सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Anupam Kher Mother Dulari Gets injured after slipping in rain actor says thanks to fans for prayer good wishes

अनुपम खेर की मां दुलारी का फिसला पैर, सिर में लगी चोट; दुआओं के लिए एक्टर ने जताया फैंस का आभार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 05 Dec 2025 04:47 PM IST
सार

Anupam Kher Mother Injured: अभिनेता अनुपम खेर अक्सर अपनी मां दुलारी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हैं। मगर, कल गुरुवार को उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी। दरअसल, पैर फिसलने के चलते एक्टर की मां के सिर में चोट लगी है। अनुपम खेर ने अब मां की सेहत को लेकर अपडेट दिया है।

विज्ञापन
Anupam Kher Mother Dulari Gets injured after slipping in rain actor says thanks to fans for prayer good wishes
अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के साथ - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनुपम खेर की मां दुलारी की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। अक्सर अभिनेता मां के साथ वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी मां के सिर में चोट लगी है। बारिश में पैर फिसलने के कारण ऐसा हुआ। इस खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। लोगों ने दुलारी के लिए दुआ की और शुभकामनाएं भेजी। इसके लिए अनुपम खेर ने आभार जताया है।

Trending Videos


अनुपम खेर से छिपाई गई मां को चोट लगने की बात!
अनुपम खेर ने कल गुरुवार को एक पोस्ट शेयर किया था। इसके साथ लिखा था, 'मां को चोट लगी है। अच्छी-खासी चोट लगी है। मुझसे छुपाने की कोशिश की गई, लेकिन दिल्ली से वापस लौटने पर मैं अचानक राजू के यहां पहुंचा और चोट दिखाई दी। मेरी मां, हर मां की तरह अंदर से मजबूत हैं। चोट जल्दी ठीक हो जाएगी। मेन टॉपिक पर बात करने के बाद घर में वही सब बातें हुई, जो हर घर में होती हैं। ऐसे हादसे के बाद बाद, शिकायते और शिकवे। ये शिकायतें और शिकवे आपसी प्यार का परिणाम है। हम सब बहुत भाग्यशाली है, क्योंकि हमारे पास राजू की वाइफ, रीमा भाभी है। वे हमारी मां की देखभाल बहुत प्यार से करती हैं। रीमा जी और माता रानी दुलारी की जय हो'!
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Anupam Kher Mother Dulari Gets injured after slipping in rain actor says thanks to fans for prayer good wishes
अनुपम खेर की मां दुलारी - फोटो : इंस्टाग्राम

दुलारी बोलीं- 'शुक्र करो कि आंख बच गई'
साझा किए गए वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां से कहते हैं कि चोट कैसे लगी है? इस पर उनकी मां कहती हैं, 'भगवान ने बचा लिया। भगवान का यह शुक्र करो कि मेरी आंख बचाई उसने'। दुलारी ने बताया कि उनके पैर और हाथ में भी चोट आई है। हालांकि, अनुपम खेर जब उनसे यह शिकायत करते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी क्यों नहीं दी? इस पर उनकी मां समझाते हुए कहती हैं, 'तुम मंदिर होकर आए, भगवान को शुक्रिया कहो, मेरी आंख बच गई। चोट ज्यादा लग सकती थी'।

अनुपम खेर बोले- 'आपके संदेशों ने मां का दिल छू लिया'
अनुपम खेर ने जैसे ही मां के चोटिल होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की, फैंस के मैसेज और कॉल पहुंच रहे हैं। हर कोई उनकी मां दुलारी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है। आज शुक्रवार को अनुपम खेर ने एक अलग पोस्ट शेयर कर सभी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है, 'हमारी मां को लगी चोट के बाद आप सभी के जो खूबसूरत संदेश आए हैं, उनके लिए दिल से आभार। आपके संदेशों ने मां का दिल छू लिया। उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया है'।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed