सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   gold-silver skyrocketing price have forced fathers to melt their wife and mother jewellery for their daughters

Gold-Silver Price: बिटिया के लिए पत्नी-मां के गहने गलाने को मजबूर लोग, बेतहाशा महंगाई ने तोड़े पिताओं के अरमान

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 30 Jan 2026 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार

सोना-चांदी की बेतहाशा महंगाई ने पिताओं के अरमान तोड़ दिए हैं। वह बिटिया के लिए पत्नी-मां के गहने गलाने को मजबूर हैं। भाव सातवें आसमान पर हैं। वहीं सराफा कारोबार जमीन पर है। 

gold-silver skyrocketing price have forced fathers to melt their wife and mother jewellery for their daughters
सोने-चांदी के दाम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोने-चांदी में रिकॉर्डतोड़ तेजी ने शादी वाले घरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बेटियों के हाथ पीले करने का सपना संजोए पिताओं को गहरा झटका लगा है। हालात ऐसे हैं कि दाम घटने की आस में हर दिन गुजर जाता है, लेकिन अगले ही दिन कीमतें और ऊपर पहुंच जाती हैं। नतीजतन कई परिवारों में लोग पत्नी और मां के पुराने गहने गलाकर बेटियों के लिए नए जेवर बनवाने के लिए मजबूर हो गए हैं।

Trending Videos


भाव सातवें आसमान पर पहुंचने से सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा है। कारोबार लगभग ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि एक ही रात में सोना करीब 16 हजार रुपये और चांदी 32 हजार रुपये से अधिक महंगी हो गई। ऊंचे दामों के कारण आम ग्राहक बाजार से दूर हैं। सिर्फ 20–30 फीसदी बुलियन कारोबारी ही निवेश के भरोसे टिके हैं, जबकि छोटे दुकानदारों के यहां बोहनी तक नहीं हो पा रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

पत्नी और मां के गहने गलाने को मजबूर

चिनहट के रहने वाले संतोष गुप्ता ने बताया कि हमारे लिए तो दोहरी मार है। घर में सराफा व्यापार भी है और बिटिया की शादी भी। ग्राहक नहीं आ रहे, कमाई बंद है। ऐसे में पत्नी और मां के पुराने गहने गलाकर बेटी के लिए नए गहने बनवाने पड़ रहे हैं। दुकान सुबह खुलती है, शाम बंद हो जाती है। सरकार को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए। 

मध्य वर्ग की पहुंच से दूर हुआ सोना-चांदी

सर्वोदय नगर के आलोक जैन ने कहा कि बिटिया की शादी है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या और कब खरीदें। छोटी सी पायल भी आठ हजार की हो गई है। दो लाख का गहना चार लाख में पहुंच गया। बजट में सिर्फ जेवर ही समा रहे हैं, बाकी खर्च कैसे पूरे होंगे, यही चिंता है।

मई में खरीदे गहने बने राहत

अनिल राज गुप्ता ने बताया कि इतनी महंगाई है कि 10 ग्राम की जगह अब 4 ग्राम में ही संतोष करना पड़ रहा है। परंपरा निभानी मजबूरी है। मई में कुछ गहने खरीद लिए थे तो आज के दाम देखकर राहत महसूस होती है। मौजूदा हालात में मध्यम वर्ग के लिए सोना खरीदना बेहद मुश्किल हो गया है।

इस तरह बढ़े सोने-चांदी के दाम... (भाव रुपये में)

तारीख सोना चांदी
24 जनवरी 1,64,500 3,50,000
26 जनवरी 1,69,500 3,70,000
27 जनवरी 1,65,500 3,60,000
28 जनवरी 1,72,000 3,78,000
29 जनवरी 1,88,000 4,10,000

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed