{"_id":"697bc24b8e28354c7b0a6e40","slug":"vda-to-seek-influencers-help-in-stopping-illegal-construction-varanasi-news-c-20-vns1056-1272075-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: अवैध निर्माण रोकने में वीडीए लेगा इंफ्लुएंसर्स की मदद, लोगों को किया जाएगा जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: अवैध निर्माण रोकने में वीडीए लेगा इंफ्लुएंसर्स की मदद, लोगों को किया जाएगा जागरूक
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वीडीए जनता की सुविधा और शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इंफ्लुएंसर्स समाज के बड़े वर्ग को प्रभावित करते हैं।
वाराणसी विकास प्राधिकरण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अवैध निर्माण से बचने और निर्माण मानकों की जागरूकता के लिए वीडीए इंफ्लुएंसर्स की मदद लेगा। उनके माध्यम से वीडीए की महायोजना और निर्माण मानकों के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने इंफ्लुएंसर्स से आग्रह किया कि वे अपने माध्यमों से इस समस्या को उजागर करें ताकि आम जनता ऐसे अवैध निर्माण और लेआउट से सावधान रहे।
उन्होंने कहा कि वीडीए जनता की सुविधा और शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इंफ्लुएंसर्स समाज के बड़े वर्ग को प्रभावित करते हैं। वे ऐसे वीडियो एवं कंटेंट तैयार करें जिनसे जनता को यह जानकारी मिल सके कि बिना प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए किसी भी प्लॉट को न खरीदें।
इसे भी पढ़ें; बीएचयू में बवाल की 10 तस्वीरें: छात्रों के दो गुटों में चले ईंट-पत्थर, पुलिस- पीएसी के जवानों ने संभाला मोर्चा
प्लॉटर्स को भी संदेश दें कि प्लॉटिंग के लिए निर्धारित नियमों और मानकों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे वीडीए की पहुंच बढ़ जाएगी। आम जनता आसानी से जान सकेगी।
इसके लिए वीडीए भी अपनी वेबसाइट पर आम जनता को जागरूक करने में जुटी है। इसमें वीडीए की ओर से होने वाली कार्रवाई और नियमों के बारे में बताया जा रहा है ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। हेल्पडेस्क को भी इस काम में लगाया गया है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि वीडीए जनता की सुविधा और शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इंफ्लुएंसर्स समाज के बड़े वर्ग को प्रभावित करते हैं। वे ऐसे वीडियो एवं कंटेंट तैयार करें जिनसे जनता को यह जानकारी मिल सके कि बिना प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए किसी भी प्लॉट को न खरीदें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; बीएचयू में बवाल की 10 तस्वीरें: छात्रों के दो गुटों में चले ईंट-पत्थर, पुलिस- पीएसी के जवानों ने संभाला मोर्चा
प्लॉटर्स को भी संदेश दें कि प्लॉटिंग के लिए निर्धारित नियमों और मानकों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे वीडीए की पहुंच बढ़ जाएगी। आम जनता आसानी से जान सकेगी।
इसके लिए वीडीए भी अपनी वेबसाइट पर आम जनता को जागरूक करने में जुटी है। इसमें वीडीए की ओर से होने वाली कार्रवाई और नियमों के बारे में बताया जा रहा है ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। हेल्पडेस्क को भी इस काम में लगाया गया है।
