Pilibhit News: प्रेमी के साथ गई शिक्षिका, प्रताड़ित की गई छात्रा तो जहर खाकर दी जान
पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र में हाईस्कूल की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने स्कूल की शिक्षिका के पिता और पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। बताया कि शिक्षिका अपने प्रेमी के साथ चली गई। उसका पता लगाने के लिए छात्रा को परेशान किया गया।
विस्तार
पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र में बहला-फुसलाकर ले जाई गई शिक्षिका के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गांव राघवपुरी निवासी हाईस्कूल की छात्रा किरन कौर को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने आहत होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि छात्रा की मां को भी प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने शिक्षिका के पिता-मां और दो भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
हजारा थाना के गांव राघवपुरी निवासी मक्खन सिंह की 15 वर्षीय पुत्री किरन कौर एक प्राइवेट स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी। स्कूल की शिक्षिका तीन-चार दिन पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई। स्कूल संचालक और शिक्षिका के पिता ने घटना की प्राथमिकी लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर में दर्ज कराई। आरोप है कि शिक्षिका का पिता स्कूल संचालक पूरे मामले की जानकारी छात्रा किरन कौर को होने के शक पर उससे पूछताछ कर उसे प्रताड़ित कर रहा था।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका के भाई को पीटा, हिंदू संगठनों का हंगामा, भीड़ ने बाइक तोड़ी
छात्रा के परिजन का यह भी आरोप है कि 17 नवंबर को खजुरिया से घर लौट रही छात्रा को स्कूल संचालक ने रास्ते में रोककर अपनी शिक्षिका पुत्री की जानकारी के लिए परेशान किया। बृहस्पतिवार को संपूर्णानगर थाने से छात्रा की मां के पास आई फोन कॉल पर पुलिस ने अभद्रता की। छात्रा से मोबाइल पर बात कराने को कहा।
हजारा थाना पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
परिजनों का आरोप है कि प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर छात्रा किरन कौर ने बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हजारा पुलिस को इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। एसओ शरद यादव ने बताया कि एक शिक्षिका के भागने की रिपोर्ट संपूर्णानगर थाना में दर्ज हुई है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को छात्रा की मां के पास संपूर्णानगर से फोन आने और छात्रा के जहर खाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।