{"_id":"6932b60a2b2a46093d005bf5","slug":"sonakshi-sinha-recalls-therapy-sessions-after-3-years-with-zaheer-iqbal-she-wanted-to-pull-each-other-hair-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते में आ गई थी खटास, एक-दूसरे के बाल नोचने की आ गई थी नौबत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते में आ गई थी खटास, एक-दूसरे के बाल नोचने की आ गई थी नौबत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:15 PM IST
सार
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों की शादी से पहले खूब लड़ाई होती थी?
विज्ञापन
सोनाक्षी और जहीर
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में बताया कि शादी से पहले तीन साल एक साथ रहने के बाद जहीर इकबाल के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे कैसे पार किया।
Trending Videos
सोनाक्षी का खुलासा
हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने बताया कि रिलेशनशिप के तीन साल पूरे होने पर दोनों के बीच बहुत झगड़े होने लगे थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'हम इतना गुस्सा करते थे कि बस एक-दूसरे के बाल नोचने को तैयार रहते थे। कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि सामने वाला क्या चाहता है।'
हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने बताया कि रिलेशनशिप के तीन साल पूरे होने पर दोनों के बीच बहुत झगड़े होने लगे थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'हम इतना गुस्सा करते थे कि बस एक-दूसरे के बाल नोचने को तैयार रहते थे। कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि सामने वाला क्या चाहता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
जहीर का सुझाव
इस परेशानी से निपटने के लिए जहीर ने खुद सुझाव दिया कि कपल्स थेरेपी लेते हैं। सोनाक्षी भी तैयार हो गईं। सिर्फ दो सेशन के बाद दोनों फिर से एक-दूसरे को अच्छे से समझने लगे। सोनाक्षी बोलीं, 'थेरेपी से पता चला कि जो हम बोलते हैं, उसका मतलब सामने वाला कुछ और ही निकाल लेता है। इससे बहुत मदद मिली और हमारा रिश्ता फिर से पटरी पर आ गया।'
इस परेशानी से निपटने के लिए जहीर ने खुद सुझाव दिया कि कपल्स थेरेपी लेते हैं। सोनाक्षी भी तैयार हो गईं। सिर्फ दो सेशन के बाद दोनों फिर से एक-दूसरे को अच्छे से समझने लगे। सोनाक्षी बोलीं, 'थेरेपी से पता चला कि जो हम बोलते हैं, उसका मतलब सामने वाला कुछ और ही निकाल लेता है। इससे बहुत मदद मिली और हमारा रिश्ता फिर से पटरी पर आ गया।'
कब हुआ सोनाक्षी को प्यार
सोनाक्षी ने यह भी बताया कि डेटिंग शुरू हुए सिर्फ एक हफ्ते में ही वो जहीर से 'आई लव यू' कहने वाली थीं, लेकिन जहीर उनके मुंह पर हंस पड़े थे और बोले थे, 'ये तो पागल लग रही है।'
सोनाक्षी ने यह भी बताया कि डेटिंग शुरू हुए सिर्फ एक हफ्ते में ही वो जहीर से 'आई लव यू' कहने वाली थीं, लेकिन जहीर उनके मुंह पर हंस पड़े थे और बोले थे, 'ये तो पागल लग रही है।'
सोनाक्षी और जहीर के बारे में
सोनाक्षी और जहीर की मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी। पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ। सात साल तक रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा और जून 2024 में मुंबई में सिविल मैरिज कर ली। उसके बाद बास्टियन में बड़ी रिसेप्शन पार्टी रखी थी।
यह भी पढ़ें: '9 से 90 हमेशा के लिए दोस्त...' करीना कपूर ने मनीष मल्होत्रा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सोनाक्षी और जहीर की मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी। पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ। सात साल तक रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा और जून 2024 में मुंबई में सिविल मैरिज कर ली। उसके बाद बास्टियन में बड़ी रिसेप्शन पार्टी रखी थी।
यह भी पढ़ें: '9 से 90 हमेशा के लिए दोस्त...' करीना कपूर ने मनीष मल्होत्रा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं