{"_id":"6920133f9ef1040dce084f98","slug":"blos-who-perform-well-in-sir-will-get-jungle-safari-lunch-in-chuka-and-movie-tickets-in-pilibhit-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: एसआईआर में बेहतर काम करने वाले बीएलओ करेंगे जंगल सफारी, चूका बीच पर लंच और मूवी टिकट भी फ्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: एसआईआर में बेहतर काम करने वाले बीएलओ करेंगे जंगल सफारी, चूका बीच पर लंच और मूवी टिकट भी फ्री
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:53 PM IST
सार
पीलीभीत में विशेष गहन पुनरीक्षण में बेहतर काम करने वाले बीएलओ को इनाम दिया जाएगा। उन्हें निशुल्क जंगल सफारी के साथ चूका बीच पर लंच और मूवी टिकट दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
विज्ञापन
जिला प्रशासन की ओर से बीएलओ को किया जाएगा प्रोत्साहित
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बेहतर काम करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहित किया जाएगा। सर्वाधिक डिजिटाइजेशन का काम पूरा करने वाले बीएलओ को जिला प्रशासन की ओर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी, चूका बीच पर लंच, मूवी टिकट और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
Trending Videos
जिले में चार नवंबर से चार दिसंबर तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। इसके लिए 1522 बीएलओ तैनात किए गए हैं। पर्यवेक्षण में 52 जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया है। मतदाताओें को गणना प्रपत्र वितरित और भरवाए जा रहे हैं। इन प्रपत्रों को डिजिटल रूप में अपलोड भी किया जा रहा है। विवरण को निर्धारित समयावधि में डिजिटाइजेशन करने को लेकर जिला प्रशासन ने बीएलओ को प्रोत्साहित करने को नई योजना बनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रसून द्विवेदी ने बताया कि एसआईआर अभियान में सर्वाधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रथम बीएलओ को परिवार सहित जंगल सफारी का मौका मिलेगा। चूका बीच पर परिवार सहित लंच, मूवी टिकट दिया जाएगा।