सब्सक्राइब करें

Ladakh Protest Live: केंद्र सरकार ने कहा- लद्दाख की स्थिति नियंत्रण में, 40 पुलिसकर्मियों सहित 80 लोग घायल

अमर उजाला नेटवर्क, लद्दाख Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 25 Sep 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

छठी अनुसूची के तहत विशेष दर्जा और लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हो रहे बंद और बड़े प्रदर्शन के दौरान लेह में हालात तनावपूर्ण हो गए। प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं के उग्र हो जाने के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। भूख हड़ताल पर बैठे जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने एक वीडियो जारी कर लेह में हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया और शांति बनाए रखने का आह्वान किया। यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स-

Ladakh Protest Live Updates Massive protest breaks out in Leh-Ladakh demanding statehood for Ladakh
लेह में हिंसा - फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:00 AM, 25-Sep-2025

केंद्र सरकार ने कहा- लद्दाख की स्थिति नियंत्रण में,

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लद्दाख में स्थिति नियंत्रण में है और शाम 4 बजे के बाद से हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में लोगों से मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुराने और भड़काऊ वीडियो प्रसारित करने से बचने का भी आग्रह किया। बयान में कहा गया है कि सुबह हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को छोड़कर, लद्दाख में स्थिति शाम 4 बजे तक नियंत्रण में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख राज्य आंदोलन बुधवार को लेह में हिंसा, आगजनी और सड़क पर झड़पों में बदल गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 40 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 80 लोग घायल हो गए।
10:24 PM, 24-Sep-2025
'सोनम वांगचुक ने भड़काऊ बयानों से भीड़ को उकसाया': गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सोनम वांगचुक ने अपने भड़काऊ बयानों के माध्यम से भीड़ को उकसाया था। संयोगवश, इस हिंसक घटनाक्रम के बीच, उन्होंने अपना उपवास तोड़ दिया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोई गंभीर प्रयास किए बिना एम्बुलेंस से अपने गांव चले गए।


10:08 PM, 24-Sep-2025
आगजनी और झड़पों में 4 की मौत और 59 घायल
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन बुधवार को हिंसा, आगजनी और सड़क पर झड़पों में बदल गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 22 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 59 लोग घायल हो गए।
08:15 PM, 24-Sep-2025
लेह में लगा कर्फ्यू
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने बताया कि लद्दाख के हिंसा प्रभावित लेह जिले में जानमाल की हानि रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया। 
 
07:27 PM, 24-Sep-2025

लेह में धारा 144 लागू
प्रदर्शकारियों को पुलिस ने लाठी लेकर दौड़ाया। इसके दौरान हिंसा पर काबू पाने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

06:41 PM, 24-Sep-2025

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बोले-जनता के साथ नाइंसाफी
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एनसी के विधायक तनवीर सादिक ने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में सरकार की विफलताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्ण राज्य की मांग(स्टेटहुड) बहाल नहीं किया गया, सिर्फ इसलिए कि बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाई। यह जनता के साथ नाइंसाफी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
06:28 PM, 24-Sep-2025

भूख हड़ताल पर बैठे दो लोगों की तबीयत बिगड़ी
लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के प्रतिनिधियों के साथ गृह मंत्रालय की अगली बैठक 6 अक्तूबर को प्रस्तावित है। लेकिन, लेह एपेक्स बॉडीऔर कारगिल की युवा शाखा ने मांग की थी कि वार्ता की तारीख को और आगे लाया जाए। वहीं, भूख हड़ताल पर बैठे दो वरिष्ठ नागरिकों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ये सभी लोग 10 सितंबर से भूख हड़ताल पर थे और अब तक 35 दिन का अनशन कर चुके हैं।

06:13 PM, 24-Sep-2025

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
लेह में युवाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस दौरान को पुलिस को उनको काबू करने के लिए बड़ा एक्शन लेना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। साथ ही लाठी चार्ज का किया। 
 

 

05:38 PM, 24-Sep-2025
लेह में चार लोगों की मौत और कई घायल
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लेह में बधुवार को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है। इस हिंसक प्रदर्शन में करीब 30 लोग घायल हुए हैं।
05:35 PM, 24-Sep-2025
लद्दाख महोत्सव भी रद्द
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव के अंतिम दिन का कार्यक्रम रद्द कर दिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि स्थिति के चलते समापन समारोह को रद्द करना पड़ा है। हम स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक समूहों, पर्यटकों और आम जनता से क्षमा चाहते हैं।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed