Bareilly News: एसआईआर अभियान में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
बरेली में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है। इस अभियान में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को एक बीएलओ के विरुद्ध बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
विस्तार
बरेली में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में सुपरवाइजर ने बृहस्पतिवार को सहायक अध्यापक विवेक सौरभ (बीएलओ) के विरुद्ध बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हुई है।
सुपरवाइजर जयवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव बेनीपुर सादात स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक श्यामगंज निवासी विवेक सौरभ लगातार निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। वह मौलाना आजाद इंटर कॉलेज स्थित बूथ-छह के बीएलओ हैं। निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर उन्हें कई बार चेताया, पर कोई सुधार नहीं हुआ। इस संबंध में उन्होंने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भी रिपोर्ट की थी। अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: 'एचआर से अश्लील बातें करता है पति, कई लड़कियों से संबंध', विवाहिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
डिजिटाइजेशन में फरीदपुर व कैंट विधानसभा फिसड्डी
एसआईआर अभियान में डीएम ने 99.99 फीसदी मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाने का दावा किया है। जबकि, मतदाता गणना प्रपत्र नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। कैंट विधानसभा क्षेत्र के सुभाषनगर के हरजीत सिंह उर्फ राजा सेठी का कहना है कि उनके वार्ड-21 में करीब 10 हजार मतदाता हैं। उन्हें गलत पते वाले गणना प्रपत्र बांटे जा रहे हैं। बीएलओ घर-घर न जाने के बजाय एक स्थान पर बैठकर प्रपत्र वितरण कर रहे हैं।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिले में 34.05 लाख मतदाता हैं। इसमें से सिर्फ 184 मतदाता गणना प्रपत्रों से दूर हैं। 4.03 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र डिजिटाइज भी हो गए हैं। 2,820 मतदाताओं ने खुद ही चुनाव आयोग की वेबसाइट पर गणना प्रपत्र भरा है। सत्यापन के दौरान 35,315 मतदाताओं ने आवेदन स्वीकार नहीं किए हैं। इनमें 15,618 मृतक और 14,995 शिफ्ट वोटर शामिल हैं। बीएलओ को 1128 मतदाता नियत स्थल पर नहीं मिले हैं।
गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के मामले में फरीदपुर और कैंट विधानसभा क्षेत्र की स्थिति काफी खराब है। फरीदपुर में 5.45 और कैंट में 8.22 फीसदी डिजिटाइजेशन हुआ है। इस मामले में मीरगंज का काम बेहतर है। यहां 19 फीसदी प्रपत्र डिजिटाइज हो गए हैं। नवाबगंज में 11.45, आंवला में 11.95, भोजीपुरा में 12.70, बिथरी चैनपुर में 13.74, बहेड़ी में 14.85 फीसदी प्रपत्र डिजिटाइज हुए हैं।
15 बीएलओ को नोटिस, एफआईआर के भी आदेश
एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने भोजीपुरा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य की प्रगति खराब होने पर 15 बीएलओ को नोटिस जारी किया है। इन बीएलओ में धौरेरा माफी के चंदन सक्सेना, आयद खां व ममता गंगवार और भगवानपुर धिमरी के सुमिताभ कुमार, रूपापुर बढ़ैपुरा के इरशाद अली, गिरधारीपुर की नूतन कुमारी झा, धौराटांडा की प्रियंका सिंह, बिबियापुर चौधरी के प्रवीन कुमार आदि शामिल हैं। उन्होंने बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं।
लापरवाही पर की जा रही कार्रवाई
बीएलओ एप पर तीन फीसदी से कम गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के संबंध में डीएम ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ), सुपरवाइजरों और बीएलओ के साथ बैठक की। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के बाद उन्होंने बताया कि एसआईआर अभियान पर पूरी मजबूती से काम किया जा रहा है। राजनीतिक दलों से भी बूथवार बीएलए नियुक्त करने के लिए कहा जा रहा है। लापरवाह बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।