दिलीप के साथ यखनी पुलाव लेकर शेखर सुमन के घर पहुंचीं फराह खान, एक्टर ने बनाकर खिलाया पास्ता आलियो-ओलियो
Farah Khan Video: फराह खान ने अपना नया व्लॉग शेयर किया है। इस बार वे अपने कुक दिलीप के साथ एक्टर शेखर सुमन के घर पहुंचीं, जहां कुकिंग के अलावा कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए।
विस्तार
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग व्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। अपने कुक दिलीप के साथ वे अक्सर फिल्म जगत की चर्चित हस्तियों के घर जाती हैं और उनके घर की कोई एक डिश ट्राई करती हैं। इस दौरान कई दिलचस्प मुद्दों पर चर्चा भी होती है। इस बार के एपिसोड में फराह खान पहुंची शेखर सुमन के घर। मगर, अनुभव थोड़ा डरावना और मजेदार, दोनों रहा।
शेखर सुमन के घर की खूबसूरत देख चौंकी फराह खान
फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ यखनी पुलाव लेकर शेखर सुमन के घर गईं। वे रात के अंधेरे में एक्टर के घर पहुंचीं। घर में एंट्री करते ही वे घर की खूबसूरती देख हक्की-बक्की रह गईं। उन्होंने कहा कि इतना सुंदर घर उन्होंने पूरे लोखंडवाला में नहीं देखा है। मगर, इसी दौरान उन्हें थोड़े डरावने अनुभव भी हुए। शेखर सुमन और उनके परिवार ने फराह खान व दिलीप का दिल खोलकर स्वागत किया।
शेखर सुमन ने बनाया इटैलियन स्टाइल पास्ता
फराह खान के लिए शेखर सुमन ने इटैलियन स्टाइल पास्ता आलियो-ओलियो बनाया। फनी मूमेंट तब हुआ, जब शेखर सुमन ने कुक दिलीप से यह नाम बुलवाया और वह असफल रहे। फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्लॉग का लिंक शेयर करते हुए लिखा है, 'अब तक का सबसे क्रेजी एपिसोड। शेखर सुमन, अध्ययन और अलका सुमन से बातचीत शानदार रही'।
अध्ययन सुमन ने कही फराह की फिल्म डायरेक्ट करने की बात
फराह खान ने शेखर सुमन से पूछा, 'आप पटना से आए हो, तो ऐसे घर का शौक कैसे आया?' इस पर शेखर सुमन ने अपनी पत्नी अलका सुमन को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा, 'यह अलका की वजह से। हमेशा से हम जब भी इंग्लैंड जाते थे तो यह ख्वाहिश थी कि ऐसा ही घर हमारा हो। लेकिन, हकीकत यह भी है कि कितना भी सुंदर घर बना लें, घर तो घरवालों से बनता है'। शेखर सुमन ने अलका और अपनी पहली मुलाकात की स्टोरी भी सुनाई। इसके अलावा फराह खान ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से भी दिलचस्प बातें कीं। अध्ययन ने फराह से कहा, 'उम्मीद है कि मैं अगली साल आपकी फिल्म डायरेक्ट करूंगा'।