'शादी को लेकर सीरियस थे अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी', सुनील दर्शन का खुलासा; बताया क्यों नहीं बनी बात?
Akshay Kumar And Shilpa Shetty: इंडस्ट्री में कभी अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के कथित अफेयर के चर्चे थे। निर्माता सुनील दर्शन ने उस दौर में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी और शिल्पा ने शादी क्यों नहीं रचाई?
विस्तार
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार दोनों ही इंडस्ट्री के चर्चित सितारे हैं। एक दौर था, जब इनके रिलेशनशिप के चर्चे थे। हालांकि, आज दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई है। वहीं, शिल्पा शेट्टी बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ सफल वैवाहिक जीवन बिता रही हैं। हाल ही में निर्माता सुनील दर्शन ने शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के उस दौर में चले अफेयर पर टिप्पणी की है।
इस वजह से अलग हो गए दोनों सितारे
90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के प्यार के चर्चे सुर्खियों में रहते थे। फिर, कुछ साल बाद यह रिश्ता खत्म हो गया। हाल ही में फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने खुलासा किया कि दोनों स्टार्स शादी करने को लेकर गंभीर थे। दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सीरियसली सोच रहे थे। मगर, शिल्पा के माता-पिता ने शादी के लिए हां करने से पहले कुछ शर्तें रखी थीं और जब वे शर्तें पूरी नहीं हुईं, तो ऐसा लगा कि इससे उनके रास्ते में रुकावटें आ गईं। सुनील दर्शन ने इस बात का संकेत दिया कि यही शिल्पा और अक्षय कुमार के अलग होने की वजह रही।
ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी
सुनील दर्शन ने बॉलीवुड ठिकाना से बात करते अक्षय और शिल्पा के बीच पुराने रिश्ते पर चर्चा की। निर्माता ने उन्हें 'गुड लुकिंग कपल' कहा, लेकिन यह भी कहा कि किस्मत के शायद कुछ और ही प्लान थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि वर्षों पहले ट्विंकल खन्ना के पिता, राजेश खन्ना के करीबी एक ज्योतिषी ने एक हैरान करने वाली भविष्यवाणी की थी। ज्योतिषी ने कहा था कि अक्षय और ट्विंकल एक दिन शादी करेंगे। सुनील ने माना कि उस वक्त उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। निर्माता ने कहा, उस समय उनका (अक्षय और ट्विंकल का) एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं था'।
अगर शिल्पा के माता-पिता नहीं रखते शर्त तो...
सुनील दर्शन ने कहा कि पीछे मुड़कर देखने पर, उन्हें यह अजीब लगा। उन्होंने कहा, 'इत्तेफाक देखिए, अगर शिल्पा के माता-पिता ने वे शर्तें नहीं रखी होतीं, तो जिंदगी कुछ और ही मोड़ लेती'। जब उन शर्तों के बारे में पूछा गया तो सुनील ने समझाया,'माता-पिता के तौर पर, माता-पिता को अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए जो कुछ भी चाहिए। वह गलत नहीं है'। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका मतलब फाइनेंशियल सिक्योरिटी से है? तो सुनील दर्शन ने जवाब दिया, 'हर तरह की सिक्योरिटी, सभी पेरेंट्स यही चाहते हैं'। उन्होंने आगे कहा कि वह शिल्पा के पेरेंट्स के तरीके से पूरी तरह सहमत नहीं हैं'।
ब्रेकअप के बाद क्या टूट गए थे अक्षय कुमार?
सुनील दर्शन ने कहा कि दोनों का ब्रेकअप 'एक रिश्ता' की शूटिंग से कुछ समय पहले हुआ था। जब सुनील से पूछा गया कि क्या अक्षय का दिल टूटा था, तो उन्होंने जवाब दिया, 'उनका दिल नहीं टूटा था। मुझे लगा कि वह ठीक हैं। अक्षय उस समय अपने काम में बहुत बिजी थे और उसी समय के आसपास कई फिल्में 'धड़कन', 'हेरा फेरी' और 'एक रिश्ता' मैनेज कर रहे थे।