बीएचयू में बृहस्पतिवार की दोपहर बाद जातिगत टिप्पणी को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन छात्र घायल हो गए। इसमें रूईया हॉस्टल में रहने वाले पीजी के एक छात्र का सिर फट गया, जिसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जातिगत टिप्पणी पर मामूली कहासुनी से उपजा विवाद बढ़कर दो हॉस्टलों के बीच पहुंच गया। इसमें रूईया और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना को जब विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम नहीं संभाल सकी, तो सूचना पाकर पहुंची पुलिस और पीएसी के जवानों ने मोर्चा संभाला।
बीएचयू में बवाल की 10 तस्वीरें: छात्रों के दो गुटों में चले ईंट-पत्थर, पुलिस- पीएसी के जवानों ने संभाला मोर्चा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:30 PM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू में जातिगत टिप्पणी पर बवाल हुआ। इस दौरान छात्रों के दो गुटों में ईंट-पत्थर चले। इस दौरान तीन घायल हो गए। बवाल के बाद देर शाम तक हॉस्टलों में सर्च अभियान चला।
विज्ञापन
