सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   millie bobby brown david harbour friendship controversy stranger things season 5 latest update

Stranger Things: डेविड हार्बर ने मिली बॉबी ब्राउन के साथ की बदसलूकी, अभिनेत्री ने आरोपों पर अब तोड़ी चुप्पी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 28 Nov 2025 12:18 AM IST
सार

Millie Bobby Brown David Harbour Friendship: 'स्ट्रेंजर्स थिंग्स' के नए सीजन के रिलीज से पहले अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन ने को-स्टार डेविड हार्बर पर लगाए बदसलूकी के आरोपों पर सफाई दी है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
millie bobby brown david harbour friendship controversy stranger things season 5 latest update
मिली बॉबी ब्राउन और डेविड हार्बर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'स्ट्रेंजर्स थिंग्स' के नए सीजन की रिलीज से ठीक पहले अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन और उनके को-स्टार डेविड हार्बर को लेकर एक विवाद ने अचानक सुर्खियां बटोर ली थीं। सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मिली ने हार्बर पर सेट पर बदसलूकी और दबाव बनाने जैसे आरोप लगाए थे। हालांकि सीरीज की प्रीमियर नाइट पर दोनों को साथ देखा गया, मुस्कुराते हुए फोटो देते हुए। वहीं अब मिली बॉबी ब्राउन ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस रिश्ते पर खुलकर बात की है।

Trending Videos


मिली ने हार्बर के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत 
लॉस एंजेलिस में 6 नवंबर को हुए 'स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5' के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान मिली और हार्बर एक-दूसरे के साथ बेहद सहज नजर आए। इसने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक टैब्लॉइड रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मिली ने शो के फाइनल सीजन की शूटिंग शुरू होने से पहले हार्बर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इन आरोपों पर नेटफ्लिक्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन खबरों में दावा किया गया कि जांच कई महीनों तक चली और मिली को कथित तौर पर सेट पर एक प्रतिनिधि के साथ आना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मिली ने दोस्ती पर क्या कुछ कहा?
इसके बाद जब 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' ने मिली से पूछा कि ऐसी अफवाहों के बीच उन्होंने हार्बर के साथ एकजुट होकर क्यों खड़ा होना जरूरी समझा, तो अभिनेत्री ने बेहद साफ शब्दों में कहा कि उनका रिश्ता हमेशा से मजबूत रहा है। मिली के अनुसार, 'हम पिछले दस साल से यही कर रहे हैं। हम इस शो को दिल से प्यार करते हैं और अपनी दोस्ती को सबसे ऊपर रखते हैं।' उनकी बातों से साफ था कि पर्दे के पीछे कैसी भी चर्चाएं हों, लेकिन उनके और हार्बर के बीच दोस्ती की डोर कमजोर नहीं हुई।

यह खबर भी पढ़ें: Dharmendra Prayer Meet Live: प्रार्थना सभा से सामने आया वीडियो, सोनू निगम ने गाए गाने; शाहरुख-सलमान पहुंचे

इलेवन और हॉपर फिर से साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगे
सीरीज के नए एपिसोड्स में दोनों किरदार- इलेवन और हॉपर फिर से साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगे। चौथे सीजन में दोनों काफी समय तक अलग रहे थे, लेकिन पांचवें और अंतिम चैप्टर में उनकी कहानी एक बार फिर केंद्र में है। मिली बताती हैं कि उनके साथ काम करना एक बार फिर बेहद सुखद अनुभव रहा और यह सेट पर पुराने दिनों जैसा एहसास देता है। उन्होंने कहा, 'हॉपर और इलेवन की कैमिस्ट्री हमेशा से दर्शकों की पसंदीदा रही है। पांचवे सीजन में फिर से साथ काम करते हुए ऐसा लगा जैसे हम सीजन दो और तीन में लौट आए हों, जब उनके बीच टकराव भी था और अपनापन भी। मुझे लगता है दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे।' मिली का यह बयान उनके रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर काफी हद तक विराम लगाता है।

शो के निर्माता ने आरोपों पर दी सफाई
दूसरी ओर, शो के निर्माता डफर ब्रदर्स ने प्रीमियर के दौरान आरोपों पर कमेंट करने से इनकार किया, लेकिन साफ कहा कि सेट पर सुरक्षा और सम्मान उनका पहला सिद्धांत है। शो के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शॉन लेवी ने भी कहा कि पूरी टीम एक परिवार की तरह है और वो माहौल को हमेशा सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं। कुल मिलाकर, अफवाहों और विवादों के बीच मिली बॉबी ब्राउन का बयान यह साफ करता है कि 'स्ट्रेंजर्स थिंग्स' की टीम के भीतर संबंध पेशेवर और मजबूत हैं। चाहे टैब्लॉइड कितनी भी कहानियां चलाएं, लेकिन मिली और हार्बर की दोस्ती उन सबके बीच अडिग खड़ी दिखती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed