Bihar News: सांसद के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले अपर थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग तेज
📝 Summary (सारांश):
सीवान के भगवानपुर हाट में अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार का सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना तब हुई जब शुक्रवार रात सड़क पर गड्ढे के कारण एक ट्रक दुकान में घुस गया और शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

विस्तार
सीवान जिले के भगवानपुर हाट में अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार का सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात भगवानपुर बाजार के पास सड़क पर बने गड्ढे के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। इस हादसे से काफी नुकसान हुआ। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ जाम हटाने पहुंचे। इसी दौरान बातचीत में उन्होंने सड़क की खराब स्थिति और जलजमाव के लिए स्थानीय सांसद को जिम्मेदार ठहराते हुए आपत्तिजनक शब्द कहे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो के बाद विरोध तेज हो गया। सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला महामंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने वायरल क्लिप पुलिस अधीक्षक (एसपी), जिला अधिकारी (डीएम) और एसडीपीओ को भेजकर दोषी पदाधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की बदहाली और जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव और बढ़ा दिया है।