सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Gulshan Devaiah Prepares For His Telugu Debut Movie Maa Inti Bangaram With Samantha Ruth Prabhu And R Madhavan

अपने तेलुगु डेब्यू को तैयार गुलशन देवैया, सामंथा के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आएंगे नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 05 Dec 2025 01:54 PM IST
सार

Gulshan Devaiah Telugu Debut: हिंदी के बाद कन्नड़ में ‘कांतारा चैप्टर 1’ जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने के बाद, अब गुलशन देवैया तेलुगु में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। गुलशन सामंथा के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म में नजर आएंगे। जानिए अपने किरदार को लेकर उन्होंने क्या कुछ बताया…

विज्ञापन
Gulshan Devaiah Prepares For His Telugu Debut Movie Maa Inti Bangaram With Samantha Ruth Prabhu And R Madhavan
गुलशन देवैया और सामंथा रुथ प्रभु - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से प्रभावित करने के बाद अब अभिनेता गुलशन देवैया पैन इंडिया एक्टर बनने की ओर अग्रसर हैं। बीते दिनों वो ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में गुलशन निगेटिव रोल में दिखे थे। अब गुलशन देवैया अपने तेलुगु डेब्यू के लिए तैयार हैं। तेलुगु में गुलशन अभिनेत्री व प्रोड्यूसर सामंथा रुथ प्रभु के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। वो सामंथा स्टारर और उनके प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के अंतर्गत बन रही फिल्म ‘मां इंति बंगारम’ से तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।

Trending Videos

माधवन और सामंथा भी निभाएंगे प्रमुख भूमिकाएं
‘मां इंति बंगारम’ में गुलशन देवैया के साथ सामंथा रुथ प्रभु और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। सामंथा रुथ प्रभु की त्रालाला मूविंग पिक्चर्स ही इस फिल्म का निर्माण भी कर रही है। हाल ही में गुलशन देवैया हैदराबाद में हुए फिल्म के आधिकारिक मुहूर्त समारोह में भी शामिल हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं गुलशन
गुलशन अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस दौरान फिल्म को लेकर गुलशन देवैया का कहना है कि मैं सामंथा के साथ कुछ करने के लिए एक अच्छे मौके का इंतजार कर रहा था। अब ऐसा लगता है कि यह फिल्म सही समय पर आई है। हालांकि, गुलशन ने अपने किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी। उनका कहना है कि मैं अपने किरदार या फिल्म के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन यह किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण है। फिलहाल गुलशन अपने किरदार की तैयारियों में जुटे हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः अगले साल आएगा ‘धुरंधर’ का सेकेंड पार्ट ‘रिवेंज’, फिल्म के अंत में मेकर्स ने किया एलान; इस दिन होगी रिलीज

‘कांतारा चैप्टर 1’ में नजर आए थे गुलशन
वर्कफ्रंट की बात करें तो गुलशन देवैया आखिरी बार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ में नजर आए थे। इस फिल्म में गुलशन ने निगेटिव किरदार निभाया था। उनके काम को पसंद भी किया गया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम कुलशेखर है, जो एक राजा है जो कंतारा के जंगलों को नष्ट करने की योजना बनाता है। इसके अलावा वो हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ में भी नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed