IIT BHU: आईआईटी बीएचयू की प्रोफेसर ने बनाई हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक, खासियत जान लें
Varanasi News: आईआईटी बीएचयू की प्रोफेसर ने हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक बनाई है। इसे पेटेंट भी मिल गया है। इस बाइक में हाइड्रोजन ऊर्जा मोड, बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक मोड और मैन्युअल पैडलिंग मोड शामिल है।
विस्तार
आईआईटी बीएचयू के इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर कल्पना चौधरी ने अपनी टीम के साथ हाइड्रोजन से चलने वाली ई-बाइक बनाई है। इसे भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय की ओर से पेटेंट भी मिल गया है। इसकी खासियत है कि यह ई-बाइक तीन मोड में चलाई जा सकती है। इसमें हाइड्रोजन ऊर्जा मोड, बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक मोड और मैन्युअल पैडलिंग मोड शामिल है।
इसे भी पढ़ें; बीएचयू में बवाल की 10 तस्वीरें: छात्रों के दो गुटों में चले ईंट-पत्थर, पुलिस- पीएसी के जवानों ने संभाला मोर्चा
आईआईटी की प्रो. कल्पना चौधरी ने अपनी टीम के साथ गैराज में पुरानी एवं बेकार पड़ी साइकिल को केवल तीन महीनों में उच्च दक्षता वाली ई-बाइक में परिवर्तित किया। ई-बाइक तैयार करने में 5000 का खर्च आया है। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि यह नवाचार संस्थान की अनुसंधान संस्कृति और सामाजिक दायित्वों को दर्शाता है।
ई-बाइक की खासियत
डॉ. कल्पना चौधरी ने बताया कि यह शोध उनके एसईआरबी द्वारा वित्तपोषित फ्यूअल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल परियोजना का परिणाम है। इस ई-बाइक में यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण तकनीकों का समन्वय कर तीन-तरफा इंटरकन्वर्टिबल प्रणाली विकसित की गई है। इसमें बीएलडीसी मोटर लगी है, जिसे 500 वाॅट की हाइड्रोजन फ्यूअल सेल या 24 वोल्ट की बैटरी से ऊर्जा मिलती है। परियोजना में शोधार्थी मितांशु मीणा, ऐश्वर्या और अथर्व ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
