{"_id":"6931710b9c5935868f0481f7","slug":"ott-releases-this-week-thamma-the-girlfriend-netflix-amazon-prime-latest-movie-releases-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर हॉरर-कॉमेडी तक, इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर हॉरर-कॉमेडी तक, इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 05 Dec 2025 07:01 AM IST
सार
OTT Releases This Week: इस वीकेंड ओटीटी के दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की भरमार देखने को मिलेगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर जोनर का कंटेंट देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं इस वीकेंड दर्शकों के लिए क्या कुछ खास होने वाला है।
विज्ञापन
OTT Releases This Week
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिसंबर का पहला वीकेंड ओटीटी दर्शकों के लिए मनोरंजन का बड़ा तोहफा लेकर आया है। हॉरर, थ्रिलर, रोमांस से लेकर परिवारिक ड्रामा और मजेदार कॉमेडी- हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा है जिसे आप अपने वीकेंड वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। बड़े कलाकारों की मौजूदगी और चर्चित कहानियों के कारण ये रिलीज पहले से ही सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कौन-सी सीरीज और फिल्में इस वीकेंड कब और कहां देखने को मिलेंगी।
Trending Videos
थामा
- फोटो : इंस्टाग्राम@ayushmannk
थामा
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में जुड़ने वाली यह नई कहानी एक पत्रकार के जीवन में आने वाले रहस्यमय मोड़ को दिखाती है। तड़का नाम के किरदार से मुलाकात होते ही उसके जीवन में प्रेम, रहस्य और अलौकिक घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म को 2 दिसंबर से ही अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'रामायण' के लक्ष्मण के बेटे संग शादी करने जा रहीं ये मुस्लिम अभिनेत्री, देखें हल्दी सेरेमनी से आए खास वीडियोज
डाइस इरे
मलयालम हॉरर थ्रिलर की लोकप्रिय श्रेणी में शामिल यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। प्रणव मोहनलाल की मौजूदगी और निर्देशक राहुल सादासिवन की गहरी वातावरणीय शैली इसे और दिलचस्प बनाती है। 'भूतकालम' और 'ब्रहमयुगम' जैसी फिल्मों से जुड़ी थीम इसे डर और बेचैनी की एक नई परत देती है। इस फिल्म को जियोहॉटस्टार पर 5 दिसंबर से देखा जा सकता है।
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में जुड़ने वाली यह नई कहानी एक पत्रकार के जीवन में आने वाले रहस्यमय मोड़ को दिखाती है। तड़का नाम के किरदार से मुलाकात होते ही उसके जीवन में प्रेम, रहस्य और अलौकिक घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म को 2 दिसंबर से ही अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'रामायण' के लक्ष्मण के बेटे संग शादी करने जा रहीं ये मुस्लिम अभिनेत्री, देखें हल्दी सेरेमनी से आए खास वीडियोज
डाइस इरे
मलयालम हॉरर थ्रिलर की लोकप्रिय श्रेणी में शामिल यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। प्रणव मोहनलाल की मौजूदगी और निर्देशक राहुल सादासिवन की गहरी वातावरणीय शैली इसे और दिलचस्प बनाती है। 'भूतकालम' और 'ब्रहमयुगम' जैसी फिल्मों से जुड़ी थीम इसे डर और बेचैनी की एक नई परत देती है। इस फिल्म को जियोहॉटस्टार पर 5 दिसंबर से देखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
द गर्लफ्रेंड
- फोटो : सोशल मीडिया
द गर्लफ्रेंड
नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर से रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को देखा जा सकेगा। एक विषाक्त रिश्ते से बाहर निकलने की जद्दोजहद पर आधारित यह भावनात्मक थ्रिलर भूमि देवी की कहानी है, जो अपना खोया हुआ आत्मविश्वास और जीवन वापस पाने की कोशिश करती है। रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की यह कहानी कई भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके।
कुट्ट्रम पुरिंधवन
एक रिटायर्ड फार्मासिस्ट और पूर्व पुलिसकर्मी की कहानी जो एक लापता लड़की के मामले में फिर से उलझ जाता है। लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली की मजबूत परफॉर्मेंस और आरके सेल्वमणी का ओटीटी डेब्यू इसे एक गंभीर क्राइम थ्रिलर बनाते हैं। 5 दिसंबर से सोनी लिव पर इसे देखा सकता है।
स्टीफन
एक व्यक्ति का थाने में अचानक दाखिल होकर कई हत्याओं का जुर्म कबूलना ही इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की शुरुआत है। जांच के आगे बढ़ने के साथ-साथ अपराधी की मानसिक परतें खुलती जाती हैं। तमिल मूल की इस कहानी को कई भाषाओं में जारी किया जा रहा है। इसे 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर से रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को देखा जा सकेगा। एक विषाक्त रिश्ते से बाहर निकलने की जद्दोजहद पर आधारित यह भावनात्मक थ्रिलर भूमि देवी की कहानी है, जो अपना खोया हुआ आत्मविश्वास और जीवन वापस पाने की कोशिश करती है। रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की यह कहानी कई भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके।
कुट्ट्रम पुरिंधवन
एक रिटायर्ड फार्मासिस्ट और पूर्व पुलिसकर्मी की कहानी जो एक लापता लड़की के मामले में फिर से उलझ जाता है। लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली की मजबूत परफॉर्मेंस और आरके सेल्वमणी का ओटीटी डेब्यू इसे एक गंभीर क्राइम थ्रिलर बनाते हैं। 5 दिसंबर से सोनी लिव पर इसे देखा सकता है।
स्टीफन
एक व्यक्ति का थाने में अचानक दाखिल होकर कई हत्याओं का जुर्म कबूलना ही इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की शुरुआत है। जांच के आगे बढ़ने के साथ-साथ अपराधी की मानसिक परतें खुलती जाती हैं। तमिल मूल की इस कहानी को कई भाषाओं में जारी किया जा रहा है। इसे 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
ग्रिफिन इन समर
- फोटो : एक्स
ग्रिफिन इन समर
14 साल का एक महत्वाकांक्षी नाटककार अपनी मां के द्वारा बुलाए गए 25 वर्षीय हैंडीमैन पर आकर्षित हो जाता है। हास्य और भावनाओं से भरी यह कमिंग-ऑफ-एज कहानी परिवार और रिश्तों की जटिलता को हल्के अंदाज़ में पेश करती है। ये 2 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध हो चुकी है।
द ग्रेट प्री वेडिंग शो
एक छोटे शहर के फोटोग्राफर की जिंदगी तब उलट जाती है जब एक हाई-प्रोफाइल प्री-वेडिंग शूट का डेटा कार्ड खराब हो जाता है। सामाजिक दबाव, पारिवारिक उलझनें और उसकी आत्म-संघर्ष यात्रा इस हल्की-फुल्की कॉमेडी को दिल छू लेने वाला बनाती है। इसे 5 दिसंबर से जी 5 पर देखा जा सकता है।
14 साल का एक महत्वाकांक्षी नाटककार अपनी मां के द्वारा बुलाए गए 25 वर्षीय हैंडीमैन पर आकर्षित हो जाता है। हास्य और भावनाओं से भरी यह कमिंग-ऑफ-एज कहानी परिवार और रिश्तों की जटिलता को हल्के अंदाज़ में पेश करती है। ये 2 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध हो चुकी है।
द ग्रेट प्री वेडिंग शो
एक छोटे शहर के फोटोग्राफर की जिंदगी तब उलट जाती है जब एक हाई-प्रोफाइल प्री-वेडिंग शूट का डेटा कार्ड खराब हो जाता है। सामाजिक दबाव, पारिवारिक उलझनें और उसकी आत्म-संघर्ष यात्रा इस हल्की-फुल्की कॉमेडी को दिल छू लेने वाला बनाती है। इसे 5 दिसंबर से जी 5 पर देखा जा सकता है।