सब्सक्राइब करें

Independence Day: सीएम मान ने फरीदकोट में फहराया तिरंगा, लुधियाना में मंत्री अमन अरोड़ा ने किया ध्वजारोहण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 15 Aug 2025 01:44 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

79वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा पंजाब देशभक्ति से ओतप्रोत है। राज्यस्तरीय समागम फरीदकोट में होगा, जहां सीएम भगवंत मान तिरंगा फहराएंगे। बाकी सभी मंत्री अलग अलग जिलों में ध्वजारोहण करेंगे। जानें सभी अपडेट...

Punjab Independence Day 2025 CM Bhagwant Mann in Faridkot Speaker Kultar Sandhawa Hussainiwala border
समारोह को संबोधित करते सीएम भगवंत मान - फोटो : X @BhagwantMann
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:16 PM, 15-Aug-2025

एसएमओ गई हैं विदेश, होशियारपुर सिविल अस्पताल में नहीं फहराया गया तिरंगा

एक ओर जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस  मनाया जा रहा है, वहीं होशियारपुर के सिविल अस्पताल में सरकारी आदेश के विपरीत राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को पत्र जारी किए गए थे कि शुक्रवार सुबह 9 बजे ध्वज फहराया जाएगा, लेकिन 9 बजे ध्वज फहराने वाली जगह पर कोई नहीं पहुंचा। पता चला है कि एसएमओ विदेश गई हुई हैं और उनके बाद किसी ने यह ज़िम्मेदारी नहीं ली कि 15 अगस्त को सिविल अस्पताल में ध्वज फहराया जाए।  



11:03 AM, 15-Aug-2025

लुधियाना में शहीदों के परिवारों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे

लुधियाना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शहीदों के परिवारों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मनाने पहुंचे।

09:22 AM, 15-Aug-2025

बठिंडा में मंत्री वरिंदर गोयल ने फहराया तिरंगा

बठिंडा में स्वतंत्रता दिवस पर कैबनेट मंत्री वरिंदर गोयल ने तिरंगा फहराया। गोयल ने कहा कि मोहाली एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा। शिक्षा में पहली बार पंजाब नंबर वन है। आप सरकार ने सभी को बिजली मुफ्त दी। धान सीजन दौरान किसानों को बिजली बिना किसी रुकावट दी गई। अधयापकों को विदेशों से सिखलाई दिलाई जा रही है। सभी सरकारी स्कूलों में नशा रोकथाम पाठ्क्रम शुरू किया गया। छात्रों को रोजगार के लिए सहायता की गई। आई टी आई क्षेत्र में सीटें बढ़ाई गई। इसके अलावा दो लाख से कम आमदन लोगों के लिए 5 फीसदी सीट रखी गई। आम आदमी क्लिनिक में तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने उपचार करवाया गया। मुख्य मंत्री सेहत योजना के तहत सेहत कार्ड पंजाबियों को दो अक्टूबर से मिलेंगे। नशों को रोकने के लिए ड्रोन चलाये गए। इस तरह से यह पहला राज्य है।
09:11 AM, 15-Aug-2025

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट में किया ध्वजारोहण

फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ध्वजारोहण किया।

09:09 AM, 15-Aug-2025

मोगा में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फहराया तिरंगा

मोगा की दाना मंडी में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तिरंगा फहराया । इस मौके पर मोगा डीसी सागर सेतिया, एसएसपी अजय गांधी के अलावा चारों विधासभा के विधायक और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

09:03 AM, 15-Aug-2025

लुधियाना में मंत्री अमन अरोड़ा ने फहराया झंडा

लुधियाना में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने झंडा फहराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:46 AM, 15-Aug-2025

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 26 को मिलेगा पंजाब सरकार प्रमाणपत्र

पंजाब सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 26 विभिन्न हस्तियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं निभाने के लिए पंजाब सरकार प्रमाण पत्र-2025 से सम्मानित करेगी।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित की जाने वाली हस्तियों में अमृतसर से डॉ. अनुपमा गुप्ता, रूपनगर से मास्टर तेगबीर सिंह, पटियाला से सरूपइंदर सिंह, होशियारपुर से रतन लाल सोनी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. हितेंद्र सूरी, अमृतसर से गुलशन भाटिया, मालेरकोटला से रिफत वहाब, लुधियाना से रामा मुंजाल, होशियारपुर से बलदेव कुमार, बठिंडा से मिस अपेक्श, पटियाला से गुलजार सिंह पटियालवी और डॉ. बलदेव सिंह, होशियारपुर से बलराज सिंह चौहान, जालंधर से डॉ. परमजीत सिंह, लुधियाना से मास्टर युवराज सिंह चौहान, बठिंडा से कृष्ण कुमार पासवान, अमृतसर से राजीव मदान, बठिंडा से जसकरन सिंह, होशियारपुर से डॉ. पवन कुमार, डॉ. हरबंस कौर, डॉ. राज कुमार, डॉ. महिमा मिन्हास और मिस निशा रानी, कोटकपूरा से डॉ. पीएस बराड़, डॉ. रवि बांसल और जालंधर से अभिनव शूर शामिल हैं।
 
08:32 AM, 15-Aug-2025

स्पीकर कुलतार सिंह संधवा हुसैनीवाला बार्डर पहुंचे 

फिरोजपुर में स्पीकर कुलतार सिंह संधवा हुसैनीवाला बॉर्डर पहुंचे और बीएसएफ अधिकारियों से मिलें। बीएसएफ अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर स्पीकर ने कहा कि भारत की जनता आराम से घरों में सोती है और बीएसएफ के जवान सरहद पर हमारी रक्षा करते हैं । उन्होंने कहा कि रिट्रीट सेरेमनी की गैलरी को भी बड़ा किया जाएगा । इसका प्रयास किया जा रहा है। यहां पर बने अजायब घर का भी दौरा किया।

08:24 AM, 15-Aug-2025

Independence Day: सीएम मान ने फरीदकोट में फहराया तिरंगा, लुधियाना में मंत्री अमन अरोड़ा ने किया ध्वजारोहण

पंजाब में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज फरीदाकोट में तिरंगा फहराएंगे। मान स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए वीरवार शाम को फरीदकोट पहुंचे।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed