UP News: बरेली में सुहानियों ने ली विधवा पेंशन... अब पुलिस करेगी कार्रवाई; डीएम ने एसएसपी को सौंपी रिपोर्ट
बरेली के आंवला क्षेत्र में सुहागिनों के विधवा पेंशन लेने के मामले में अब पुलिस कार्रवाई करेगी। घोटाले की जांच रिपोर्ट डीएम ने एसएसपी को भेज दी है। उन्होंने एसआईटी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
विस्तार
बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र में विधवा पेंशन योजना में हुए घोटाले की जांच रिपोर्ट डीएम ने एसएसपी को भेज दी है। उन्होंने पुलिस से ही एसआईटी गठित कर मामले की विस्तृत जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है। पांच महीने तक जांच करने के बाद एसडीएम ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट डीएम को भेजी थी। डीएम ने इसमें कई तथ्य अधूरे मानते हुए पुलिस से जांच कराने का फैसला किया है।
चार नवंबर को पुलिस ने 56 सुहागिनों के विधवा पेंशन और दो अपात्रों के वृद्धावस्था पेंशन लेने का खुलासा किया था। इनके खातों में पेंशन की विभिन्न किस्तों के रूप में 1.23 करोड़ रुपये विभाग के स्तर से भेजने की बात भी पुष्ट हुई। इसमें पुलिस ने चार बिचौलियों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया और मई से एसडीएम आंवला के पास लंबित जांच रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। पिछले सप्ताह एसडीएम विदुषी सिंह ने डीएम को जांच रिपोर्ट दी। अब डीएम ने विस्तृत जांच के लिए रिपोर्ट एसएसपी को भेजी है।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका के भाई को पीटा, हिंदू संगठनों का हंगामा, भीड़ ने बाइक तोड़ी
जांच में बिचौलियों के नाम सामने आए
एसडीएम के मुताबिक, उन्हें सत्यापनकर्ताओं के नाम पता नहीं चल सके हैं। इसके लिए उन्होंने बीडीओ और जिला प्रोबेशन अधिकारी से पत्राचार भी किया, लेकिन उनकी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। हालांकि, जिन बिचौलियों ने सुहागिनों के पति के नाम का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया, उनके नाम उन्हें मिले हैं। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेजकर एसआईटी गठित कर विस्तृत जांच के लिए कहा है।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर विधवा पेंशन के एक मामले की जांच और कार्रवाई एसपी दक्षिणी ने की है। उसी क्रम में एसएसपी को पत्र लिखकर एसडीएम आंवला की रिपोर्ट पर एसआईटी गठित कर विस्तृत जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।