{"_id":"692045bed6c46a99e207301e","slug":"man-lured-a-widow-into-a-love-affair-and-robbed-her-of-her-dignity-by-promising-marriage-in-bareilly-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने विधवा को प्रेमजाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर लूटी आबरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने विधवा को प्रेमजाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर लूटी आबरू
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:45 PM IST
सार
बरेली में विधवा को शादी का झांसा देकर युवक ने अपने जाल में फंसा लिया। उसका यौन शोषण किया। उससे एक लाख रुपये भी ले लिए। बाद में युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। युवक दूसरे समुदाय का है। महिला ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में दूसरे समुदाय के युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उससे एक लाख रुपये लेकर हड़प लिए। पीड़ित महिला ने बारादरी थाने में युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शहर के दुर्गानगर निवासी महिला ने बताया कि उसका विवाह दो साल पहले हुआ था। एक साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई। कुछ समय पहले महिला की जान पहचान जोगी नवादा चावल मंडी निवासी शोईब से हो गई। शोईब ने खुद को अविवाहित बताकर शादी करने का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। शोईब ने महिला से एक लाख रुपये भी लेकर हड़प लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का आरोप है कि शोईब एक लाख रुपये भी नहीं लौटा रहा है और निकाह भी नहीं कर रहा है। शोईब ने उसकी पिटाई भी की। इसकी शिकायत करने महिला शोईब के घर गई तो उसके पिता भूरा और मां ने भी मारपीट की। बारादरी थाने में महिला की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की गई है।