{"_id":"6931da60ac0433b2e60ae2e5","slug":"amitabh-bachchan-ask-to-allow-junk-food-for-women-cricket-team-kbc-17-new-promo-release-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मजाकिया अंदाज में नजर आए बिग बी, महिला क्रिकेट कोच से बोले- अलाउ करें जंक फूड; KBC17 में जमी महफिल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मजाकिया अंदाज में नजर आए बिग बी, महिला क्रिकेट कोच से बोले- अलाउ करें जंक फूड; KBC17 में जमी महफिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:30 AM IST
सार
Amitabh Bachchan Dance: 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के नए शो का प्रोमो जारी किया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ कई बातें की हैं।
विज्ञापन
महिला क्रिकेट टीम के साथ अमिताभ बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम @sonytvofficial
विज्ञापन
विस्तार
अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपने चल रहे 17वें सीजन में अलग-अलग फील्ड के कई हस्तियों को बुलाया है। हाल ही में, इस शो में क्रिकेटर शेफाली वर्मा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कुछ खिलाड़ी शामिल हुईं।
कोई शॉपिंग का शौकीन तो कोई एंग्री यंग वुमेन
शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शामिल होने का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन खिलाड़ियों से बात करते हैं इसके बाद उनके साथ ठुमके लगाते हैं। शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि पहला टैग दिखाया जाए। टैग में दिखता है 'शॉपिंग की शौकीन'। इस पर सभी एक सुर में बोलते हैं शेफाली वर्मा। शिफाली वर्मा कहती हैं 'मुझे शॉपिंग का शौक है और मैं बदलती रहती हूं।' इस पर सभी हंसते हैं।
Trending Videos
कोई शॉपिंग का शौकीन तो कोई एंग्री यंग वुमेन
शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शामिल होने का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन खिलाड़ियों से बात करते हैं इसके बाद उनके साथ ठुमके लगाते हैं। शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि पहला टैग दिखाया जाए। टैग में दिखता है 'शॉपिंग की शौकीन'। इस पर सभी एक सुर में बोलते हैं शेफाली वर्मा। शिफाली वर्मा कहती हैं 'मुझे शॉपिंग का शौक है और मैं बदलती रहती हूं।' इस पर सभी हंसते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमोल मजूमदार ने गाया गाना
दूसरे टैग में दिखाया जाता है 'एंग्री यंग वुमेन'। इस पर हरमनप्रीत कौर कहती हैं 'एंग्री का तो पता नहीं पर यंग वुमन ठीक है।'
अगले टैग में दिखता है 'सुरों के सरताज।' इस पर सब अमोल मजूमदार का नाम लेते हैं। इसके बाद अमोल मजूमदार स्टेज पर आकर गाना गाते हैं।
जंक फूड अलाउ कर दो
TOI के मुताबिक, शो में एक खास मौके पर अमिताभ ने टीम को जंक फूड खाने के लिए चिढ़ाया, खासकर टूर्नामेंट के दौरान। जवाब में, शेफाली ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, 'नहीं सर, कोच बोल रहे हैं, कोच से पूछिए।' आगे, स्नेह राणा ने मजाक में कहा कि टीम कोच से सही डाइट भी फॉलो करवाती है। इसके तुरंत बाद, अमिताभ ने उत्सुकता से पूछा कि क्या टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने का जश्न पिज्जा खाकर मनाया था। फिर वह कोच अमोल मजूमदार की ओर मुड़े और कहा, 'अब तो यह वर्ल्ड कप जीत कर आए हैं। अब इन्हें जंक फूड अलाउड कर दो।'
दूसरे टैग में दिखाया जाता है 'एंग्री यंग वुमेन'। इस पर हरमनप्रीत कौर कहती हैं 'एंग्री का तो पता नहीं पर यंग वुमन ठीक है।'
अगले टैग में दिखता है 'सुरों के सरताज।' इस पर सब अमोल मजूमदार का नाम लेते हैं। इसके बाद अमोल मजूमदार स्टेज पर आकर गाना गाते हैं।
View this post on Instagram
जंक फूड अलाउ कर दो
TOI के मुताबिक, शो में एक खास मौके पर अमिताभ ने टीम को जंक फूड खाने के लिए चिढ़ाया, खासकर टूर्नामेंट के दौरान। जवाब में, शेफाली ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, 'नहीं सर, कोच बोल रहे हैं, कोच से पूछिए।' आगे, स्नेह राणा ने मजाक में कहा कि टीम कोच से सही डाइट भी फॉलो करवाती है। इसके तुरंत बाद, अमिताभ ने उत्सुकता से पूछा कि क्या टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने का जश्न पिज्जा खाकर मनाया था। फिर वह कोच अमोल मजूमदार की ओर मुड़े और कहा, 'अब तो यह वर्ल्ड कप जीत कर आए हैं। अब इन्हें जंक फूड अलाउड कर दो।'
अमिताभ बच्चन ने किया डांस
शो के एक दूसरे प्रोमो में अमिताभ बच्चन टीम से पूछते हैं कि आप लोग जीत का जश्न कैसे मनाते हैं। इस पर सभी कहते हैं कि डांस करके। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि चलो फिर एक बार हो जाए। शो में 'लड़की ब्यूटीफुल' गाना बजता है और अमिताभ बच्चन टीम के साथ डांस करते हैं।
पिछले महीने टीम जीती थी वर्ल्ड कप
शो के प्रोमो में हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और हेड कोच अमोल मजूमदार भी नजर आए हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 के दौरान साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया था।
अमिताभ बच्चन का काम
अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो वह आखिरी बार फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' से जुड़े थे। इसमें उन्होंने अपनी आवाज दी थी।
शो के एक दूसरे प्रोमो में अमिताभ बच्चन टीम से पूछते हैं कि आप लोग जीत का जश्न कैसे मनाते हैं। इस पर सभी कहते हैं कि डांस करके। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि चलो फिर एक बार हो जाए। शो में 'लड़की ब्यूटीफुल' गाना बजता है और अमिताभ बच्चन टीम के साथ डांस करते हैं।
View this post on Instagram
पिछले महीने टीम जीती थी वर्ल्ड कप
शो के प्रोमो में हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और हेड कोच अमोल मजूमदार भी नजर आए हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 के दौरान साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया था।
अमिताभ बच्चन का काम
अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो वह आखिरी बार फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' से जुड़े थे। इसमें उन्होंने अपनी आवाज दी थी।