सब्सक्राइब करें

PM Modi Rajasthan Visit :बांसवाड़ा में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस ने दिया जख्म, ज्यादा टैक्स वसूला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बांसवाड़ा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 25 Sep 2025 04:28 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जनता से ज्यादा टैक्स वसूला गया। अब देश उत्सव मना रहा है। जब 2017 में जीएसटी लगा था, तब लोगों को राहत मिली थी। अब और राहत मिली है। इससे देश उत्सव मना रहा है।  

PM Modi Rajasthan Visit Live Prime Minister attacks Congress over electricity Check Big announcement updates
PM नरेंद्र मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:11 PM, 25-Sep-2025
आत्मनिर्भर भारत बनेगा स्वदेशी के मंत्र से-पीएम
पीएम मोदी ने सभी से आग्रह किया कि जो बेचा जाए वो स्वदेशी ही बेचा जाए। देशवासी जो खरीदें, वो स्वदेशी ही खरीदें। स्वदेशी यानि कंपनी कहीं की भी क्यों न हो लेकिन सामान भारत में बना हुआ होना चाहिए। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बोर्ड लगाएं। आप सब गर्व से कहो ये स्वदेशी है।
04:07 PM, 25-Sep-2025
मकान बनाना भी हुआ सस्ता-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 60 हजार की बाइक पर 19 हजार रुपये से ज्यादा टैक्स लेती थी। अब ये टैक्स 10 हजार रुपये लगाया जा रहा है। यानि 9 हजार रुपये का फायदा हुआ है। 300 रुपये के सीमेंट बैग पर कांग्रेस 90 रुपये टैक्स लेती थी। अब नए जीएसटी में ये टैक्स केवल 50 रुपये है। इस वजह से सभी जगह उत्सव मनाया जा रहा है।
04:04 PM, 25-Sep-2025
टैक्स में हुई भारी बचत,कांग्रेस ने लगाया ज्यादा टैक्स-पीएम
कांग्रेस सरकार देश वासियों के शोषण में लगी थी। कांग्रेस देश को लूट रही थी। कांग्रेस के समय टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थी। जब भाजपा सरकार आई तो कांग्रेस की लूट बंद की गई। 2017 में जीएसटी लागू करके देश को टोल और टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई गई। फिर से जीएसटी की दरें कम की गई हैं। देश उत्सव मना रहा है। घर में रसोई का खर्च कम हो गया है। 2014 के पहले साबुन, शेंपू जैसा 100 रुपये का सामान 131 रुपये में पड़ता था।  कांग्रेस 1000 रुपये की खरीद पर 31 रुपये टैक्स लेती थी। जब पहली बार जीएसटी लागू हुआ तब 100 रुपये के सामान पर 18 रुपये टैक्स लगा। अब ये टैक्स पांच रुपये हो गया है। यानि अब 100 रुपये की खरीददारी पर केवल पांच रुपये टैक्स लगता है।  कांग्रेस के समय 500 रुपये का जूता 575 रुपये का मिलता था। कांग्रेस पांच सौ रुपये के जूते पर 75 रुपये टैक्स लगाती थी। पहली बार जब जीएसटी लगा तब टैक्स 15 रुपये कम हो गया । अब पांच सौ के जूतो पर पचास रुपये टैक्स लगेगा। अब 500 रुपये के ऊपर के जूतों पर भी टैक्स कम किया है।
03:57 PM, 25-Sep-2025
वनवासियों के वनाधिकार संरक्षित किए गए-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि वनवासियों के वनाधिकार संरक्षित किए गए हैं। आदिवासी भाई बहन जंगल के संसाधनों का उपयोग किया है। इसके लिए वनधन योजना शुरू की गई है। वन उपाज को बाजारों से जोड़ा गया है। आदिवासी समाज को स्वाभिमान से जीवन जीने का मौका मिले, ये भाजपा की प्रतिबध्ता है ।
03:57 PM, 25-Sep-2025
कांग्रेस ने राजस्थान को जख्म दिया-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को जख्म दिए हैं। राजस्थान में पेपर लीक, जलजीवन मिशन, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था। कांग्रेस राज में बांसवाड़ा डूंगरपुर में अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा। भाजपा की सरकार ने महौल को बदला है। इन इलाकों में बढ़े प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। भाजपा दक्षिण राजस्थान में विकास कर रही है। भाजपा ने आदिवासी मंत्रालय बनाया। अटल सरकार में ये काम हुआ। कांग्रेस के दौर में ये कल्पना से परे बात थी। आदिवास इलाके में बढ़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं। जैसे एमपी के धार में पीएम मित्र पार्क शुरू किया गया है।
03:48 PM, 25-Sep-2025
पीएम बोले- कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा। आजादी के कई साल बाद भी कई गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं लगा था। देश के कई हिस्सों बिजली की कटौती होती थी। उस समय लोग चुटकुले सुनाते थे। बिजली आना एक चुटकुला था। राजस्थान समेत देश में यही हालात थे। 2014 से भाजपा की सरकार ने देश के इन हालातों को सुधारने का संकल्प लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
03:46 PM, 25-Sep-2025
कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली के महत्व को नहीं समझा। आजादी के कई साल बाद भी कई गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं लगा था। देश के कई हिस्सों बिजली की कटौती होती थी। उस समय लोग चुटकुले सुनाते थे। बिजली आना एक चुटकुला था। राजस्थान समेत देश में यही हालात थे। 2014 से भाजपा की सरकार ने देश के इन हालातों को सुधारने का संकल्प लिया।
03:44 PM, 25-Sep-2025

देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज ऊर्जा शक्ति को लेकर बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान से भारत के सामार्थ्य का नया अध्याय लिखा जा रहा है। देश में 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट एक साथ शुरू हो रहे हैं। आज देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। विकास की गाड़ी बिजली से ही दौड़ती है।

03:40 PM, 25-Sep-2025
युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
राजस्थान के 15 हजार युवाओं को मिली नौकरी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे। इस तरह से अब तक राजस्थान में करीब 91 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।
03:36 PM, 25-Sep-2025
राजस्थान के 15 हजार युवाओं को मिली नौकरी
पीएम मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे। इस तरह से अब तक राजस्थान में करीब 91 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed