{"_id":"697bc1c115ea048630025c8c","slug":"super-specialty-hospital-to-be-built-in-bareka-120-quarters-to-be-demolished-varanasi-news-c-20-vns1021-1272822-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: सात एकड़ में बरेका में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, तोड़े जाएंगे 120 कर्मचारियों के आवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: सात एकड़ में बरेका में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, तोड़े जाएंगे 120 कर्मचारियों के आवास
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी स्थित बरेका में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा।इसके निर्माण के लिए 120 कर्मचारियों के आवास तोड़े जाएंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड को दस्तावेज भेज दिए गए हैं।
बनारस रेल इंजन कारखाना का मुख्य द्वार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) कैंपस में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने की तैयारी है। सात एकड़ जमीन में बनाए जाने वाले इस हॉस्पिटल के लिए बरेका गेट से अंदर कर्मचारियों का आवास वाली जगह को चिह्नित किया गया है। इसके लिए कर्मचारियों के 120 क्वार्टरों को तोड़ा जाएगा। इन आवासों में टाइप 2 में 24 जबकि टाइप 1 के 96 आवास हैं।
बरेका के ईस्ट टाउनशिप में स्थित रेलवे की लगभग सात एकड़ भूमि का चिह्नांकन किया गया है। इस भूमि को रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को सौंपने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव को बरेका जीएम की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और उन्होंने भी आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव संदर्भित किया गया है।
इसे भी पढ़ें; Ballia News: मां और बेटी से दुष्कर्म में ट्यूशन टीचर को उम्रकैद, कोर्ट ने 32 हजार रुपये का ठोका जुर्माना
Trending Videos
बरेका के ईस्ट टाउनशिप में स्थित रेलवे की लगभग सात एकड़ भूमि का चिह्नांकन किया गया है। इस भूमि को रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को सौंपने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव को बरेका जीएम की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और उन्होंने भी आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव संदर्भित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Ballia News: मां और बेटी से दुष्कर्म में ट्यूशन टीचर को उम्रकैद, कोर्ट ने 32 हजार रुपये का ठोका जुर्माना
क्या बोले अधिकारी
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने वाली जगह पर जो भी 120 क्वार्टर जद में आ रहे हैं। इसकी सूचना संबंधित कर्मचारियों को दी जा रही है। सभी को नियमानुसार बरेका क्षेत्र में ही उपलब्ध खाली आवासों में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए रिक्त क्वार्टरों की सूची भी तैयार करवाई गई है। -राजेश कुमार, पीआरओ बरेका
रेलवे बोर्ड को भेजे गए दस्तावेज
बरेका के प्रमुख मुख्य अभियंता कार्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (लैंड एंड अमेनिटीज) को भेजे गए प्रस्ताव में भूमि का नक्शा, ड्राइंग और जीएम की ओर से दी गई स्वीकृति भी शामिल है। प्रस्ताव में बताया गया है कि भूमि हस्तांतरण की यह प्रक्रिया आरएलडीए के माध्यम से की जाएगी। पूर्वी टाउनशिप में आरएलडीए को भूमि सौंपने का प्रस्ताव 6 जनवरी को रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
रेलवे बोर्ड को भेजे गए दस्तावेज
बरेका के प्रमुख मुख्य अभियंता कार्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (लैंड एंड अमेनिटीज) को भेजे गए प्रस्ताव में भूमि का नक्शा, ड्राइंग और जीएम की ओर से दी गई स्वीकृति भी शामिल है। प्रस्ताव में बताया गया है कि भूमि हस्तांतरण की यह प्रक्रिया आरएलडीए के माध्यम से की जाएगी। पूर्वी टाउनशिप में आरएलडीए को भूमि सौंपने का प्रस्ताव 6 जनवरी को रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
