{"_id":"697c7f36ac3b774aa20ac2b2","slug":"varanasi-news-of-500-people-spending-15-lakh-rupees-every-month-on-vehicle-parking-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"परेशानी: काशी में 500 लोग वाहन पार्किंग पर हर महीने खर्च कर रहे 15 लाख, वजह जान लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परेशानी: काशी में 500 लोग वाहन पार्किंग पर हर महीने खर्च कर रहे 15 लाख, वजह जान लें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में पक्के महाल के 500 लोग वाहन पार्किंग पर हर महीने 15 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं। ज्यादातर लोग दशाश्वमेध, चौक, मैदागिन, लक्सा, मदनपुरा, दालमंडी क्षेत्र के हैं।
Car Parking
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी शहर के पक्के महाल क्षेत्र में रहने वाले 500 लोग अपनी गाड़ियों को आसपास की पार्किंग और अपार्टमेंट में रखते हैं। इन पर 15 लाख रुपये महीना खर्च हो रहा है। प्रति गाड़ी औसतन 3000 रुपये का प्रतिमाह का खर्च आता है। अमूमन 2000 से 4000 रुपये के बीच गाड़ियों की पार्किंग का खर्च हर महीने आता है। जिसमें सुरक्षाकर्मी लगाकर 24 घंटे गाड़ियों की देखभाल की जाती है।
Trending Videos
दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, भेलूपुर, मैदागिन, बांसफाटक, कबीरचौरा, चेतगंज, बेनियाबाग, दालमंडी, मदनपुरा आदि क्षेत्र की गलियों में रहने वाले लोगों के पास चार पहिया वाहन तो हैं लेकिन जाम से बचने के लिए वे आसपास की पार्किंग में गाड़ी रखते हैं ताकि पेट्रोल की बचत हो सके। जानकारों के अनुसार शहर में आबादी की रफ्तार बढ़ रही है। इसी के साथ दिन-प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है। इन वाहनों को खड़ी करने की जगह हो या न हो, लेकिन एक घर में दो से तीन वाहन देखे जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरटीओ में पंजीकृत वाहनों की संख्या 14 लाख तक पहुंच गई है। दस वर्ष पहले वाहनों की संख्या चार लाख थी। औसतन 45 हजार वाहनों की संख्या हर साल काशी में बढ़ रही है। शहर में 40 से 45 हजार वाहन रोजाना दूसरे जिलों से आते हैं।
शहर के स्थायी पार्किंग स्थलों में 2000 वाहन खड़ी करने की क्षमता
स्मार्ट सिटी की तीन पार्किंग हैं। इनमें गोदौलिया पार्किंग स्थल में 375 दोपहिया वाहन खड़े होते हैं। बेनियाबाग में 600 (470 चार पहिया और 130 दो पहिया वाहन) और टाउनहॉल में 370 (240 चार पहिया, 110 दो पहिया) वाहन खड़े होते है। इनके अलावा सर्किट हाउस में 340 (220 चार पहिया, 130 दो पहिया) वाहन खड़े हो रहे हैं। इसी प्रकार रुद्राक्ष में 300 वाहन खड़े होते हैं।
इसे भी पढ़ें; UP: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- 40 दिन में गाय को दें राज्यमाता का दर्जा, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
नगर निगम की अस्थायी पार्किंग की क्षमता 3200
नगर निगम की ओर से चिह्नित 16 पार्किंग स्थलों में 3200 वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है। ये वे स्थान हैं जहां पर नगर निगम की ओर से एक साल के लिए स्थान ठेके पर दिए जाते हैं। चौड़ी सड़कों के किनारे निश्चित स्थान पर वाहन खड़ी करने की सुविधा नगर निगम की ओर से दी गई है।
इसे भी पढ़ें; UP: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- 40 दिन में गाय को दें राज्यमाता का दर्जा, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
नगर निगम की अस्थायी पार्किंग की क्षमता 3200
नगर निगम की ओर से चिह्नित 16 पार्किंग स्थलों में 3200 वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है। ये वे स्थान हैं जहां पर नगर निगम की ओर से एक साल के लिए स्थान ठेके पर दिए जाते हैं। चौड़ी सड़कों के किनारे निश्चित स्थान पर वाहन खड़ी करने की सुविधा नगर निगम की ओर से दी गई है।
शासन के पास भेजा गया है और पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव
शहर में और पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मुनारी रोड पर भी चार हजार वर्ग मीटर में पार्किंग बननी है। यहां 600 वाहन खड़े होंगे। सिगरा और पशु चिकित्सालय में पार्किंग स्थल है। सारनाथ में 0.62 हेक्टेयर में पार्किंग बनेगी। यहां 50 बसें और 200 वाहन खड़े होंगे।
