11:55 PM, 22-Jun-2021
मध्य देश सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर प्रतिबंध बढ़ाया
मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की यात्री बसों की आवाजाही पर मौजूदा प्रतिबंध को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह प्रतिबंध लागू किया था।एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने एक आदेश जारी किया है।
इससे पहले 15 जून को जारी किया गया बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध बढ़ाने का आदेश 22 जून तक प्रभावी था। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की यात्री बसों के संचालन पर लगाया गया प्रतिबंध 15 जून से हटा दिया था।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7,89,415 हो गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में इस महामारी से 22 लोगों की मौत हुई, प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 8,806 लोगों की मौत हो चुकी है।
11:29 PM, 22-Jun-2021
तमिलनाडु में 6895 मामले, 194 की हुई मौत
पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कुल 6895 मामले सामने आए, 194 की हुई मौत। 13,156 लोग स्वस्थ हुए।
10:04 PM, 22-Jun-2021
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बंगाल सरकार सावधान
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बंगाल सरकार सावधान हो गई है और इससे निपटने के लिए 10 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया है।
07:49 PM, 22-Jun-2021
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3709 नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए हैं और 139 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,111 लोग डिस्चार्ज भी हुए।
05:00 PM, 22-Jun-2021
गांवों में टीकाकरण पर जोर: डॉ. वीके पॉल
नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि टीकों के ग्रामीण कवरेज पर उल्लेखनीय रूप से बल दिया गया है। बीते सोमवार को दी गई टीके की कुल खुराकों का 63.7 फीसदी गांवों में और 36 फीसदी शहरी क्षेत्रों में था।
04:55 PM, 22-Jun-2021
15 जून से 21 जून के बीच 53 जिले ऐसे थे जहां संक्रमण दर 5 फीसदी से कम
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 15 जून से 21 जून के बीच देश में 553 जिले ऐसे थे जहां संक्रमण दर 5 फीसदी से कम थी।
04:53 PM, 22-Jun-2021
योग दिवस पर रिकॉर्ड 88.09 लाख खुराकें लगाई गईं
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में लोगों को योग दिवस यानी 21 जून को रिकॉर्ड 88.09 लाख खुराकें लगाई गईं।
04:47 PM, 22-Jun-2021
दिल्ली में वैक्सीन सप्लाई नहीं रोकी गई है: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच दिल्ली सरकार द्वारा 18+ समूह के लिए मुफ्त टीकों की आपूर्ति न करने का आरोप लगाया गया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार ने 21 जून से पहले राज्यों को सीधे राज्य खरीद के तहत टीकों की पूरी आपूर्ति सुनिश्चित की थी।
04:24 PM, 22-Jun-2021
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4169 नए मामले
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,169 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,376 लोग स्वस्थ भी हो गए।
03:06 PM, 22-Jun-2021
77.8 फीसदी असरदार है कोवाक्सिन
भारतीय स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन के तीसरे चरण के ट्रायल की समीक्षा बैठक के आंकड़े सामने आ गए हैं। इस समीक्षा बैठक में यह खुलासा हुआ है कि भारत बायोेटक की वैक्सीन कोवाक्सिन 77.8 फीसदी असरदार है।
02:55 PM, 22-Jun-2021
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 29.35 करोड़ वैक्सीन मुहैया कराई गईं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 29.35 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.14 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।
02:26 PM, 22-Jun-2021
तीसरी लहर से निपटने के लिए एक्सपर्ट कमिटी के साथ की मुलाकात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए एक्सपर्ट कमिटी से विस्तार में बातचीत की गई। समिति ने बच्चों के लिए सुरक्षा नियम, मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और कोविड के बाद होने वाले मुद्दों पर कुछ महत्वपूर्ण टिप्पणी की।
01:47 PM, 22-Jun-2021
मुंबई: वैक्सीनेशन केंद्रों पर लोगों को लगाई जा रही दूसरी डोज
मुंबई के एक वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। एक व्यक्ति ने बताया, "मैं वैक्सीन की दूसरी डोज लेने आया था। यहां व्यवस्थाएं काफी अच्छी दी गई हैं। वैक्सीन को लेकर अब लोगों में उत्साह है अब लोग वैक्सीन लगाने अपने आप आ रहे हैं।"
01:24 PM, 22-Jun-2021
झारखंड: रांची के केंद्रों में दूसरी डोज लगने लगी
झारखंड के रांची में लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग रही है। रांची के कई केंद्रों में वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू हो गई है।
01:13 PM, 22-Jun-2021
हमारा लक्ष्य 30 जुलाई तक 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाना - गोवा सीएम
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन गोवा के सभी ग्राम पंचायत और नगरपालिका में हुआ। प्रतिशत पर देखे तो हम ज्यादा वैक्सीनेशन एक दिन में कर रहें। हम रोज 20,000 से ज्यादा वैक्सीन लगा रहे हैं। हमारा लक्ष्य 30 जुलाई तक 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाना है।