{"_id":"69293045bf413a1ef702246b","slug":"ranbir-kapoor-vicky-kaushal-in-air-force-look-photos-leaked-from-love-and-war-sets-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एयरफोर्स की ड्रेस में दिखे रणबीर कपूर और विक्की कौशल, 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुईं तस्वीरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
एयरफोर्स की ड्रेस में दिखे रणबीर कपूर और विक्की कौशल, 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुईं तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:47 AM IST
सार
Love And War Photos: अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' के सेट से रणबीर कपूर और विक्की कौशल की तस्वीरें सामने आई हैं। इसे देखकर फैंस उत्साहित हैं।
विज्ञापन
रणबीर कपूर, विक्की कौशल
- फोटो : इंस्टाग्राम@viralbhayani
विज्ञापन
विस्तार
संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग जारी है। इसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट अहम किरदार में हैं। फिल्म के सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस इन्हें देखकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। तस्वीरें वायरल होने के बाद फिल्म की चर्चा काफी बढ़ गई है।
Trending Videos
'लव एंड वॉर' से सामने आया किरदारों का लुक
फिल्म 'लव एंड वॉर' से जो तस्वीरें लीक हुई हैं उसमें किरदारों के लुक सामने आए हैं। एक वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों अहम किरदार विक्की कौशल और रणबीर कपूर, एयर फोर्स की नीली ड्रेस में हैं। दोनों फाइटर जेट के पास खड़े हैं। ऐसा लगता है कि दोनों फिल्म में एयरफोर्स पायलट का भी किरदार निभाएंगे।
फिल्म 'लव एंड वॉर' से जो तस्वीरें लीक हुई हैं उसमें किरदारों के लुक सामने आए हैं। एक वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों अहम किरदार विक्की कौशल और रणबीर कपूर, एयर फोर्स की नीली ड्रेस में हैं। दोनों फाइटर जेट के पास खड़े हैं। ऐसा लगता है कि दोनों फिल्म में एयरफोर्स पायलट का भी किरदार निभाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली
- फोटो : इंस्टाग्राम@filmfare
पहले भी लीक हो चुकीं तस्वीरें
इससे पहले 'लव एंड वॉर' के सेट से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें भी लीक हुई थीं। एक तस्वीर में रणबीर कपूर ने सफेद शर्ट और ट्राउजर पहनी थी। एक दूसरी तस्वीर में वह आर्मी के ड्रेस में थे। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट भी नजर आईं थीं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। तस्वीरों में संजय लीला भंसाली भी नजर आए थे।
इससे पहले 'लव एंड वॉर' के सेट से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें भी लीक हुई थीं। एक तस्वीर में रणबीर कपूर ने सफेद शर्ट और ट्राउजर पहनी थी। एक दूसरी तस्वीर में वह आर्मी के ड्रेस में थे। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट भी नजर आईं थीं। उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। तस्वीरों में संजय लीला भंसाली भी नजर आए थे।
बजट से काफी दूर है '120 बहादुर' और 'मस्ती 4' का एक हफ्ते का कलेक्शन, जानें 'दे दे प्यार दे 2' का क्या है हाल?
'लव एंड वॉर' के बारे में
यह पहली बार है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल साथ में काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया जाएगा। आलिया भट्ट को लेकर रणबीर और विक्की में टकराव होगा। यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है।
यह पहली बार है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल साथ में काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया जाएगा। आलिया भट्ट को लेकर रणबीर और विक्की में टकराव होगा। यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है।