Live
Rajasthan Assembly Session Live: नशाखोरी पर बोले भाटी- ‘उड़ता राजस्थान’ न बन जाए प्रदेश; सदन 2 बजे तक स्थगित
Rajasthan Assembly Session 2026 Live Updates: नशाखोरी पर शिव विधायक रविंद्र भाटी ने कहा कि सिंथेटिक नशे के बढ़ते चलन से राजस्थान उड़ता पंजाब की राह पर बढ़ता नजर आ रहा है। इसके बाद एसआईआर प्रक्रिया को लेकर हुई गहमा-गहमी के बाद सदन दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।
लाइव अपडेट
एसआईआर प्रक्रिया पर हंगामे के बाद कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित
एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह विषय संविधान की भावना के विपरीत है और इस तरह के सवाल सदन में नहीं पूछे जा सकते।इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्न की अनुमति दे दी है, तो मंत्री उसे रोकने वाले कौन होते हैं। उन्होंने मांग की कि SIR प्रक्रिया के दौरान उपयोग में लाए गए फार्मों और बंडलों की जांच करवाई जाए। हंगामे और शोर-शराबे के चलते विधानसभा की कार्रवाई को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बढ़ती नशाखोरी पर बोले भाटी- उड़ता राजस्थान न बन जाए प्रदेश
भाटी ने कहा कि सिंथेटिक नशे के बढ़ते चलन से राजस्थान उड़ता पंजाब की राह पर बढ़ता नजर आ रहा है। अफीम और डोडा पोस्त की खेती बंद होने के बाद बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार होकर नशे के अवैध कारोबार में फंस रहे हैं। विधायक भाटी ने सरकार से सीमावर्ती इलाकों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देने और ठोस समाधान करने की मांग की।
प्रेम बाईसा के निधन पर बोले गृह राज्यमंत्री
उन्होंने कहा कि साध्वी प्रेम बाईसा के असामयिक निधन पर मेरी संवेदनाएं हैं और मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे सनातन संस्कृति की एक अच्छी प्रचारक और कथावाचक थीं तथा लोगों की उनके प्रति गहरी श्रद्धा थी।
उनकी मौत को लेकर विरोधाभासी जानकारियां सामने आ रही हैं। परिवार का कहना है कि गलत इंजेक्शन लगाए जाने से उनकी मृत्यु हुई, जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्हें ब्रॉट डेड अवस्था में लाया गया था। वहीं सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें फैल रही हैं और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
गृह राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से, हर पहलू और हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी और दूध का दूध तथा पानी का पानी किया जाएगा।
विधानसभा की कार्रवाई शुरू
राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर प्रारंभ हुई। इसका प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रखा गया। इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान विधायक संदीप शर्मा द्वारा विद्यालयों के जर्जर भवनों की मरम्मत को लेकर उठाए गए सवाल पर सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सदन को बताया कि प्रदेश में कुल 41,178 स्कूल भवन मरम्मत योग्य हैं, जिनमें से 1,680 भवनों के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों को तकनीकी जांच के आधार पर एक साथ ध्वस्त किया जाता है तथा उनकी स्थिति का थर्ड पार्टी निरीक्षण भी कराया जाता है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हजारों स्कूल मंदिरों और अस्पतालों में संचालित हो रहे हैं, जबकि सरकार का पूरा ध्यान केवल तबादलों पर केंद्रित है। इस पर शिक्षा मंत्री ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिससे सदन में शोर-शराबा बढ़ गया।
Rajasthan Assembly Session Live: नशाखोरी पर बोले भाटी- ‘उड़ता राजस्थान’ न बन जाए प्रदेश; सदन 2 बजे तक स्थगित
राजस्थान विधानसभा में आज प्रदेश के जर्जर सरकारी स्कूलों का मुद्दा उठेगा। बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने सरकार से सवाल पूछा है कि राज्य में कितने सरकारी स्कूल जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं।
इस मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं, क्योंकि कांग्रेस पहले से ही शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही है। अब बीजेपी विधायक के सवाल से सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
सवाल का जवाब शिक्षा मंत्री को सदन में देना है। माना जा रहा है कि जर्जर स्कूल भवनों, बच्चों की सुरक्षा और मरम्मत कार्यों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित होने की संभावना है।
इसके साथ ही प्रश्नकाल के दौरान उच्च शिक्षा, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED), जल संसाधन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहकारिता विभाग और नगरीय विकास विभाग (UDH) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
इसके बाद विधायी कार्यों के तहत सदन के पटल पर विभिन्न अधिसूचनाएं रखी जाएंगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा परिवहन विभाग से संबंधित सात अधिसूचनाएं सदन में प्रस्तुत करेंगे। वहीं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ऊर्जा विभाग से जुड़ी दो अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगे। सदन में वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार आज राजस्थान राज्य महिला आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगी।