{"_id":"68c6b16c3c7c7e5d050685f7","slug":"bihar-flood-5-km-long-human-chain-in-sabalpur-troubled-by-ganga-erosion-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Flood: यहां चार पंचायतों के लोगों का विरोध प्रदर्शन, रिंग बांध बनाने की मांग; वोट बहिष्कार का किया एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Flood: यहां चार पंचायतों के लोगों का विरोध प्रदर्शन, रिंग बांध बनाने की मांग; वोट बहिष्कार का किया एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सोनपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Sep 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News Today: गंगा के कटाव से तबाह हो रहे सबलपुर में चार पंचायतों के लोगों ने रविवार को 5 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने रिंग बांध बनाने की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वोट बहिष्कार करेंगे।

गंगा के कटाव से परेशान सबलपुर में 5 किमी लंबी मानव श्रृंखला, ग्रामीणों ने किया विरोध।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के सोनपुर में गंगा नदी का कटाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी सबसे ज्यादा मार सबलपुर पूर्वी पंचायत के अस्ति टोला पर पड़ी है। रविवार को कटाव से परेशान चार पंचायतों के लोगों ने मिलकर लगभग 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। इस श्रृंखला में महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग लोग भी शामिल हुए।
बढ़ती तबाही
करीब सवा लाख आबादी वाले इन चार पंचायतों में गंगा कटाव से हालात गंभीर हो गए हैं। अब तक कई घर, दुकानें और खेत-खलिहान नदी में समा चुके हैं। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि चार साल पहले जैसी भयावह स्थिति अब फिर से बन गई है।
वोट बहिष्कार की चेतावनी
स्थानीय लोगों ने रिंग बांध निर्माण की मांग को लेकर आक्रोश मार्च भी निकाला। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक रिंग बांध नहीं बनेगा, तब तक वे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे।लोगों ने क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के खिलाफ भी नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : क्यों NDA को धमकी दे रहे जीतन राम मांझी? बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पद भी छोड़ेंगे!
आंदोलन और तेज होगा
इन पंचायतों में करीब 30 हजार मतदाता हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। साथ ही प्रशासन से कटाव रोकने के लिए तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंगेर को बड़ी सौगात; 30 शैय्या अस्पताल का उद्घाटन, 17 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला तोहफा

Trending Videos
बढ़ती तबाही
करीब सवा लाख आबादी वाले इन चार पंचायतों में गंगा कटाव से हालात गंभीर हो गए हैं। अब तक कई घर, दुकानें और खेत-खलिहान नदी में समा चुके हैं। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि चार साल पहले जैसी भयावह स्थिति अब फिर से बन गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वोट बहिष्कार की चेतावनी
स्थानीय लोगों ने रिंग बांध निर्माण की मांग को लेकर आक्रोश मार्च भी निकाला। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक रिंग बांध नहीं बनेगा, तब तक वे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे।लोगों ने क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के खिलाफ भी नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : क्यों NDA को धमकी दे रहे जीतन राम मांझी? बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पद भी छोड़ेंगे!
आंदोलन और तेज होगा
इन पंचायतों में करीब 30 हजार मतदाता हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। साथ ही प्रशासन से कटाव रोकने के लिए तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंगेर को बड़ी सौगात; 30 शैय्या अस्पताल का उद्घाटन, 17 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला तोहफा