Ravidas Jayanti: वाराणसी में तीन दिन रूट डायवर्जन, रविदास मंदिर मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक
Varanasi News: वाराणसी जिले में संत रविदास जयंती पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत रविदास मंदिर मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही सामने घाट पुल पर भी वाहन नहीं जाएंगे।
विस्तार
संत रविदास जयंती पर 30 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित कार्यक्रमों के तहत यातायात पुलिस ने शहर में विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। शुक्रवार की सुबह 8 बजे से एक फरवरी की रात 12 बजे तक डायवर्जन जारी रहेगा। इस दौरान रविदास मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रामनगर चौराहे से शहर की ओर आने वाले वाहन सामनेघाट पुल नहीं जाएंगे। इन्हें टेंगरा मोड़ होते हुए एनएच-19 की ओर भेजा जाएगा। सामनेघाट पुल से नगवा चौकी की ओर जाने वाले वाहन हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की ओर डायवर्ट होंगे।
यहां रोके जाएंगे वाहन
एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कई प्रमुख मार्गों पर रोक लगाई गई है और वैकल्पिक रास्ते दिए गए हैं। भगवानपुर मोड़ से संत रविदास मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहन रोके जाएंगे। इन्हें नगवा और मालवीय गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रमना चौकी तिराहा से संत रविदास मंदिर तिराहे की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को डाफी की ओर मोड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: सात एकड़ में बरेका में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, तोड़े जाएंगे 120 कर्मचारियों के आवास
मंदिर की ओर सभी वाहनों पर पूरी तरह रोक
संत रविदास मंदिर तिराहे से मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी। यहां से वाहन रमना चौकी तिराहे और भगवानपुर की ओर भेजे जाएंगे। मारुति नगर तिराहे से भगवानपुर (संत सरवनदास यात्री निवास) की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। लौटूबीर अंडरपास चौराहा से कार्यक्रम से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन रविदास मंदिर की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें नुवाव चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
