सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Jay Bhanushali and Mahhi Vij Daughter tara shares emotional post for her Mother praised actress role Kausar

'मम्मा...कभी-कभी शब्द छोटे लगते हैं'; माही विज की बेटी तारा ने लिखा इमोशनल नोट, यूजर बोले- 'पापा ने लिखा है'?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 05 Dec 2025 03:56 PM IST
सार

Mahhi Vij Daughter: अभिनेत्री माही विज इन दिनों अपने नए शो 'सहर होने को है' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरियल में वे एक 16 वर्षीय युवती की मां के रोल में हैं। माही की इस भूमिका की उनकी बिटिया तारा ने तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किया है।

विज्ञापन
Jay Bhanushali and Mahhi Vij Daughter tara shares emotional post for her Mother praised actress role Kausar
माही विज-तारा - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री माही विज बीते कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले जय भानुशाली के साथ उनके तलाक की खबरों ने सभी को चौंका दिया। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई। फिलहाल माही अपने नए किरदार कौसर को लेकर चर्चा बटोर रही हैं, जिसे उन्होंने 'सहर होने को है' शो में अदा किया है। इस रोल के लिए माही की बेटी तारा ने भी मां की दिल खोलकर तारीफ की है।

Trending Videos

तारा ने लिखा खूबसूरत नोट
जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक लंबा इमोशनल नोट लिखा है। तारा लिखती हैं, 'मेरी प्यारी मम्मा, कभी-कभी शब्द मेरे दिल की बात कहने के लिए बहुत छोटे लगते हैं, लेकिन आज मैं कोशिश करना चाहती हूं। मम्मा, आप रोज बहुत मेहनत करती हैं। आप इसे बहुत ग्रेस, मजबूती और प्यार से करती हैं। मैं आपको यूं जूझते देखा है। मैं आपकी मेहनत की गवाह हूं। कि आप कैसे खुद को आगे बढ़ाती हैं। यह भी देखती हूं कि आप बिना किसी बदले की उम्मीद के चुपचाप कितने त्याग करती हैं। इन सबके लिए... मैं आपकी बहुत इज्जत करतीं हूं और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tara 🌟🧿 (@tarajaymahhi)


विज्ञापन
विज्ञापन

Jay Bhanushali and Mahhi Vij Daughter tara shares emotional post for her Mother praised actress role Kausar
माही विज-तारा-जय भानुशाली - फोटो : इंस्टाग्राम

कहा- 'आप पर गर्व है मम्मा'
तारा ने आगे लिखा है, 'मैं हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करतीं हूं कि उन्होंने मुझे आपको दिया। एक ऐसी मम्मा जो दयालु, प्यार करने वाली और इतनी खूबसूरती से मजबूत हैं। एक ऐसी मम्मा जो मुझे बिना एहसास हुए भी हमेशा प्रेरित करती हैं। आपी जिंदगी का यह नया सफर शुरू होते देख, मेरा दिल गर्व से भर गया है। मैं चाहती हूं कि आप यह जानते हुए आगे बढ़ें कि मैं आपके लिए चीयर कर रही हूं। आपके लिए दुआ कर रही हूं और हमेशा आपके साथ खड़ी हूं। आप हर खुशी, हर सफलता, हर आशीर्वाद की हकदार हैं, जो आपको मिल रहा है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं, मम्मा, आप सच में कमाल की हैं। मुझे आप पर बहुत, बहुत गर्व है। कौसर कमाल की है-आज, कल, हमेशा'।

दस साल बाद किया है कमबैक
तारा के इस इमोशनल नोट की जहां माही के फैंस तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि इसे किसने लिखा है? एक यूजर ने लिखा है, 'जय पापा ने लिखा है?' एक अन्य यूजर ने लिखा. 'बहुत सुंदर बात है, लेकिन यह लिखा किसने है'? बता दें कि इस शो के जरिए माही विज ने दस साल बाद टीवी की दुनिया में कमबैक किया है। यह शो रात दस बजे कलर्स पर प्रसारित होता है। इसके अलावा दर्शक इसे जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed