{"_id":"697bc17118e3202ec9072e33","slug":"registration-for-agniveer-recruitment-2026-will-begin-from-february-1-varanasi-news-c-20-vns1056-1272886-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agniveer Bharti 2026: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, एक फरवरी से पंजीकरण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agniveer Bharti 2026: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, एक फरवरी से पंजीकरण शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
Agniveer Bharti 2026: एक फरवरी से अग्निवीर भर्ती 2026 का पंजीकरण शुरू होगा। ऐसे में भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अपना पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे।
अग्निवीर भर्ती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले में छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया एक फरवरी से एक अप्रैल 2026 तक चलेगी।
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी और निर्धारित समयसीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कर्नल शैलेश कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी एजेंट, दलाल या भ्रामक सूचना से दूर रहें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें। अग्निवीर भर्ती से संबंधित रैली की तिथि, स्थान और अन्य दिशा-निर्देश आगे समय-समय पर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
Trending Videos
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी और निर्धारित समयसीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्नल शैलेश कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी एजेंट, दलाल या भ्रामक सूचना से दूर रहें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें। अग्निवीर भर्ती से संबंधित रैली की तिथि, स्थान और अन्य दिशा-निर्देश आगे समय-समय पर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
