Haryana Nikay Chunav 2025: शाम 6 बजे तक 40.8% मतदान; फतेहाबाद में सबसे ज्यादा और सोनीपत में सबसे कम वोटिंग
{"_id":"67c3c4e37c32fcf3730b421b","slug":"haryana-civic-elections-voting-for-mayor-enthusiasm-among-voters-results-declar-on-march-12-2025-03-02","type":"live","status":"publish","title_hn":"Haryana Nikay Chunav 2025: शाम 6 बजे तक 40.8% मतदान; फतेहाबाद में सबसे ज्यादा और सोनीपत में सबसे कम वोटिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 02 Mar 2025 06:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Haryana Municipal Election 2025 Voting Live Updates: हरियाणा में हो रहे इन चुनावों में राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐसे में मतगणना के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
सीवन नगरपालिका में बूथ नंबर 6
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
06:10 PM, 02-Mar-2025
हरियाणा में 9 नगर निगम और 40 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान शाम छह बजे तक संपन्न हो गया है। पूरे हरियाणा में 40.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फतेहाबाद में 84.6 प्रतिशत और सबसे कम 26.4 फीसदी मतदान सोनीपत में हुआ।
05:27 PM, 02-Mar-2025
छिटपुट हिंसा के बीच मतदान पांच बजे तक 50 प्रतिशत मतदान
रोहतक नगर निगम चुनाव में रविवार को छिटपुट हिंसा के बीच शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ। वार्ड 11 के गांव बलियाना में कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी का चचेरा भाई प्रशांत घायल हो गया। जबकि इसी वार्ड के गांव खेड़ी साध में मतदान के दौरान हुए झगड़े में बलंब गांव के युवक कपिल की छाती में बर्फ तोड़ने वाला सुआं मार दिया। उसे पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर में दाखिल कराया गया है। बाकी शहर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, मेयर के कांग्रेस प्रत्याशी सूरजमल किलोई व भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने अपना वोट डाला। शहर के आउटर व निगम में शामिल गांव में मतदान प्रतिशत ज्यादा व पुराने शहर और पाश इलाकों में मतदान प्रतिशत कम रहने की संभावना है। मतदान प्रतिशत का फाइनल आंकड़ा शाम छह बजे के बाद आएगा।
05:03 PM, 02-Mar-2025
सीवन नगर पालिका में पहली बार हो रहा चुनाव
नगर निकाय चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 39.7 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। कैथल जिले में सीवन नगर पालिका में पहली बार हो रहे चुनाव के बीच आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हेमलता सैनी की देवरानी पूजा सैनी ने कर्मियों को उनकी वोट पहले ही किसी अज्ञात महिला के माध्यम से डलवाने का आरोप लगाया है। आजाद प्रत्याशी की देवरानी पूजा सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह दोपहर के समय अपना वोट डालने पहुंची थी। इस दौरान जब वह अंदर उन्होंने अपनी वोट पर्ची कर्मियों को दिखाई तो उनका कहना था कि यह वोट तो डल चुका है। इस पर आजाद प्रत्याशियों ने समर्थकों ने हंगामा किया और मिलीभगत का आरोप लगाया। पूजा सैनी ने कहा कि उनका वोट कोई और कैसे डाल सकता है। प्रशासन से अपील है कि उनकी वोट डलवाई जाए।
04:03 PM, 02-Mar-2025
बेरी में पकड़ा फर्जी वोटर
नगर निकाय चुनाव के लिए शाम चार बजे तक 32.1 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, बेरी के पोलिंग बूथ नंबर-6 पर फर्जी वोटिंग करते हुए एक युवक को एजेंट ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यमुनानगर के रादौर में शाम चार बजे तक 56.4 प्रतिशत और यमुनानगर में 38.5 फीसदी मतदान हुआ है। इसी तरह शाम चार बजे तक अंबाला सिटी में 21.0 प्रतिशत, अंबाला सदर में 36.1 प्रतिशत और बराड़ा में 55.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। हिसार नगर निगम क्षेत्र में तक 41 फीसदी मतदान हुआ है। नारनौंद नगर पालिका में रिकार्ड 73 फीसदी के मतदान हुआ है। नारनौल के अटेली नगर पालिका में शाम 4:00 बजे तक 3868 मतदाता वोट डाल चुके हैं। अब तक 61.1 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
03:39 PM, 02-Mar-2025
अंबाला में 104 साल की शकुंतला देवी ने रजिस्ट्रार पर डाला वोट
हरियाणा निकाय चुनाव में लोकतंत्र के प्रति लोगों का जज़्बा देखने को मिला। अंबाला के गांव करधान के बूथ नंबर 63 पर 104 साल की बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी ने स्ट्रेचर पर पहुंचकर मतदान किया।
03:17 PM, 02-Mar-2025
कैथल में पोलिंग पार्टी पर लापरवाही का आरोप
कैथल जिले की सीवन नगरपालिका में मतदान के दौरान अव्यवस्था का मामला सामने आया है। बूथ नंबर 6 पर दोपहर करीब 2:30 बजे 30 मिनट तक वोटिंग रुकने का आरोप लगाया गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जब पोलिंग पार्टी के सदस्य दोपहर का भोजन कर रहे थे, तो मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं ने वोटिंग रोकने का आरोप लगाया। मतदाताओं का कहना था कि चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के जारी रहना चाहिए था, लेकिन मतदान कर्मियों की लापरवाही के चलते उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जब पोलिंग पार्टी के सदस्य दोपहर का भोजन कर रहे थे, तो मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं ने वोटिंग रोकने का आरोप लगाया। मतदाताओं का कहना था कि चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के जारी रहना चाहिए था, लेकिन मतदान कर्मियों की लापरवाही के चलते उन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:09 PM, 02-Mar-2025
3 बजे तक रोहतक में 35 और सोनीपत में 19% मतदान
नगर निकाय चुनाव में दोपहर के 3 बजे तक रोहतक में 35.8 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, सोनीपत नगर निगम में 3 बजे तक 19 फीसदी मतदान रिकाॅर्ड किया गया है। अन्य निकाय की बात करें तो झज्जर में 53.9 फीसदी, जींद में 53.5 फीसदी और महेंद्रगढ़ में सर्वाधिक 61 फीसदी मतदान हो चुका है। बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। अगले घंटे में मतदान में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
नगर निकाय 10 बजे 11 बजे 12 बजे 2 बजे 3 बजे
झज्जर 6.1% 17.2% - 33.3% 53.9%
जींद 7.6% 20% 34.6% 47.2% 53.5%
महेंद्रगढ़ 1.6% 19.9% 34.2% 40.9% 61.1%
रोहतक 2.1% 8.7% 11.1% 22.7% 35.8%
सोनीपत 1.3% 5.9% 6.6% 12.9% 19%
नगर निकाय 10 बजे 11 बजे 12 बजे 2 बजे 3 बजे
झज्जर 6.1% 17.2% - 33.3% 53.9%
जींद 7.6% 20% 34.6% 47.2% 53.5%
महेंद्रगढ़ 1.6% 19.9% 34.2% 40.9% 61.1%
रोहतक 2.1% 8.7% 11.1% 22.7% 35.8%
सोनीपत 1.3% 5.9% 6.6% 12.9% 19%
02:57 PM, 02-Mar-2025
थानेसर में कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता नेहरा ने किया मतदान
थानेसर नगर परिषद चेयरपर्सन पद के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता नेहरा ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
02:52 PM, 02-Mar-2025
झज्जर में बूथ वाइज मतदान की रिपोर्ट प्रतिशत में दोपहर 2 बजे तक हुआ मतदान
(कुल मतदान - 53.9%)बूथ नंबर -1 = 57.03%
बूथ नंबर -2 = 57.38%
बूथ नंबर -3 = 59.98%
बूथ नंबर -4 = 59.86%
बूथ नंबर -5 = 51.61%
बूथ नंबर -6 = 54.21%
बूथ नंबर -7 = 44.38%
बूथ नंबर -8 = 46.63%
बूथ नंबर -9 = 54.59%
बूथ नंबर -10 = 48.41%
बूथ नंबर -11 = 57.97%
बूथ नंबर -12 = 62.96%
बूथ नंबर -13 = 63.46%
बूथ नंबर -14 = 36.42%
02:45 PM, 02-Mar-2025
कैथल में दो बजे तक मतदान प्रतिशत
कुल 56.5कलायत 59.2
पूंडरी 54.3
सीवन 56.1
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन