{"_id":"6923278d483dc5056a08a490","slug":"major-mohit-sharma-real-story-dhurandhar-film-ranveer-singh-1-para-special-forces-heroic-operation-kashmir-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कौन थे मेजर मोहित शर्मा? 'धुरंधर' में जिनका रोल निभा रहे रणवीर सिंह, पाकिस्तान जाकर आतंकियों संग खाई बिरयानी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
कौन थे मेजर मोहित शर्मा? 'धुरंधर' में जिनका रोल निभा रहे रणवीर सिंह, पाकिस्तान जाकर आतंकियों संग खाई बिरयानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 23 Nov 2025 08:57 PM IST
सार
Who is Major Mohit Sharma Dhurandhar Movie: रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म धुरंधर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो मेजर मोहित शर्मा के किरदार में नजर आने वाले हैं। चलिए जानते हैं आखिर कौन थे मेजर मोहित शर्मा, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों को घुसकर मारा था।
विज्ञापन
Major Mohit Sharma
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं में कुछ नाम ऐसे दर्ज हैं जिनका जिक्र होते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक नाम है स्पेशल फोर्स के जांबाज कमांडो मेजर मोहित शर्मा, जिनकी बहादुरी और सूझबूझ ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था को नई ताकत दी। अब उनकी असाधारण जिंदगी और गुप्त मिशनों की कहानी को निर्देशक आदित्य धर बड़े पर्दे पर ‘धुरंधर’ के रूप में पेश कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। देश के इस अमर योद्धा की गाथा फिल्मों की नहीं, बल्कि हकीकत की ऐसी कहानी है जिसे जानकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है।
Trending Videos
पाक अधिकृत इलाकों में घुसकर आतंकियों को मारा
मेजर मोहित शर्मा का नाम भारतीय सेना के उन चुनिंदा अधिकारियों में दर्ज है जिन्होंने आतंकवाद की जड़ों को हिलाने में ऐतिहासिक योगदान दिया। दक्षिण कश्मीर में 2004 में चलाए गए एक अत्यंत गोपनीय अभियान में उन्होंने ‘इफ्तिखार भट’ नाम से हिजबुल मुजाहिदीन में घुसपैठ कर दुश्मनों का भरोसा जीता। लंबी दाढ़ी, कश्मीरी लहजा और एक काल्पनिक ‘मारे गए भाई’ की कहानी- इन सबने उनके अंडरकवर स्वरूप को इतना मजबूत बना दिया कि आतंकी उन्हें अपना साथी मानने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की दोस्ती पर उठा सवाल, सलमान ने लगाई फटकार; बिग बॉस 19 में फिर होगा कुछ बवाल?
धुरंधर
- फोटो : यूट्यूब
इस दौरान उन्होंने हिजबुल के नेटवर्क, हथियारों के ठिकानों, संपर्क सूत्रों और आगे की रणनीतियों जैसी बेहद अहम जानकारियां जुटाईं। कहा जाता है कि एक चरण में वे पाक अधिकृत क्षेत्र तक भी पहुंचे, जहां आतंकियों के बीच रहकर उन्होंने महत्वपूर्ण इंटेल जुटाई। जब उनकी पहचान पर शक हुआ, तब उन्होंने अद्भुत धैर्य और चतुराई से हालात पलट दिए। मौके का फायदा उठाकर उन्होंने दो खतरनाक आतंकियों को मार गिराया और अपने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
घायल होने के बावजूद चार आतंकियों को ढेर
साल 2009 में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुए अभियान ने उन्हें अमर शहीदों की पंक्ति में हमेशा के लिए स्थापित कर दिया। घने जंगलों में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने भारतीय दस्ते पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। चार सैनिक घायल हुए, लेकिन मेजर मोहित अपनी जान की परवाह किए बिना गोलियों की बारिश में घुस गए। उन्होंने दो घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और फिर सीने पर गोली लगने के बावजूद चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। यह वीरता किसी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि भारत के एक सच्चे सिपाही का वास्तविक पराक्रम था।
घायल होने के बावजूद चार आतंकियों को ढेर
साल 2009 में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुए अभियान ने उन्हें अमर शहीदों की पंक्ति में हमेशा के लिए स्थापित कर दिया। घने जंगलों में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने भारतीय दस्ते पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। चार सैनिक घायल हुए, लेकिन मेजर मोहित अपनी जान की परवाह किए बिना गोलियों की बारिश में घुस गए। उन्होंने दो घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और फिर सीने पर गोली लगने के बावजूद चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। यह वीरता किसी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि भारत के एक सच्चे सिपाही का वास्तविक पराक्रम था।
'धुरंधर' फिल्म के ट्रेलर का एक सीन
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे मेजर मोहित शर्मा
रोहतक में जन्मे मेजर मोहित न सिर्फ एक बहादुर सैनिक थे, बल्कि एक बेहतरीन कलाकार भी थे। वे गिटार, माउथ ऑर्गन और सिंथेसाइज़र जैसे वाद्य यंत्रों में निपुण थे और कई बार लाइव परफॉर्मेंस भी देते थे। NDA और IMA में भी वे सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स में शामिल रहे। 1 पैरा (स्पेशल फोर्स) में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने पराक्रम से सेना में विशिष्ट पहचान बनाई। वे कमांडो विंग बेलगावी में प्रशिक्षक भी रहे, जहां उन्होंने कई युवा सैनिकों को स्पेशल फोर्सेज के लिए तैयार किया।
मेजर मोहित शर्मा का परिवार
मेजर मोहित शर्मा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था और उनका पैतृक संबंध उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रसना गांव से था। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा और माता सुशीला शर्मा ने बचपन से ही उनमें अनुशासन और देशभक्ति की भावना को मजबूत किया। परिवार में उनके बड़े भाई का नाम मधुर शर्मा है, जो हमेशा मेजर मोहित के संघर्ष और सफलता के साक्षी रहे। घर में उन्हें प्यार से चिंटू बुलाया जाता था, जबकि आर्मी में उनके साथी उन्हें माइक के नाम से जानते थे।
रोहतक में जन्मे मेजर मोहित न सिर्फ एक बहादुर सैनिक थे, बल्कि एक बेहतरीन कलाकार भी थे। वे गिटार, माउथ ऑर्गन और सिंथेसाइज़र जैसे वाद्य यंत्रों में निपुण थे और कई बार लाइव परफॉर्मेंस भी देते थे। NDA और IMA में भी वे सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स में शामिल रहे। 1 पैरा (स्पेशल फोर्स) में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने पराक्रम से सेना में विशिष्ट पहचान बनाई। वे कमांडो विंग बेलगावी में प्रशिक्षक भी रहे, जहां उन्होंने कई युवा सैनिकों को स्पेशल फोर्सेज के लिए तैयार किया।
मेजर मोहित शर्मा का परिवार
मेजर मोहित शर्मा का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था और उनका पैतृक संबंध उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रसना गांव से था। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा और माता सुशीला शर्मा ने बचपन से ही उनमें अनुशासन और देशभक्ति की भावना को मजबूत किया। परिवार में उनके बड़े भाई का नाम मधुर शर्मा है, जो हमेशा मेजर मोहित के संघर्ष और सफलता के साक्षी रहे। घर में उन्हें प्यार से चिंटू बुलाया जाता था, जबकि आर्मी में उनके साथी उन्हें माइक के नाम से जानते थे।
मेजर मोहित शर्मा
- फोटो : एक्स
मेजर मोहित शर्मा की पत्नी मेजर ऋषिमा शर्मा भी भारतीय सेना में अधिकारी थीं और दोनों एक आदर्श सैन्य दंपति के रूप में पहचाने जाते थे। उनकी शहादत के समय दंपति के बच्चे नहीं थे, लेकिन परिवार, गांव और देश के लिए वो हमेशा गर्व का स्रोत बने रहे।
देश का सर्वोच्च शौर्य सम्मान
मेजर मोहित शर्मा को 2009 में अदम्य साहस, अतुलनीय नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उनका नाम भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है।
कब रिलीज हो रही फिल्म धुरंधर?
फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है। स्टारकास्ट की बात करें तो, फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अरजुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे।
देश का सर्वोच्च शौर्य सम्मान
मेजर मोहित शर्मा को 2009 में अदम्य साहस, अतुलनीय नेतृत्व और सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उनका नाम भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा चुका है।
कब रिलीज हो रही फिल्म धुरंधर?
फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है। स्टारकास्ट की बात करें तो, फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अरजुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे।