'कभी कोशिश न करने से बेहतर है...', 70 साल की उम्र में फिटनेस फ्रीक बनें अनुपम खेर
Anupam Kher Fitness At 70: बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर फिटनेस के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। अनुपम ने 70 साल की उम्र में जिम से कई तस्वीरों को शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है।
विस्तार
अनुपम ने आज कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम से अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं।। इनमें वे ट्रेडमिल पर दौड़ते और डम्बल उठाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'जो गिरकर उठता है, वह उससे कहीं ज्यादा मजबूत होता है, जिसने कभी कोशिश ही नहीं की हो।' आगे इस पोस्ट में अनुपम ने लिखा, 'जय बजरंग बली।' अनुपम की इस पोस्ट पर एक्टर मनीष पॉल ने बाइसेप्स की इमोजी बनाकर प्यार जताया है।
अनुपम खेर का करियर चार दशकों से अधिक लंबा है। उन्होंने 540 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। अपने बेहतरीन अभिनय के लिए उन्होंने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। उनके करियर की शुरुआत 1984 की फिल्म 'सारांश' से हुई, जिसमें उन्होंने एक 28 वर्षीय होने के बावजूद 1984 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभाई थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया है। जिसमें 'बेंड इट लाइक बेकहम' और 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'मेरी भावनाएं उमड़ रही हैं', हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शेयर की अनमोल तस्वीरें, लिखा इमोशनल नोट