सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   youth from another community beat up his girlfriend brother victim family creat ruckus in Bareilly

UP: बरेली में दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका के भाई को पीटा, हिंदू संगठनों का हंगामा, भीड़ ने बाइक तोड़ी

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 21 Nov 2025 10:14 AM IST
सार

बरेली में दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ जिम में काम करने वाली युवती को लेकर बृहस्पतिवार को हंगामा हो गया। आरोप है कि प्रेमी ने युवती के भाई को पीटा। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोग जुट गए। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस बीच भीड़ ने एक बाइक भी तोड़ दी। पुलिस को लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।  

विज्ञापन
youth from another community beat up his girlfriend brother victim family creat ruckus in Bareilly
विवाद के बाद मिनी बाइपास पर हुआ हंगामा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मिनी बाइपास स्थित विपिन चौराहे पर बृहस्पतिवार रात जबर्दस्त हंगामा हो गया। गुरुग्राम से पति व बच्चे को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी संग जिम में ट्रेनर का काम कर रही युवती को ले जाने की कोशिश में उसके भाई की पिटाई कर दी गई। युवती के भाई व परिजनों के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा व नारेबाजी की। तीन घंटे बाद पुलिस ने देर रात भीड़ को हटाया। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Trending Videos


कर्मचारी नगर निवासी युवती की शादी छह साल पहले मैनपुरी जिले के किशनी इलाके में हुई थी। उसके पति हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। युवती का पांच साल का बेटा भी है। वह पति के साथ गुरुग्राम में ही रह रही थी। बताते हैं कि युवती छह महीने पहले पति से विवाद करके मायके आ गई। यहां वह मिनी बाइपास स्थित अभय उपाध्याय के एयू फिटनेस जिम में बतौर ट्रेनर नौकरी करने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पति ने गुरुग्राम में दर्ज कराई थी गुमशुदगी 
युवती के भाई के मुताबिक, यहां दूसरे जिम ट्रेनर शोएब ने उनकी बहन को फुसला लिया। उन लोगों ने शोएब के साथ बहन को देखा तो अक्तूबर में उसे उसके पति के पास गुरुग्राम पहुंचा दिया। इसी महीने की शुरुआत में उसकी बहन दोबारा गुरुग्राम से चली आई। इस बार वह अपने बेटे को भी वहीं सेक्टर 68 में ससुराल में छोड़ आई। तब बहनोई ने पांच नवंबर को सेक्टर-65 थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। तभी से वह लोग बहन को तलाश कर रहे थे।

इंस्टाग्राम से दोस्ती, जन्मदिन के फोटो से हुई पहचान
सूत्रों के मुताबिक शोएब से युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। शोएब के जिम ट्रेनर होने की वजह से युवती प्रभावित हो गई और फिर खुद भी उसके संपर्क में आकर यहीं काम करने लगी। बताया जा रहा है कि युवती व शोएब ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर रखे थे, लेकिन युवती के जन्मदिन का एक फोटो इन लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। युवती के भाई ने उसी के जरिये जिम की लोकेशन पहचान ली और यहां चला आया। 

भीड़ ने बाइक तोड़ी 

भाई ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बहन कुछ दिनों तक शोएब के साथ बाहर रही, फिर वह बरेली आ गई है और दोनों उसी जिम में मौजूद हैं। शाम सात बजे युवती का भाई जिम पहुंचा तो वहां उसे बहन मिल गई। वह उसे खींचकर साथ ले जाने लगा तो शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय आ गए। इन दोनों ने जिम में मौजूद अपने गुर्गों के साथ मिलकर युवती के भाई की पिटाई कर दी। 

youth from another community beat up his girlfriend brother victim family creat ruckus in Bareilly
पुलिस ने फटकारी लाठी - फोटो : अमर उजाला

सूचना पर पहुंचे पदाधिकारियों ने घेरा जिम
जिम से बाहर निकलकर भाई ने विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी। इस पर दुर्गेश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार के साथ सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे की जानकारी पर इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह पुलिस के साथ पहुंचे। इस बीच भीड़ ने एक बाइक तोड़ दी। 

पुलिस ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी और भड़क गए। स्थिति बिगड़ने पर इज्जतनगर थाना प्रभारी ने आसपास के थानों से फोर्स बुलाकर इलाके को घेरे में ले लिया। रात साढ़े नौ बजे एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाया। फिर युवती व परिजनों को लेकर पुलिस इज्जतनगर थाने पहुंची।

यह भी पढ़ें- Video: ब्रेनवॉश कर अमरीश गोस्वामी को बनाया रजा, मांस खिलाकर पढ़वाया कलमा; साइबर ठगी में किया इस्तेमाल

जिम मालिक को पकड़ा, शोएब के घर दी दबिश
एयू फिटनेस जिम का मालिक अभय उपाध्याय भी युवती के भाई को पीटने वालों में शामिल था। पुलिस ने भीड़ का गुस्सा शांत करने के लिए अभय को हिरासत में ले लिया। उसे जीप में बैठाकर टीम ने शोएब के घर दबिश दी, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। पता लगा कि अभय उपाध्याय युवती के परिवार का परिचित है और उसे शोएब से उसके संबंधों की पूरी जानकारी थी। युवती का पति व भाई कई बार युवती के बारे में उससे पूछताछ भी कर चुके थे, लेकिन वह शोएब की दोस्ती में जानकारी छिपाता रहा। अब उसका नाम भी रिपोर्ट में शामिल किया जा रहा है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गुरुग्राम में युवती की गुमशुदगी दर्ज है। अब बरेली में हुए घटनाक्रम को लेकर यहां परिवार ने तहरीर दी है। उसके आधार पर रिपोर्ट लिखी जा रही है। युवती मिल गई है। उसकी सुपुर्दगी के बारे में हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

संबंधित वीडियो 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed