सब्सक्राइब करें

Amar Ujala Samvad: सीएम नायब सैनी बोले- युद्ध-नशे के विरुद्ध अमर उजाला के अभियान को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 18 Dec 2024 05:49 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Amar Ujala Samvad Haryana Live News Updates in Hindi: अमर उजाला ने हरियाणा में बढ़ते नशे के केसों और तस्करी पर वार करते हुए अभियान युद्ध-नशे के विरुद्ध शुरू किया था। सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम में पहुंच कर अपने संबोधन में अमर उजाला के अभियान की जमकर सराहना की और सरकार के सहयोग की भी बात कही। 

Amar Ujala Samvad Live Updates CM Nayab Saini to Launch Anti-drug Campaign Today News in Hindi
अमर उजाला के कार्यक्रम में संबोधित करते सीएम सैनी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:10 PM, 18-Dec-2024
संस्थाओं से अपील नशे के विरुद्ध अभियान से जुड़ें
सीएम ने कहा कि सरकार ने नशे को लेकर एक पोर्टल बनाने का निर्णय लिया है। नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के लिए अमर उजाला को बधाई। अभियान के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। सभी संस्थाओं से अपील है कि इस अभियान से जुड़े। पुलिस को बताएं और कार्रवाई की जाएगी। अब समय बदल गया। हमने निर्णय लिया है कि सख्ती से नशा खत्म करेंगे। 
04:08 PM, 18-Dec-2024
नशे के खिलाफ काम करने वाले होंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से व्यक्ति शारीरिक कमजोर होता है और शरीर का विकास रुक जाता है। लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। हमने साइक्लोथन कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। वहीं सरकार ने भी तीन मुहिम चला रखी है। कार्रवाई, पुनर्वास और नशे की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य और जिला स्तर पर भी टास्क फोर्स बनाई है। हमारा लक्ष्य है कि ग्राम पंचायतें भी अभियान से जुड़ें। गांव के लोग अपने गांव को मुक्त करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं पुलिस को भी सतर्क किया गया है। पुलिस विभाग को क्षेत्र अनुसार जिम्मेदारी दी है। अच्छा काम करने वाला अधिकारी सम्मानित होगा। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई का भी प्रावधान किया है। नशा गरीबी लाता है, विकास रुकता है। प्रदेश, देश को नुकसान होता है। अभिभावक चिंता करें, बच्चों से बात करें, उसे तुरंत समझाएं। 
04:04 PM, 18-Dec-2024
पीएम मोदी की मुहिम को आगे बढ़ा रहा अमर उजाला
सीएम ने कहा कि अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह भी करता है। पिछली बार मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जो करनाल में हुआ था उसमें मुझे भी जाने का मौका मिला था। इसके अलावा स्वास्थ्य, रक्तदान शिविर लगाते हैं, मुफ्त शिविरों से लोगों की सेवा कर रहे हैं। आपका यह मिशन अच्छा है, इस कार्य की मैं सराहना करता हूं। नशा बड़ी समस्या है। इससे नार्को आतंकवाद का खतरा पैदा हो गया है। अमर उजाला पीएम मोदी की मुहिम को आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नशा मुक्त भारत बनाने को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पीएम ने मन की बात में भी जिक्र किया था। आज अमर उजाला का अभियान शुरू किया है। इससे आमजन भी जुड़ेंगे और आगे बढ़ाएंगे। सात राज्यों की टास्क फोर्स बनाई है, ताकि नशे की सप्लाई को रोका जा सके। 
03:54 PM, 18-Dec-2024
अमर उजाला इस मिशन में सफल होगा- सीएम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि अमर उजाला के अभियान के लिए मैं धन्यवाद करता हूं। सीएम सैनी ने कहा कि अमर उजाला की सराहनीय पहल है। ये अभियान अच्छा कदम है। अमर उजाला इस प्रकार के कार्य पहले भी करता रहा है। वहीं जो स्लोगन अभी दिया गया है युद्ध, नशे के विरुद्ध इसका लाभ युवाओं को मिलेगा। आप ऐसा युद्ध लड़ रहे हैं, जो पीढ़ियों को अंधकार से बचाएगा। आप इस मिशन में सफल होंगे।
03:28 PM, 18-Dec-2024

सीएम को दी अभियान की जानकारी

अमर उजाला हरियाणा के संपादक विजय गुप्ता ने सीएम नायब सैनी को नशे के खिलाफ अभियान की जानकारी दी।
03:21 PM, 18-Dec-2024

सीएम नायब सैनी कार्यक्रम में पहुंचे

सीएम नायब सैनी कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
03:17 PM, 18-Dec-2024

गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा पहुंचीं

राज्य की गृह सचिव व वरिष्ठ आईएएस डा. सुमिता मिश्रा कार्यक्रम में पहुंच गई हैं। 
03:08 PM, 18-Dec-2024

कुछ ही देर में पहुंचेंगे सीएम

कुछ ही देर में सीएम नायब सैनी कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
02:23 PM, 18-Dec-2024

नाटक की प्रस्तुति

पंचकूला सेक्टर एक कॉलेज के विद्यार्थी नशे के खिलाफ नाटक प्रस्तुत कर रहे हैं।

02:13 PM, 18-Dec-2024

नशा विरोध परवरिश का हिस्सा बने

ओपी सिंह डीजीपी नारकोटिक्स ने कहा कि अमर उजाला बताए अभिभावक बच्चों से क्या बात करें, अध्यापक बच्चों से क्या बात करें। सप्लाई रोकने से नशा नहीं रुक सकता। लेकिन उपरोक्त करने से रुकेगा। हमने बहुत कार्रवाई की है, लेकिन समाधान नहीं। ये परवरिश का हिस्सा हो ये नहीं करना है तो ठीक होगा। अमर उजाला के पास निगेटिव रिपोर्टिंग का विकल्प था फिर भी आप नशे के खिलाफ खड़े हुए, इसके लिए टीम को बधाई। बच्चों को बताएं ये आपको नकारा दिखाता है, आप अच्छे नहीं लगोगे, ये खाने में अच्छा नहीं, देखने में अच्छा नहीं है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed