{"_id":"697c481f974372df3507cd24","slug":"witness-to-kgmu-dr-rameez-nikah-arrested-from-pilibhit-in-yaun-abuse-conversion-case-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"यौन शोषण-धर्मांतरण मामला: केजीएमयू के डॉ रमीज के निकाह का गवाह पीलीभीत से पकड़ा गया, लखनऊ पुलिस लाई साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यौन शोषण-धर्मांतरण मामला: केजीएमयू के डॉ रमीज के निकाह का गवाह पीलीभीत से पकड़ा गया, लखनऊ पुलिस लाई साथ
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार
न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने डॉ रमीज के निकाह के गवाह को गिरफ्तार कर लिया है। यह रमीज की पहली पत्नी का धर्म परिवर्तन कराकर कराए गए निकाह में गवाह बना था। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की छात्रा से यौन शोषण और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी डॉ रमीज का निकाह कराने वाले गवाह सारिक खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसे पीलीभीत से पकड़ा है। न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी थी।
Trending Videos
मामला दिसंबर 2005 का है। छात्रा की तहरीर पर चौक कोतवाली में केजीएमयू के रेजीडेंट डॉ. रमीज मलिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच में आरोपी का संबंध पीलीभीत से भी सामने आया था। उसका पैतृक मकान न्यूरिया थाना क्षेत्र में है। यहां लखनऊ पुलिस ने नोटिस भी चस्पा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे की जांच में सामने आया कि आरोपी डॉक्टर रमीज ने अपनी पहली पत्नी का भी धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया था। इसमें पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक काजी और स्थानीय सारिक खान के गवाह बनने की जानकारी मिली। पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी इसमें नामजद किया।
प्रकरण में पहले ही डॉ. रमीज मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब लखनऊ पुलिस ने पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाबियान मोहल्ले में छापा मारा। यहां से सारिक खान पुत्र अजहर खान को गिरफ्तार कर लिया। सारिक रमीज के निकाह में गवाह बना था। कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद लखनऊ पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है।
