Bareilly News: पॉश इलाके में पीएनजी लाइन फिर क्षतिग्रस्त, एक हजार परिवारों ने उठाई परेशानी
बरेली में बृहस्पतिवार को शाम चार बजे स्टेडियम रोड स्थित एक बेकरी के पास पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस का रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। लाइन क्षतिग्रस्त होने से चार घंटे तक एक हजार घरों में गैस की आपूर्ति बाधित रही।
विस्तार
बरेली में सीएम ग्रिड योजना के काम के दौरान डीडीपुरम में एक बार फिर सीयूजीएल की पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। बृहस्पतिवार को तेज आवाज के साथ गैस निकले लगी। सूचना पर सीयूजीएल के कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद की। इसके बाद लाइन को ठीक किया गया। इस दौरान करीब चार घंटे तक गैस की आपूर्ति बाधित रही।
शहर के पॉश इलाके डीडीपुरम व स्टेडियम रोड के आसपास सीएम ग्रिड योजना का काम चल रहा है। सीयूजीएल की ओर से बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत काम कराने वाले ठेकेदार लगातार लापरवाही बरत रहे है। 14 दिन के भीतर ही चार बार गैस की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। इससे पॉश इलाके में रहने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी का समाना करना पड़ता है।
गैस रिसाव से मची अफरातफरी
बृहस्पतिवार को भी शाम चार बजे स्टेडियम रोड स्थित एक बेकरी के पास लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस का रिसाव होने लगा। आसपास के लोगों में अफरी-तफरी मच गई। सूचना पर कंपनी के कर्मचारी पहुंचे और गैस आपूर्ति को बंद कराया। करीब चार घंटे तक एक हजार घरों में गैस नहीं पहुंची।
इससे लोगों को शाम की चाय बनाने से लेकर रात के खाने तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। सीयूजीएल के क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक रहेल ने बताया कि योजना के दौरान लापरवाही से काम हो रहा है। इससे चलते बार-बार लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है।
खाना बनाने में हुई दिक्कत
स्टेडियम रोड निवासी मुस्कान ने बताया कि शाम को बाजार में लौटी तो घर में गैस नहीं आ रही थी। इस वजह से चाय आदि इंडक्शन कुकर पर बनाना पड़ा। राजेंद्रनगर की तान्या ने कहा कि शाम से गैस न आने के कारण बहुत परेशानी हुई। दो हफ्ते में चार बार लाइन टूट चुकी है, बार-बार परेशानी होती है। गृहिणी मानसी ने कहा कि गैस की सप्लाई न आने के कारण शाम को खाना बनाने में बहुत परेशानी हुई। बार-बार गैस आपूर्ति बाधित होने से सिलिंडर भी ले रखा है।