सब्सक्राइब करें

Live

Dhurandhar First Review Live Updates: ‘धुरंधर’ का पहला रिव्यू आया सामने, कई जगह मॉर्निंग शो हुए कैंसिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 05 Dec 2025 11:33 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Dhurandhar Release: साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘धुरंधर’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और फिल्म के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। जानिए क्या है ‘धुरंधर’ को लेकर लोगों की राय और किसने किया फिल्म के लिए चीयर…

Dhurandhar First Review Live Updates Yami Gautam Cheers For The Film Fans Praises Movies And Ranveer Singh
धुरंधर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:31 AM, 05-Dec-2025

'धुरंधर' के पहले दिन अच्छी कमाई करने की उम्मीद

कई फिल्म विश्लेषकों को उम्मीद है कि 'धुरंधर' पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। कुछ एक्सपर्ट्स जहां फिल्म के 20-22 करोड़ रुपए पहले दिन कमाने का अनुमान लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ का मानना है कि फिल्म 12-15 करोड़ रुपए हासिल कर सकती है।
11:29 AM, 05-Dec-2025

इंटरवल सीन दर्शकों को आया पसंद

'धुरंधर' देखने के बाद फैंस इंटरवल सीन की काफी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, 3 घंटे से भी लंबी फिल्म की अवधि को लेकर कई दर्शक नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
10:38 AM, 05-Dec-2025

मॉर्निंग शो कैंसिल होने पर फैंस ने जताई नाराजगी

कुछ एक जगह से फैंस ने मॉर्निंग शो कैंसिल होने पर नाराजगी जताई है। देश भर के कई दर्शकों ने शिकायत की कि कई जगहों पर तकनीकी खराबी के कारण सुबह के शो रद्द कर दिए गए। फिल्म के निर्माताओं या प्रदर्शकों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
10:37 AM, 05-Dec-2025

कैंसिल हुए थे प्रेस शो

इससे पहले 'धुरंधर' उस समय चर्चाओं में आ गई थी, जब फिल्म के प्रेस शो दिल्ली और मुंबई में कैंसिल हो गए थे। इसके बाद फैंस को फिल्म की रिलीज को लेकर भी चिंताएं सताने लगी थीं। हालांकि, फिल्म अपनी तय तिथि यानी आज रिलीज हो गई है।
10:10 AM, 05-Dec-2025

रणवीर सिंह की एक्टिंग की हुई तारीफ

इसके अलावा भी अब फैंस ‘धुरंधर’ देखने पहुंच रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक अन्य यूजर ने फिल्म देखने के बाद एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म को 5 स्टार दे डाले। यूजर ने लिखा, ‘धुरंधर एक जबरदस्त देशभक्ति से भरपूर एक्शन ड्रामा है, जो पहली ही झलक से शानदार असर दिखाती है। रणवीर सिंह ने मेजर मोहित के रूप में अपने सबसे जबरदस्त अभिनय में से एक दिया है, हर सीन में धैर्य, भावना और अपने पॉवर का तड़का लगाया है।’
 
 
10:04 AM, 05-Dec-2025

यामी बोलीं- आज ‘धुरंधर’ डे है

‘धुरंधर’ के निर्देशक आदित्य धर की पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म के लिए पोस्ट किया है। यामी ने पति आदित्य धर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज धुरंधर डे है। कुछ सबसे मेहनती और अनमोल लोग जिन्हें मैं जानती हूं और उन्हें अपना परिवार कहने पर गर्व करती हूं, आपने अपना पूरा दिल, समर्पण, लगन, इरादा, जुनून, पसीना, खून, आंसू (जो आप कभी दिखाते नहीं) इस फिल्म के लिए दिए हैं। आदित्य, आज बहुत सारी भावनाएं उमड़ रही हैं, कई दिल एक साथ धड़क रहे हैं। आप लोग अपनी शक्ति में धुरंधर हैं। धुरंधर 2025 का विदाई उपहार नहीं है, बल्कि दुनिया भर में हम सभी के लिए 2026 का स्वागत करने के लिए है। दर्शकों अब यह आपकी फिल्म है।’
 

विज्ञापन
विज्ञापन
09:43 AM, 05-Dec-2025

फैन ने ऑस्ट्रेलिया में देखी 'धुरंधर'

एक प्रशंसक ने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ऑस्ट्रेलिया में देखी। इसे देखने के बाद यूजर ने रिव्यू देते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे जरूर देखने वाली फिल्म बताया। यूजर ने तीन शब्दों में फिल्म का रिव्यू बताते हुए इसे जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म बताया। उसने आगे लिखा, ‘धुरंधर एक जबरदस्त देशभक्ति एक्शन ड्रामा है, जो जबरदस्त हिट है। रणवीर सिंह ने एक सुपर जासूस के रूप में अब तक का अपना बेस्ट फॉर्मेंस दिया है। हर सीन में अफा एनर्जी लाते हैं। एक्शन = रॉ + गूज़बंप्स। आदित्य धर के बेहतरीन निर्देशन की बदौलत विलेन हजार गुना ज्यादा बुरे हैं।’ प्रशंसक ने फिल्म की बाकी कास्ट संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना की भी जमकर तारीफ की।
 

 

09:31 AM, 05-Dec-2025

Dhurandhar First Review Live Updates: ‘धुरंधर’ का पहला रिव्यू आया सामने, कई जगह मॉर्निंग शो हुए कैंसिल

रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। ऐसे में फिल्म रिलीज होते ही दर्शक इसे देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं। हालांकि, रिलीज से एक दिन पहले जब दिल्ली-मुंबई में फिल्म के प्रेस शो कैंसिल हुए, तो कई लोग निराश हो गए और फिल्म की रिलीज को लेकर भी अटकलें लगने लगीं। लेकिन फिलहाल आज धुरंधर रिलीज हो गई है और फिल्म के फर्स्ट रिव्यू भी सामने आने लगे हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed