{"_id":"6932a85168e69a460a01f269","slug":"kareena-kapoor-wishes-forever-handsome-manish-malhotra-happy-birthday-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'9 से 90 हमेशा के लिए दोस्त...' करीना कपूर ने मनीष मल्होत्रा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं; शेयर की सेल्फी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'9 से 90 हमेशा के लिए दोस्त...' करीना कपूर ने मनीष मल्होत्रा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं; शेयर की सेल्फी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:22 PM IST
सार
Kareena Kapoor: करीना कपूर खान के खास दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर करीना ने मनीष के साथ एक सेल्फी शेयर की है।
विज्ञापन
करीना और मनीष
- फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने मशहूर फैशन डिजाइनर और अब फिल्म निर्माता बने मनीष मल्होत्रा को उनके 59वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। करीना ने अपनी और मनीष की एक प्यारी सेल्फी शेयर की और साथ ही अपने दोस्त के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा।
Trending Videos
करीना का पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनीष के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की और लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो… हमेशा हैंडसम, हमेशा जवान और हमेशा सबसे बेस्ट रहने के लिए। मेरे दोस्त, तुम सोने जैसे हो। मनु, जन्मदिन मुबारक… हम 9 से 90 तक हमेशा दोस्त रहेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनीष के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की और लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो… हमेशा हैंडसम, हमेशा जवान और हमेशा सबसे बेस्ट रहने के लिए। मेरे दोस्त, तुम सोने जैसे हो। मनु, जन्मदिन मुबारक… हम 9 से 90 तक हमेशा दोस्त रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनीष का करियर
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में फिल्म निर्माण शुरू किया है। उनकी पहली निर्मित फिल्म 'गुस्ताख इश्क' है, जिसे विभु पुरी ने निर्देशित किया है। इसमें विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी अहम भूमिकाओं में हैं।
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में फिल्म निर्माण शुरू किया है। उनकी पहली निर्मित फिल्म 'गुस्ताख इश्क' है, जिसे विभु पुरी ने निर्देशित किया है। इसमें विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी अहम भूमिकाओं में हैं।
करीना का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था। अब वह मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो अपराध, सजा और न्याय की गहरी कहानी दिखाएगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था। अब वह मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो अपराध, सजा और न्याय की गहरी कहानी दिखाएगी।