांच के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।10:56 PM, 09-Oct-2021
पुलिस ने आशीष मिश्र को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को शनिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तार किया गया है। पूरे 12 घंटे तक लंबी पूछताछ चली, जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया।10:22 PM, 09-Oct-2021
आशीष मिश्र से 10 घंटे चली पूछताछ, नहीं निकला कोई नतीजा
पुलिस की विशेष समिति टीम ने आशीष मिश्र से 10 घंटे तक पूछताछ की। लेकिन पूछताछ के बाद भी जांच टीम उन पर कोई फैसला नहीं ले सकी। देर रात तक आशीष मिश्र से पूछताछ चली, लेकिन मामले में करीब साढ़े आठ बजे तक कोई नतीजा नहीं निकला।08:09 PM, 09-Oct-2021
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रखेंगे मौन व्रत
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने और उनके बेटे सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कांग्रेस ने अपने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों को राजभवनों या केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मौन व्रत रखने के लिए कहा है।05:35 PM, 09-Oct-2021
संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलविंदर पहुंचे चौखड़ा फार्म, टेनी को पद से हटाने की मांग
संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष बलविंदर सिंह राजेवाल ने शनिवार को चौखड़ा फार्म में मृतक लवप्रीत सिंह के परिजन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मोर्चा द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बताया। उन्होंने लवप्रीत के पिता सतनाम सिंह से कहा कि किसान मोर्चा ने बैठक कर निर्णय लिया है कि 12 अक्तूबर को भोग घटनास्थल पर ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टेनी अभी पद से हटाए नहीं गए हैं, इसलिए वह जांच प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से टेनी को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र आशीष को भी कड़ी सजा दी जाए ताकि मृतक किसानों के साथ इंसाफ हो सके। करीब एक घंटा रुकने के बाद वह यहां से रवाना हो गए। उधर, लगातार वीआईपी के आने-जाने के कारण मृतक लवप्रीत सिंह के घर पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।04:40 PM, 09-Oct-2021
आरोपी आशीष मिश्र से अभी भी पूछताछ जारी, कोर्ट ले जाने की तैयारी
पुलिस की विशेष समिति टीम की आरोपी आशीष मिश्र से अभी भी पूछताछ चल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कुछ दस्तावेजों को लेकर जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं थे, उसको जस्टिफाई करने के लिए आशीष मिश्र अपने बचाव में कुछ वीडियोज दिखा रहा है। कुछ देर बाद आरोपी आशीष बाहर निकल सकते हैं। पिता के कार्यालय पर समर्थकों की भारी भीड़। बाहर से फोर्स बुलाई गई है। मेडिकल के बाद कोर्ट ले जाने की तैयारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:04 PM, 09-Oct-2021
कांग्रेस ने रोहनिया के जगतपुर इंटर कॉलेज में होने वाली प्रतिज्ञा रैली का नाम बदलकर किसान न्याय रैली किया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को किसानों के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरेंगी। लखीमपुर की घटना के लिए न्याय की आवाज काशी से बुलंद होगी। 10 अक्तूबर को रोहनिया के जगतपुर इंटर कॉलेज में होने वाली प्रतिज्ञा रैली को कांग्रेस ने किसान न्याय रैली नाम दे दिया है। रैली किसानों को न्याय दिलाने और उनकी लड़ाई पर केंद्रित होगी।
लखीमपुरी खीरी कांड के बाद कांग्रेस ने रैली का नाम 24 घंटे पहले बदलने का निर्णय लिया। किसान न्याय रैली के घोषणा पत्र में प्रियंका ने कहा है कि किसानों को दबाने और कुचलने की भाजपा सरकारों की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे।
लखीमपुरी खीरी कांड के बाद कांग्रेस ने रैली का नाम 24 घंटे पहले बदलने का निर्णय लिया। किसान न्याय रैली के घोषणा पत्र में प्रियंका ने कहा है कि किसानों को दबाने और कुचलने की भाजपा सरकारों की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे।
03:11 PM, 09-Oct-2021
15 अक्तूबर को पुतला दहन होगा: टिकैत
लखीमपुर खीरी की घटना पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 15 अक्तूबर को पुतला दहन होगा। 18 अक्तूबर को 6 घंटे ट्रेन रोकी जाएगी। 26 अक्तूबर किसान मोर्चा महापंचायत करेगा।02:49 PM, 09-Oct-2021
लखीमपुर खीरी हिंसा: लखनऊ से अंकित का ड्राइवर हिरासत में, पूछताछ जारी
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखनऊ से अंकित दास का ड्राइवर पुलिस हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है जबकि अंकित दास की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि हिंसा में प्रयोग हुई गाड़ी का मालिक अंकित दास है। उसके ड्राइवर को हिरासत में लिया जा चुका है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।02:28 PM, 09-Oct-2021