सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   UP: Special Branch questioned family members of suspected terrorist Faizan, ATS will go to Gujarat

UP:  स्पेशल ब्रांच ने संदिग्ध आतंकी फैजान के परिजनों से की पूछताछ, अब गुजरात जाएगी एटीएस, दोस्तों पर नजर

संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 30 Jan 2026 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार

गुजरात में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी फैजान के मामले में जांच तेज हो गई है। स्पेशल ब्रांच की टीम ने रामपुर पहुंचकर उसके परिवार से पूछताछ की। अब यूपी एटीएस की टीम जल्द ही गुजरात जाकर फैजान से दोबारा पूछताछ करेगी।

UP: Special Branch questioned family members of suspected terrorist Faizan, ATS will go to Gujarat
रामपुर निवासी संदिग्ध आतंकी फैजान को गुजरात में किया गया गिरफ्तार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी फैजान के मामले में स्पेशल ब्रांच की टीम ने उसके परिवार से पूछताछ की। उधर एटीएस की टीम जल्द ही गुजरात जाकर फैजान से पूछताछ करेगी। रामपुर की खुफिया विभाग की टीम फैजान के इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े दोस्तों से पूछताछ करेगी।

Trending Videos


गुजरात में एटीएस ने नवसारी से रामपुर के संदिग्ध आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एटीएस फैजान से पूछताछ कर चुकी है। एटीएम की टीम इसी सप्ताह गुजरात जा सकती है। टीम वहां फैजान से पूछताछ करेगी। साथ ही गुजरात की एटीएस से जानकारी भी लेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

फैजान के दोस्तों की भी तलाश 

बृहस्पतिवार को स्पेशल ब्रांच की टीम रामपुर पहुंची और फैजान के परिजनों से बात की। उधर, रामपुर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम फैजान के इंस्टाग्राम के दोस्तों को खंगाल रही है। फैजान के इंस्टाग्राम में भी कई दोस्त हैं। खुफिया विभाग की टीम ऐसे दोस्तों का पता और उनकी पहचान कर रही है।

महत्वपूर्ण जानकारी लगी हाथ

जल्द ही टीम फैजान के इंस्टाग्राम के दोस्तों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग को फैजान से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। खुफिया विभाग उस लाइन पर काम कर रहा है। स्थानीय दोस्तों की भी कुंडली खंगाली जा रही है।

बृहस्पतिवार को टीम ने फैजान के दो दोस्तों से कई घंटे पूछताछ की है।  एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जांच जारी है। जल्द ही फैजान के दोस्तों से पूछताछ की जाएगी। जैसे ही गुजरात की एटीएस कुछ जानकारी मांगेगी तो उसे भी उपलब्ध कराई जाएगी।

फैजान के पिता नगर पंचायत अध्यक्ष संग पहुंचे अहमदाबाद

आतंकी गतिविधियों के आरोप में अहमदाबाद एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए नरपतनगर निवासी फैजान से पूछताछ जारी है। उसके पिता शकील अहमद बेटे से मिलने और पैरवी के लिए अहमदाबाद पहुंचे। उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष खालिद अली भी गए हैं। नरपतनगर निवासी शकील अहमद का बेटा फैजान बीते आठ साल से अहमदाबाद के नवसारी में कोट-पैंट की सिलाई के कारखाने में काम करता है।

गुजरात एटीएस ने की कार्रवाई 

गुजरात में एटीएस ने नवसारी से रामपुर के संदिग्ध आतंकी फैजान को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि फैजान पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान का बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था। उसके पास से पिस्टल-कारतूस के अलावा जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के समर्थन करने वाला साहित्य भी मिला है। इस मामले में एटीएस की टीम दो दिन से रामपुर में डेरा डाले हुए थी।

टीम ने फैजान के घर पहुंचकर उसके परिवार के सदस्यों से बात की। इसके बाद टीम लखनऊ लौट गई। बुधवार को भी स्थानीय पुलिस ने उसके पिता से बाचतीत की लेकिन कोई पुख्ता जानकारी अथवा सुराग हाथ नहीं लग सका। उधर, फैजान पकड़े जाने के बाद रविवार से रिमांड पर है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।

परिवार पर आर्थिक तंगी 

इधर, उसके पिता आर्थिक तंगी के कारण लगभग चार दिन तक बेटे से मिलने के लिए अहमदाबाद नहीं जा सके। बुधवार की रात वह नगर पंचायत अध्यक्ष खालिद अली के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। बताते हैं कि बुधवार को फैजान की अपने पिता से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद ही शकील अहमद बृहस्पतिवार को अहमदाबाद पहुंच गए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed