{"_id":"69201f621e5a46395509fe15","slug":"declining-demand-for-cng-cars-increasing-demand-for-petrol-cars-in-bareilly-2025-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सीएनजी कारों का घटा रुझान, पेट्रोल कारों की बढ़ी मांग; जानिए क्या है वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सीएनजी कारों का घटा रुझान, पेट्रोल कारों की बढ़ी मांग; जानिए क्या है वजह
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:47 PM IST
सार
अब सीएनजी व पेट्रोल के दामों में ज्यादा अंतर नहीं रहा है। यही वजह है कि पेट्रोल से चलने वाली कारों की मांग बढ़ी है। जबकि सीएनजी कारों के प्रति ग्राहकों का रुझान घटा है।
विज्ञापन
शोरूम में खड़ी कारें
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
ग्राहकों की पहली पसंद रहीं सीएनजी कारों की ओर लोगों का रुझान कम हुआ है। पेट्रोल कारों और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की बिक्री में वृद्धि हुई है। त्योहारी सीजन के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। अक्तूबर में बरेली जिले में कुल 11,568 कारों की बिक्री हुई। इसमें सर्वाधिक 6,617 पेट्रोल कारें शामिल रहीं। 618 ईवी और सिर्फ 415 सीएनजी कारें बिकीं। ऑटोमोबाइल कारोबारियों के मुताबिक पेट्रोल कारों पर कई माह की वेटिंग है।
Trending Videos
ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट रजनीकांत बताते हैं कि कुछ साल पहले तक पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी की कीमत आधी थी। सीएनजी कारों का माइलेज भी पेट्रोल की तुलना में ज्यादा होता था। इस वजह से लोग सीएनजी कारों को पसंद करते थे। अब सीएनजी व पेट्रोल के दामों में ज्यादा अंतर नहीं रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कारों में बीएस-6 इंजन लगाए जाने से उनका माइलेज भी बढ़ गया है। जो कारें पहले पेट्रोल से 12-17 किमी का माइलेज देती थीं, वह अब 25 किमी तक का माइलेज दे रही हैं। यही वजह है कि लोगों का सीएनजी कारों के प्रति रुझान कम हुआ है और पेट्रोल कारों की बिक्री बढ़ी है।
इलेक्ट्रिक कारों पर बढ़ा भरोसा
ईवी पर ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है। पहले जहां सालभर में महज 400-500 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री होती थी, इस बार अक्तूबर में ही 618 कारें बिक गईं। ईवी पर बढ़ते भरोसे की वजह से कंपनियों ने भी वाहनों को कई नई तकनीक और आकर्षक फीचर से लैस किया है। इनकी कीमत आठ लाख रुपये शुरू हो रही है।
कारोबारी अनमोल अग्रवाल बताते हैं कि इलेक्ट्रिक कारें पहले के मुकाबले अब ज्यादा बिक रही हैं। कंपनियों ने एक बार फुल चार्ज करने पर 250 से 400 किलोमीटर तक माइलेज देने वाली कारों को बाजार में उतारा है। ये ग्राहकों को खूब पसंद आ रहीं हैं।
ईवी पर ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है। पहले जहां सालभर में महज 400-500 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री होती थी, इस बार अक्तूबर में ही 618 कारें बिक गईं। ईवी पर बढ़ते भरोसे की वजह से कंपनियों ने भी वाहनों को कई नई तकनीक और आकर्षक फीचर से लैस किया है। इनकी कीमत आठ लाख रुपये शुरू हो रही है।
कारोबारी अनमोल अग्रवाल बताते हैं कि इलेक्ट्रिक कारें पहले के मुकाबले अब ज्यादा बिक रही हैं। कंपनियों ने एक बार फुल चार्ज करने पर 250 से 400 किलोमीटर तक माइलेज देने वाली कारों को बाजार में उतारा है। ये ग्राहकों को खूब पसंद आ रहीं हैं।