'द ट्रेटर्स' के लिए करण जौहर को मिला बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड, सोशल मीडिया पर जताई खुशी
Asian Academy Creative Awards 2025: करण जौहर को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड मिला है। इसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की है।
विस्तार
करण जौहर बने बेस्ट होस्ट
इस अवॉर्ड को जीतने के बाद करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा 'मैं सिंगापुर में एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में 'द ट्रेटर्स' के लिए बेस्ट होस्ट का अवॉर्ड जीतकर बहुत खुश हूं। मैं माराकेच फिल्म फेस्टिवल में था इसलिए यहां शामिल नहीं हो पाया। मैं इसके लिए एकेडमी को धन्यवाद देना चाहूंगा।'
एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2025 में प्राइम वीडियो के 'द ट्रेटर्स' ने 'मौजूदा फॉर्मेट के बेस्ट अडैप्टेशन' का अवॉर्ड जीता। तान्या छाबड़िया को नेटफ्लिक्स सीरीज 'ब्लैक वारंट' के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला।
इवेंट में सिंगापुर की अभिनेत्री आइवरी चिया ने सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
चीन ने 'मुमु' के लिए बेस्ट फीचर फिल्म और 'स्ट्रेंज टेल्स ऑफ टैंग डायनेस्टी सेकंड टू द वेस्ट' के लिए बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता।
जापान और सिंगापुर ने छह-छह अवॉर्ड्स जीते और लिस्ट में सबसे आगे रहे। उसके बाद कोरिया और भारत पांच-पांच अवॉर्ड्स जीते और दूसरे नंबर पर रहे। चीन और हांगकांग एसएआर को चार-चार अवॉर्ड मिले, जबकि ताइवान को तीन मिले। ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और फिलीपींस को दो-दो अवॉर्ड मिले, जबकि थाईलैंड को एक अवॉर्ड मिला।