सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Hearing postponed on statement given Lord Ram accused takes married woman

Varanasi News Today: श्रीराम पर दिए गए बयान पर सुनवाई टली, शादीशुदा महिला को साथ ले गया आरोपी; खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 30 Jan 2026 06:15 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर निगरानी अर्जी पर सुनवाई टल गई। अदालत में रिवीजन (निगरानी) अर्जी दाखिल की गई है। वहीं, मिर्जामुराद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि ये लोग विवाहिता और उसकी बच्ची को साथ ले गए हैं। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Hearing postponed on statement given Lord Ram accused takes married woman
वाराणसी में आज की खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) यजुवेंद्र बिक्रम सिंह की अदालत में बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर निगरानी अर्जी पर सुनवाई टल गई। यह मामला अमेरिका के बोस्टन स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान श्रीराम पर कथित टिप्पणी से जुड़ा है। अदालत ने अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तिथि नियत की है। इस मामले में निगरानीकर्ता द्वारा राहुल गांधी को पक्षकार बनाया गया है। प्रकरण के अनुसार, एडवोकेट हरिशंकर पांडेय ने अदालत में रिवीजन (निगरानी) अर्जी दाखिल की है। 

Trending Videos


अर्जी में कहा गया कि राहुल गांधी 21 अप्रैल को अमेरिका के बोस्टन पहुंचे थे, जहां ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ एक सत्र के दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिया। इस संबंध में पहले निचली अदालत में परिवाद पत्र दाखिल किया गया था, जिसे अदालत ने विधि व्यवस्था के विपरीत बताते हुए तथा पोषणीयता के आधार पर खारिज कर दिया था। अब निगरानीकर्ता ने उस आदेश के खिलाफ निगरानी अर्जी स्वीकार किए जाने की गुहार लगाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शादीशुदा महिला को साथ ले गया आरोपी, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 दिन पहले शादीशुदा युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी युवक भरोसे में लेकर उसे साथ ले गया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित के अनुसार, 14 जनवरी को अमन कन्नौजिया उसकी शादीशुदा बेटी और एक साल की बच्ची की मां को साथ ले गया। जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचा तो जान से मारने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि अमन कन्नौजिया, साधो कन्नौजिया और पिंटू कन्नौजिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

पीछे से स्कॉर्पियो ने मारी अर्टिगा कार में टक्कर, साजिश का आरोप
वाराणसी–गाजीपुर मार्ग पर पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दंपती घायल हो गए। घटना 24 जनवरी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक ने साजिशन टक्कर मारी है। कल्याणपुर सारनाथ निवासी सुशील पांडेय मुहम्मदाबाद गाजीपुर से दवा लेकर वाराणसी लौट रहे थे। 

चौबेपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर पीछे से आई स्कॉर्पियो ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे में सुशील पांडेय और उनकी पत्नी घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी स्कॉर्पियो से उनका पीछा गया था। इस बार जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी गई। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

ड्रेस की दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग, 12 सिलिंडर मिले
जंसा थाना क्षेत्र के नैपुरा गेट के पास एक स्कूल ड्रेस की दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग के धंधे का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ हुआ। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर 12 घरेलू गैस सिलिंडर बरामद किए। रिफिलिंग करने वाला आरोपी युवक गोदाम में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। दुकान मालिक ने टीम से घंटों विवाद किया। बाद में नायब तहसीलदार दीपाली मौर्य पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और जंसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

क्षेत्रीय जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी गुलाब यादव ने बताया कि नयेपुरा गेट के पास अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। स्कूल ड्रेस की दुकान के आड़ में गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था। टीम जब दुकान के नीचे बने गोदाम में प्रवेश करने लगी तो अंदर मौजूद कर्मचारी ने गेट पर ताला लगा दिया। 

जबकि दुकान मालिक अभिषेक मिश्रा टीम से उलझ गया। घंटों विवाद के बाद नायब तहसीलदार दीपाली मौर्य और जंसा थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव को मौके पहुंचे। जिसके बाद मकान मालिक अभिषेक ने ताला खोला। गोदाम से 12 घरेलू गैस सिलिंडर के अलावा रिफिलिंग में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए। जंसा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

ऐप्प इंस्टाल कराने के बहाने दो खाते से 17 लाख उड़ाए, प्राथमिकी 
भेलूपुर थाना क्षेत्र के विरदोपुर महमूरगंज इलाके में रहने वाले विक्रम प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ दो बैंक खाते से 17 लाख रुपये निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बीते 24 जनवरी को वो यूनियन ईजी ऐप्प डाउनलोड कर रहे थे। ऐप्प डाउनलोड नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर मिसकॉल किया। कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा फोन आया। कॉल करने वाले ने अपने को कस्टमर सर्विस से बताया। 

आरोप है कि जब विक्रम ने ऐप्प न इंस्टाल होने की बात कही तो उसने वीडियो कॉल से जुड़ने को कहा। अगले दिन उनके यूनियन बैंक रथयात्रा ब्रांच के खाते से 2.5 लाख रुपये, 26 दिसंबर को सुबह 2.5 लाख रुपये, 5 लाख रुपये, दूसरे खाते से 2 लाख, 5 लाख रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद घटना की जानकारी हुई। मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ट्रांजेक्शन हुए खाते से जालसाज की तलाश में जुटी है।

200 रुपये उधार नहीं लौटाने पर दांत से काट दी उंगली
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के कच्चीबाग मोहल्ले में उधार के 200 वापस नहीं करने पर दो युवकों ने अलीमुद्दीन अंसारी (40) के घर में घुसकर मारपीट की और दांत से उसकी अंगुली काट ली। पीड़ित अलीमुद्दीन ने इरफान सहित एक अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। तहरीर में आरोप लगाया कि वह घर में था। इरफान अपने एक साथी के साथ आया और उधार में दिए दो सौ रुपये मांगने लगा। पैसा बाद में देने की बात करने पर मारपीट करने लगा और काट लिया। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

नमो घाट पर पित्जा खा रही महिला का मोबाइल चोरी
नमो घाट पर एक रेस्टोरेंट में पिज्जा खा रही शिवपुर सिद्धिविनायक कॉलोनी निवासी सुचित्रा के जैकेट से चोर ने मोबाइल चोरी कर लिया। वह सपरिवार घाट पर घूमने आई थीं। पीड़िता ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे युवकों की तलाश की जा रही है। 

घर से निकला नाबालिग बेटा लौटा नहीं, गुमशुदगी दर्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतबन शहीद निवासी मो. रिजवान ने नाबालिग बेटे के घर से लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है। रिजवान ने बताया कि उनका बेटा राकिब (17) 25 जनवरी को घर से निकला था। जिसके बाद वापस नहीं आया। घर वालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश की जा रही है। 

निजी वीडियो वायरल करने की दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज
कोतवाली थाने में एक युवती ने तीन लोगों के खिलाफ निजी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने व बदनाम करने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कुतबन शहीद अनारकी बाग गली निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसे शमीर सिद्दीकी लगातार धमका रहा है। शमीर सिद्दीकी कुछ दिन अपनी पत्नी के साथ कथित देह व्यापार के मामले में पकड़ा गया था। आरोपी मुखबिरी का आरोप लगा रहा है। थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ट्रैक्टर से फसल जोतकर नुकसान करने का आरोप प्राथमिकी दर्ज
थाना बड़ागांव क्षेत्र के अनेई गांव निवासी विनीत शुक्ला ने पड़ोसी पर ट्रैक्टर से जोतकर फसल नष्ट करने का आरोप लगाया और प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार, आराजी संख्या 529 में उन्होंने गेहूं की फसल बोई थी। आरोप है कि 24 जनवरी की शाम पड़ोसी जितेंद्र सिंह ने ट्रैक्टर बुलाकर फसल को जोत दिया। मना करने पर आरोपी ने गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

सिंचाई के दौरान हमला
बड़ागांव क्षेत्र के फुलवारिया गांव निवासी दीनानाथ मिश्र ने मारपीट का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस को तहरीर में बताया कि 22 जनवरी को अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे। पड़ोसी शोभनाथ मिश्र पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

स्कूटी सवार को कार सवार ने मारी टक्कर, प्राथमिकी दर्ज
भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज में गोकुल मिष्ठान भंडार के पास कार और स्कूटी से हुई टक्कर में गौरव पटेल निवासी महमूरगंज ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि 24 जनवरी को स्कूटी से घर लौट रहा था। कार ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर चालक गाड़ी ऊपर चढ़ाने लगा। किसी तरह बोनट पकड़ कर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

घर में घुसकर पीटा, तोड़फोड़
लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट कृष्ण नगर कॉलोनी लेन नंबर -7 निवासी महिला और उनकी मां के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। पीड़िता आरती कुमारी ने आरोप लगाया कि सुनील योगी, पंकज, कंचन यादव ने घर में घुसकर पीटा। बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट की। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 

सील तोड़कर निर्माण कराने वालों की मांगी रिपोर्ट
वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने बृहस्पतिवार को सभी जोन की बैठक वीडीए सभागार में की। कहा कि सील तोड़कर किसी भी स्थल पर निर्माण कार्य किया जाता है तो तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इसके बाद एफआईआर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जितने भी भवन सील किए गए हैं, अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। 

विस्तृत रिपोर्ट जोनल अधिकारी और अवर अभियंता अपने-अपने जोन के सुपरवाइजरों से लेकर पेश करें। हर महीने 20 आवासीय/व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत कराए। हर महीने 5 प्लाटिंग का लेआउट स्वीकृत कराए। विशेष ध्यान रखा जाए कि सील भवनों पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न हो। कुल 52 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए। शमन शुल्क के मद में कुल 4,76,07,008 की धनराशि प्राधिकरण कोष में जमा कराई गई। 

पुराने और लंबित शमन मानचित्रों की फाइलों का निस्तारण कराएं। उन्होंने अब तक की प्रगति, विगत तीन माह की एमपीआर, पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, अनधिकृत रूप से संचालित पेट्रोल, डीजल, सीएनजी फिलिंग स्टेशनों के विरुद्ध कार्रवाई और टॉप–10 बकायेदारों की समीक्षा की।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचीं 18 उड़ानें
बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को 18 उड़ानें देरी से पहुंचीं और प्रस्थान कीं। इसमें अकासा एयर की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू की 49 मिनट, स्पाइस जेट की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली की 15 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू की 29 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 40 मिनट, स्पाइस जेट की पुणे-वाराणसी-पुणे 20 मिनट, अकासा एयर की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 20 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली 21 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-वाराणसी-मुंबई 1 घंटे 48 मिनट और इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली की उड़ान 24 मिनट देरी से पहुंची और प्रस्थान की। यात्रियों को समय से पहुंचने के बाद भी इंतजार करना पड़ा। 

चहारदीवारी फांदकर ऑपरेशनल एरिया में घुस रहा था संदिग्ध, बोला पीएम मोदी मेरे बेटे हैं
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध की कोशिश का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति एयरपोर्ट की चहारदीवारी फांदकर ऑपरेशनल एरिया में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल पकड़ लिया। संदिग्ध व्यक्ति असामान्य बातें करने लगा। पूछताछ के दौरान उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बेटे हैं। जिससे उसकी मानसिक स्थिति को लेकर संदेह और गहरा गया। 

पकड़ा गया व्यक्ति महेशपुर लहरतारा क्षेत्र का निवासी अंशु पांडेय है। परिजनों के अनुसार, वह मानसिक रूप से कमजोर है। पांडेयपुर मानसिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान वह भटक गया था, जिसके बाद परिजन कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही फूलपुर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया। प्रारंभिक जांच में उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस अंशु से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

फूल मंडी में कारोबार के लिए 101 किसानों ने कराया पंजीकरण
मलदहिया-इंग्लिशिया लाइन मार्ग के किसान फूल मंडी के लिए अब तक 101 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इन किसानों को निशुल्क कारोबार करने की अनुमति नगर निगम ने दी है। यह भूमि रक्षा संपदा विभाग के स्वामित्व और नगर निगम की देखरेख में है। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के अनुसार पूर्व में विक्रेताओं से होने वाली अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए कब्जा हटवाया गया था। आने वाले दिनों में यहां पर मंडी परिसर में नियमों के अनुसार किराया वसूली और प्रबंधन की व्यवस्था होगी।

शतरंज चैंपियनशिप के लिए पंजीकरण शुरू
जिला शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप लालपुर के डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय में सुबह 9 बजे से खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी और 1 फरवरी तक खेली जाएगी। इसमें खेलने के इच्छुक खिलाड़ी जिला शतरंज एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार से संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। सचिव ने बताया कि खिलाड़ी 31 जनवरी शाम पांच बजे तक ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ दो खिलाड़ी 4 फरवरी से लखनऊ में होने वाली उत्तर प्रदेश रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मारवाड़ी समाज लक्सा का चुनाव एक फरवरी को
सामाजिक संस्था मारवाड़ी समाज लक्सा वाराणसी का चुनाव एक फरवरी को मारवाणी समाज भवन में होगा। चुनाव अधिकारी दीपक तोदी, कमलेश अग्रवाल (सीए) और आनंद लाडिया ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत दस पदों के लिए 25 लोगों ने जबकि 16 कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए 31 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। चुनाव में प्रचार मंत्री पद पर केवल सुरेश तुलस्यान का नामांकन होने से वे निर्विरोध चुने गए। वहीं, 15 पदाधिकारी और 15 कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने नाम वापस ले लिए। इससे अध्यक्ष पद पर अनूप सराफ और प्रधानमंत्री पद पर पवन कुमार अग्रवाल सहित कई पद निर्विरोध हो गए।

कैशलेस चिकित्सा सुविधा का पूर्व शिक्षक विधायक ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को माध्यमिक और बेसिक शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा की घोषणा की। इस पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस पहल का स्वागत किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने बताया कि यह मांग सबसे पहले उनकी ओर से की गई थी। संघ के अर्दली बाजार स्थित कार्यालय में उन्होंने खुशी जाहिर की। 

उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त, अशासकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, गैर-अनुदानित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों, अंशकालिक शिक्षकों, बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षामित्रों व रसोईयों समेत कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डेन व शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की गई है। प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने बताया कि साल 2008 से ही संगठन के मांग पत्र में कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा के लिए मांग रखी थी।

योजनाओं का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद
डिप्टी डायरेक्टर पंचायत जितेंद्र कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार दोपहर भीषमपुर गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ संवाद कर योजनाओं का निरीक्षण किया। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी देखा। निरीक्षण के दौरान यूनिट में उपलब्ध वाॅशिंग मशीन, ट्रेडिंग मशीन, गुल्ला मशीन, फटका मशीन, ड्रायर मशीन का संचालन देखा गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राकेश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) धनंजय कुमार, पंचायत सचिव मनोज कुमार, खंड प्रेरक कैलाश यादव, पंचायत सहायक कंचन देवी आदि मौजूद रहे।

पिंडरा महोत्सव का आगाज आज से
तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव के लिए बृहस्पतिवार देर शाम तक तैयारियां पूरी कर ली गईं। 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में पिंडरा महोत्सव का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे।

आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति सहित महोत्सव से जुड़े सभी विभाग और सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से जुटेए हैं। मैदान की सजावट, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा को अधिकारियों ने अंतिम रूप दिया है। पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का पिंडरा महोत्सव ऐतिहासिक और यादगार होगा। ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, साथ ही स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है।

डॉ. सिंह ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे ताकि पिंडरा क्षेत्र की पहचान प्रदेश और देश स्तर पर मजबूत हो सके। महोत्सव की तैयारियों के दौरान गायक गोपाल राय, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, अभिषेक राजपूत, मुरारी सिंह, रजनीकांत राय, शैलेश मिश्रा, अवधेश मिश्र, श्याम सिंह समेत अनेक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

100 विद्यार्थियों ने देखी आधुनिक खेती
शाहंशाहपुर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) में बुधवार को देश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों ने आधुनिक खेती की तकनीकों को जाना। शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे कर्नाटक और अयोध्या के करीब 100 विद्यार्थियों ने संस्थान में चल रहे अनुसंधान के कार्यों को देखा। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में कर्नाटक के कॉलेज ऑफ हाॅर्टिकल्चर (सिरसि) से 72 कृषि स्नातक छात्र व अयोध्या के केएस साकेत पीजी काॅलेज से 25 से ज्यादा विज्ञान स्नातकोत्तर छात्र शामिल हुए। 

संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एएन त्रिपाठी ने छात्रों से कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा और किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती में नवाचार बेहद जरूरी है। वहीं, वैज्ञानिक डॉ. भुवनेश्वरी ने सब्जी अनुसंधान के क्षेत्र में कॅरिअर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

पिशाचमोचन कुंड में तैरती मिली गंदगी
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बृहस्पतिवार को पिशाच मोचन कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुंड में तैर रहे कचरे (प्लास्टिक व फूल-मालाओं) को तत्काल साफ करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों की प्रगति जांची और जनसुविधाओं में लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी दी।

राम कटोरा चौराहे और रमाकांत नगर में सड़क पर ईंट-गिट्टी रखकर व्यावसाय करने वाले दुकानदारों को फटकार लगाई। सड़क और फुटपाथ घेरकर जनता को परेशान करने वाले दुकानदारों से मौके पर ही 3000 रुपये का जुर्माना वसूला और चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजना और जनसुविधाओं को दुरुस्त रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। 

नगर आयुक्त ने पिशाच मोचन पार्क के अलावा राम कटोरा पार्क व बुद्धा पार्क का निरीक्षण किया। पार्कों में खराब पड़े ओपन जिम उपकरणों को ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा लल्लापुरा खुर्द वार्ड के रमाकांत नगर में सेवा संस्थान विद्यालय पहुंचे। नगर आयुक्त ने प्रधानाध्यापिका से संवाद कर विद्यालय की जर्जर स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सफाई चौकी का निरीक्षण कर मोबाइल एप से कर्मचारियों की उपस्थिति की सत्यता जांची। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की गई।

एआई आधारित शिक्षण पद्धतियां शिक्षा का भविष्य
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय आईसीटी एवं एआई आधारित कार्यशाला का शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने की। कुलपति ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रही है। एआई आधारित शिक्षण पद्धतियां शिक्षा को अधिक गुणवत्तापूर्ण समावेशी और भविष्य उन्मुख बनाने में सहायक हैं। 

मुख्य अतिथि जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने विचार रखे। भीमराव आंबेडकर विवि लखनऊ के प्रो. संजय कुमार द्विवेदी ने एआई और सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रो. श्रीराम, निदेशक प्रो. नंदिनी सिंह ने स्वागत कर कहा कि एआई शिक्षकों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ाता है। संचालन डॉ. दुर्गेश उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजेंद्र सिंह ने किया।

एक फरवरी से शुरू होगा अग्निवीर भर्ती 2026 का पंजीकरण
छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया एक फरवरी से एक अप्रैल 2026 तक चलेगी। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी और निर्धारित समयसीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। कर्नल शैलेश कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी एजेंट, दलाल या भ्रामक सूचना से दूर रहें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें। अग्निवीर भर्ती से संबंधित रैली की तिथि, स्थान और अन्य दिशा-निर्देश आगे समय-समय पर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। 

प्रयागराज के लिए चल रहीं 6 ई-बसें
काशी से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को जनरथ बसों के किराये में लग्जरी बसों की सुविधा मिल रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के ओर से संगम नगरी के लिए छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इस बस से प्रयागराज का किराया 270 रुपये है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 6 बसों का संचालन किया जा रहा है। आगे लखनऊ, अयोध्या और कानपुर के लिए भी बसें शुरू की जाएंगी। 

संस्कृत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को कुलपति ने किया सम्मानित
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने संस्कृत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आचार्यों, अधिकारियों कर्मचारियों और विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सहायक आचार्य डॉ. मधुसूदन मिश्र, जनसंपर्क अधिकारी शशीन्द्र मिश्र, वरिष्ठ सहायक कौशल झा, परिचारक प्रदीप कुमार शर्मा, छात्रा शालिनी पांडेय और छात्र अंकुर उपाध्याय व डूंगर शर्मा शामिल हैं। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि इस तरह के सम्मान से संस्थान में कार्य संस्कृति को बल मिलता है। माैके पर कुलसचिव राकेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार माैजूद रहे।

पंचकोशी देव यात्रा आज, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भारत पर्यटन, पर्यटन विभाग और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के ओर से शुक्रवार को अस्सी घाट से एक दिवसीय पंचकोशी देव यात्रा का शुभारंभ होगा। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। छावनी स्थित एक होटल में बृहस्पतिवार को भारत पर्यटन के सहायक निदेशक पावस प्रसून, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष सुभाष कपूर, सचिव सौरभ पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि यात्रा अस्सी से शुरू होकर कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव होते हुए सभी पड़ाव के बाद जौ विनायक पर पहुंच कर सम्पन्न होगी। 

वाराणसी टूरिज्म गिल्ड इसके माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही पौराणिक महत्व के स्थानों को संरक्षण के लिए काम करेगी। इस यात्रा के बाद काशी में पर्यटन का स्वरूप बदलेगा और उनका शहर में एक दिन का ठहराव भी बढ़ेगा। इस दौरान संरक्षक उपेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, सहसचिव जैनेंद्र राय, प्रमोद सिंह, गजेंद्र चौबे उपस्थित रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed